उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अखिलेश से राजभर के तलाक के बाद आजम के जरिए सपा में होगी केशव देव की Entry?

Google Oneindia News

लखनऊ, 27 जुलाई: उत्तर प्रदेश में बदलते सियासी घटनाक्रम के बीच समाजवादी पार्टी (सपा) ने अपने दो सहयोगियों ओपी राजभर की एसबीएसपी और शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के लिए अपना दरवाजा बंद कर लिया है। इस बीच कुछ दिनों पहले अखिलेश से नाराज होकर गठबंधन तोड़ने वाले केशव देव मौर्य के नेतृत्व वाली गठबंधन सहयोगी महान दल अब एसपी के पाले में वापस लौटने को बेताब लग रही है। इसके संकेत उस समय मिले थे जब केशव देव मौर्य ने आजम से मुलाकात की थी। ये घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ जब सपा और एसबीएसपी के बीच गठबंधन टूट गया था।

अखिलेश यादव

दरअसल साल 2008 में गठित, महान दल इस साल की शुरुआत में हुए यूपी विधानसभा चुनावों में सपा के नेतृत्व वाले गठबंधन का हिस्सा था। लेकिन पिछले महीने, मौर्य ने अखिलेश यादव के नेतृत्व वाले सपा के साथ विधान परिषद में नहीं भेजने के बाद गठबंधन से अलग होने की घोषणा की थी।

मौर्य ने शुक्रवार को रामपुर में सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान से मुलाकात की थी और "भविष्य और अतीत" पर चर्चा करने के बाद इस विवाद को खत्म करने का संकेत दिए थे। दोनों नेताओं के बीच लंबी मुलाकात हुई जिसके बाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव राज्य में पिछड़े, दलितों और अल्पसंख्यकों के लिए लड़ने वाले एकमात्र नेता हैं।

राजभर

राजनीतिक विश्लेषकों की माने तो महान दल की उपस्थिति पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में अधिकांश पिछड़ी जातियों जैसे शाक्य, सैनी, मौर्य और कुशवाहा समुदाय में है। यह पूछे जाने पर कि क्या वह एसपी के साथ नए सिरे से शुरुआत करने के लिए तैयार हैं। मौर्य ने जवाब दिया कि, "हां, मुझे इससे कोई समस्या नहीं है। दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यकों के लिए सपा के अलावा कोई और पार्टी नहीं लड़ रही है। और मेरी राजनीति भी उन्हीं सिद्धांतों के इर्द-गिर्द घूमती है।"

दरअसल स्वामी प्रसाद मौर्य, जो योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री थे, चुनाव से पहले ही सपा में चले गए थे। महान दल को विधानसभा चुनाव में सपा ने दो टिकट दिए थे। केशव देव मौर्य के बेटे चंद्र प्रकाश ने बदायूं जिले के बिलसी से और पत्नी सुमन शाक्य ने फर्रुखाबाद से चुनाव लड़ा था। हालांकि, दोनों सीटों पर महान दल हार गया। विधानसभा चुनावों में सपा के सत्तारूढ़ भाजपा को हराने में विफल रहने के बाद, छह दलों का गठबंधन बिखरने लगा है।

यह भी पढ़ें-NAAC A++ रेटिंग पाने वाला UP का पहला विश्वविद्यालय बना LU,राज्यपाल व CM ने दी शुभकामनाएंयह भी पढ़ें-NAAC A++ रेटिंग पाने वाला UP का पहला विश्वविद्यालय बना LU,राज्यपाल व CM ने दी शुभकामनाएं

English summary
Keshav Dev's entry in SP through Azam after Rajbhar's divorce from Akhilesh?
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X