उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

UP में योग: काशी-मथुरा-अयोध्या समेत 75000 स्थानों पर होंगे कार्यक्रम, जानिए CM योगी कहां रहेंगे मौजूद

Google Oneindia News

लखनऊ, 20 जून: उत्तर प्रदेश में योग दिवस को लेकर पूरी तैयारियां की गई हैं। यूपी सरकार इस बार खासतौर पर सांस्कृतिक लिहाज से से जुड़े धार्मिक शहरों को भी अपने एजेंडे में शामिल किया है। इस मौके पर यूपी के 40 जिलों में मंत्री और 32 नोडल अधिकारी योग दिवस की कमान संभालेंगे। इस खास मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ योग करते नजर आएंगे। इस दौरान सरकार ने काशी-मथुरा और अयोध्या के लिए भी खासतौर पर तैयारी की है।

योगी

यूपी में 75 हजार स्थानों पर होंगे कार्यक्रम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, 40 जिलों के मंत्री और 32 के नोडल अधिकारी मंगलवार को पूरे उत्तर प्रदेश में 75,000 स्थानों पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। साढ़े तीन करोड़ लोगों का लक्ष्य रखने वाले योगी लखनऊ के राजभवन में अभ्यास सत्र में हिस्सा लेंगे। योग दिवस के अवसर पर देश भर में ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व के 75 स्थानों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, क्योंकि भारत स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष को अमृत महोत्सव के रूप में मनाता है। इनमें से छह स्पॉट उत्तर प्रदेश में हैं।

यह भी पढ़ें-2022 के बहाने 2024 पर निगाहें! वाराणसी से लड़कर मोदी बने थे पीएम, अब अयोध्या से है योगी की वही तैयारी?यह भी पढ़ें-2022 के बहाने 2024 पर निगाहें! वाराणसी से लड़कर मोदी बने थे पीएम, अब अयोध्या से है योगी की वही तैयारी?

यूपी के धार्मिक स्थलों पर भी होंगा योगाभ्यास

राज्य सरकार ने काशी, मथुरा, गोरखपुर, नैमिष धाम, चित्रकूट और बिठूर आदि स्थानों पर सामूहिक योग अभ्यास के लिए विशेष तैयारी की है। समारोह में भाग लेने वाले मंत्रियों में अनिल राजभर (अंबेडकर नगर), दिनेश प्रताप सिंह (बाराबंकी), विजय लक्ष्मी गौतम (सुल्तानपुर), ब्रजेश पाठक (प्रयागराज), योगेंद्र उपाध्याय (मेरठ), दिनेश खटीक (बुलंदशहर), जितिन शामिल हैं। प्रसाद (गाजियाबाद) धर्मवीर प्रजापति (हापुड़), अजीत सिंह (हरदोई), संजीव गौर (देवरिया), आशीष पटेल (बस्ती), नितिन अग्रवाल (सिद्धार्थनगर), लक्ष्मी नारायण चौधरी (बरेली), जसवंत सैनी (बदाऊं), नरेंद्र कश्यप ( पीलीभीत), जयवीर सिंह (वाराणसी), संजय निषाद (चंदौली), सुरेश राही (गाजीपुर) और एके शर्मा (जौनपुर)।

कई अन्य मंत्रियों को सौंपी गई है जिम्मेदारी

इसके अलावा इन कार्यक्रमों में भाग ले सकते हैं, वे हैं गुलाब देवी (कानपुर देहात), संजय गंगवार (इटावा), सतीश चंद्र शर्मा (फरुखाबाद), मयंकेश्वर शरण सिंह (कन्नौज), प्रतिभा शुक्ला (औरैया), नंद गोपाल गुप्ता नंदी (झांसी), रामकेश प्रसाद (जालौन), मनोहर लाल 'मन्नू कोरी' (ललितपुर), अरुण कुमार सक्सेना (मैनपुरी), राकेश राठौर गुरु (मथुरा), केपी मलिक (बहरीच), धर्मपाल सिंह (मुरादाबाद), अनूप प्रधान वाल्मीकि (संभल), संदीप सिंह (अमरोहा), रवींद्र जायसवाल (भदोही), भूपेंद्र सिंह चौधरी (अलीगढ़), सोमेंद्र तोमर (हाथरस), दयाशंकर सिंह (सहारनपुर), बेबी रानी मौर्य (सहारनपुर), रजनी तिवारी (शामली) और बृजेश सिंह (चित्रकूट)। इसके अलावा, राज्य भर में होने वाले सत्रों में बड़ी संख्या में नोडल अधिकारी भी भाग लेंगे।

Comments
English summary
Mass yoga will also be practiced at major religious places of UP
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X