उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

भाजपा ज्‍वाइन करने वाली मुलायम की बहू अपर्णा यादव और डिंपल के बीच है छत्‍तीस का आंकड़ा, जानें वजह

Google Oneindia News

लखनऊ, 19 जनवरी। मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा बिष्‍ट यादव ने आज सपा परिवार से बगावत कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो चुकी हैं। मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव भले अभी तक समाजवादी पार्टी में थी लेकिन लंबे समय से उनके और अखिलेश यादव के परिवार के बीच के रिश्‍ते में कड़वाहट देखने को मिल रही थी। खासकर ये कड़वाहट मुलायम सिंह यादव की दोनों बहुओं डिंपल और अपर्णा यादव के बीच अधिक थी। जेठानी देवरानी के बीच हमेशा छत्‍तीस का आंकड़ा रहा।

अपर्णा यादव ने परिवार से चुनाव के समय कर दी है बगावत

अपर्णा यादव ने परिवार से चुनाव के समय कर दी है बगावत

बता दें अखिलेश यादव ने लखनऊ कैंट सीट जहां से अपर्णा चुनाव लड़ना चाहती थी लेकिन इस चुनाव में अखिलेश ने साफ कर दिया था कि यूपी विधानसभा चुनाव में सपा परिवार का कोई सदस्‍य चुनाव नहीं लड़ेगा जिसके बाद अपर्णा यादव ने अपनी सियासी हरसतें पूरी करने के लिए बुधवार को भाजपा ज्‍वाइन कर ली।

Recommended Video

Aparna Yadav Net Worth: जानिये कितनी संपत्ति की मालकिन हैं अपर्णा यादव | वनइंडिया हिंदी
देवरानी- जेठानी की अनबन बनी बगावत की वजह

देवरानी- जेठानी की अनबन बनी बगावत की वजह

लंबे समय से अपर्णा यादव के बगावती तेवर नजर आ रहे थे लेकिन सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने परिवार की छोटी बहू अपर्णा यादव को मनाने का भी प्रयास नहीं किया। इस‍के पीछे एक वजह ये भी रही कि अखिलेश यादव की पत्‍नी डिंपल यादव और अपर्णा यादव के बीच ना बनना भी है। दोनों एक दूसरे को फूंटी आंख नहीं भाती हैं।

डिंपल और अपर्णा के बीच दूरियों की है ये खास वजह

डिंपल और अपर्णा के बीच दूरियों की है ये खास वजह

अखिलेश यादव की पत्‍नी डिंपल यादव अपर्णा की जेठानी लगती है, लेकिन दोनों के बीच कुछ खास बनती नहीं। इसकी प्रमुख वजह है कि अपर्णा यादव मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्‍नी साधना गुप्‍ता के बेटे प्रतीक यादव की पत्‍नी हैं। जबकि डिंपल मुलायम के सगे बेटे अखिलेश यादव की पत्‍नी हैं। अखिलेश यादव और प्रतीक यादव में बीच ना के बराबर बात होती है। दोनों ना ही घर में साथ रहते हैं और ना ही सार्वजनिक स्‍थानों पर कभी साथ नहीं नजर आए। दोनों मुलायम का परिवार हैं लेकिन सदस्‍यों में दूरियां हमेशा से रही हैं।

डिंपल के बारे में अपर्णा बोल चुकी हैं ये बात

डिंपल के बारे में अपर्णा बोल चुकी हैं ये बात

वहीं अपर्णा यादव डिंपल भी कम अवसरों पर साथ नजर आईं लेकिन डिंपल और अपर्णा यादव दोनों एक दूसरे को प्रतिद्वंदी मानती हैं। अपर्णा यादव पर परिवार के मुखिया मुलायम सिंह यादव का हाथ हैं वहीं डिंपल यादव पति अखिलेश यादव की चहेती हैं। डिंपल ने देवरानी से अपने रिश्‍ते को लेकर हमेशा चुप्‍पी साधी रही वहीं अपर्णा यादव कुछ साक्षात्‍कार में खुलासा कर चुकी है कि डिंपल दीदी भले शांत दिखती हैं लेकिन उन्‍हें सबसे ज्‍यादा गुस्‍सा आता है।

2017 में मुलायम के दबाव देने पर अपर्णा को मिला था कैंट सीट से टिकट

2017 में मुलायम के दबाव देने पर अपर्णा को मिला था कैंट सीट से टिकट

बता दें 2017 विधानसभा चुनाव में जब अखिलेश यादव यादव ने लिस्ट जारी की तो उसमें अपर्णा यादव का टिकट काट दिया था लेकिन मुलायम सिंह यादव की तरफ से काफी दबाव पड़ने पर अपर्णा यादव को लखनऊ कैंट से टिकट दिया था। जिसके बाद अपर्णा यादव के प्रचार करने के लिए मुलायम, अखिलेश यादव के अलावा डिंपल भी नजर आई थी। लेकिन इसके वावजूद अपर्ण यादव चुनाव लखनऊ कैंट सीट से चुनाव हार गई थीं। दरअसल, मुलायम की दूसरी पत्‍नी साधना गुप्‍ता अपने बेटे प्रतीक यादव के लिए टिकट चाहती थीं लेकिन उसने राजनीति में आने से इंकार कर दिया तो उनकी जगह अपर्णा यादव को मुलायम की बदौलत ये टिकट मिला था।

सपा परिवार की ये बेटी भी पहले ज्‍वाइन कर चुकी है भाजपा

सपा परिवार की ये बेटी भी पहले ज्‍वाइन कर चुकी है भाजपा

हालांकि अपर्णा यादव सपा परिवार से बगावत करने वाली पहली महिला नहीं हैं । इससे पहले मुलायम परिवार की बेटी संध्या यादव जो मुलायम सिंह यादव के भाई अभयराम यादव की बेटी और धर्मेंद्र यादव की सगी बहन हैं उन्‍होंने सपा से राजनीति शुरू की थी लेकिन बाद में पंचायत चुनाव के दौरान भाजपा में शमिल हो गई थीं। संध्या यादव और उनके पति अनुजेश प्रताप यादव दोनों ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे।

<strong>यूपी में अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ेगी JDU,जानिए बीजेपी के सामने कितनी सीटों का कर रही थी दावा </strong>यूपी में अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ेगी JDU,जानिए बीजेपी के सामने कितनी सीटों का कर रही थी दावा

Comments
English summary
Mulayam's daughter-in-law Aparna Yadav, who joined BJP, does not have talks with Jethani Dimple, know the reason
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X