उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कुंभ मेले में शाकाहारी, सिगरेट-शराब ना पीने वाले मृदभाषी पुलिसकर्मी होंगे तैनात

Google Oneindia News

इलाहाबाद। अक्सर आपने पेपर के विज्ञापन में देखा होगा जरूरत है ऐसे युवक की जरूरत है जोकि युवा हो, उर्जावान हो, शाकाहारी हो, सिगरेट ना पीता हो, शराब ना पीता हो, मृदभाषी हो। लेकिन इन तमाम गुणवत्ता वाले युवको की तलाश अगले साल इलाहाबाद में होने वाले कुंभ मेला के लिए हो रही है। मेला प्रशासन ने ऐसे पुलिसकर्मियों की तलाश कर रहा है जिनके पास ये सारी गुणवत्ताएं हो ताकि उन्हें मेले के दौरान तैनात किया जा सके। इसके अलावा पुलिसकर्मियो के पास अच्छे चरित्र का प्रमाण पत्र भी होना चाहिए, जिसे उसके वरिष्ठ अधिकारी द्वारा दिया जाना चाहिए।

इलाहाबाद का रहने वाला ना हो

इलाहाबाद का रहने वाला ना हो

वहीं मेला प्रशासन ने फैसला लिया है कि इलाहाबाद कुंभ मेला में किसी भी ऐसे पुलिसकर्मी को तैनात नहीं किया जाएगा जोकि इलाहाबाद का रहने वाला हो। तमाम पुलिसकर्मियों की तैनाती अगले माह अक्टूबर से होने लगेगी। जानकारी के अनुसार तकरीबन 10000 पुलिसकर्मियों को मेले में तैनात किया जाएगा, जिसमे पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान भी शामिल होंगे।

उम्र सीमा भी तय

उम्र सीमा भी तय

जवानों की उम्र सीमा भी तय की गई है। कॉस्टेबल के लिए जो उम्र तय की गई है वह 35 वर्ष से नीचे होनी चाहिए, हेड कॉस्टेबल की उम्र 40 वर्ष से नीचे होनी चाहिए, जबकि सब इंसपेक्टर की उम्र 45 वर्ष से कम होनी चाहिए। कुंभ मेला के डीआईजी और एसएसपी केपी सिंह नेन बतायि कि हमने इस बाबत बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत के एसएसपी को पत्र लिखा है। केपी सिंह ने बताया कि हमने इन तमाम एसएसपी को पत्र लिखकर कहा है कि वह जो भी पुलिसकर्मी कुंभ मेला में तैनात होने के इच्छुक हैं उनके लिए कुछ योग्यता रखी गई है।

इसे भी पढ़ें- यूपी: समलैंगिक युवकों को किसी प्रकार की सुरक्षा नहीं मुहैया कराएगी कोर्ट, कहा यह सामाजिक समस्या हैइसे भी पढ़ें- यूपी: समलैंगिक युवकों को किसी प्रकार की सुरक्षा नहीं मुहैया कराएगी कोर्ट, कहा यह सामाजिक समस्या है

अलग-अलग चरण में होगी तैनाती

अलग-अलग चरण में होगी तैनाती

इन तमाम पुलिसकर्मियों को शाकाहारी, सिगरेट ना पीने वाला होना चाहिए और साथ ही मृदभाषी भी होना चाहिए। 10 अक्टूबर से पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। यह तैनाती चार चरणों में की जाएगी। शुरुआत में 10 फीसदी पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा, जबकि 40 फीसदी पुलिसकर्मियों को दूसरे चरण में नवंबर माह में तैनात किया जाएगा। तीसरे चरण और चौथे चरण में 25 फीसदी पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती दिसंबर माह में की जाएगी। डीआईजी ने बताया कि उन्होंने एसएसपी को पत्र लिखा है जिसमे कहा गया है कि वह अलग-अलग चरण में होने वाली तैनाती के लिए इन पुलिसकर्मियों का साक्षात्कार लें।

इसे भी पढ़ें- लोगों को बचाने के लिए अपनी शादी बीच में छोड़कर पहुंचा ये फायरफाइटर, पत्नी की भी हो रही तारीफ

Comments
English summary
Kumbh Mela administration looking for vegetarian, non smoker, soft spoken cops.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X