उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Karva Chauth 2017: सहारनपुर में करवा चौथ पर महिलाएं हैं क्रेजी, होड़ लग रही है इस शॉप पर

महिलाओं के प्रिय पर्व करवा चौथ की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस पर्व को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है, खासकर उन महिलाओं में जिनकी हाल ही में शादी हुई है।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

सहारनपुर। महिलाओं के प्रिय पर्व करवा चौथ की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस पर्व को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है, खासकर उन महिलाओं में जिनकी हाल ही में शादी हुई है। महिलाओं ने अपनी ओर से इस पर्व को मनाने की तैयारी शुरू कर दी है। महिलाएं बाजार जाकर जमकर खरीददारी कर रही हैं। कामकाजी महिलाओं ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। वहीं महिलाओं का क्रेज देखने को मिल रहा है मेंहदी का, जो सहारनपुर में इन दिनों महिलाओं के लिए खास आकर्षण का केंद्र है। देखिए किस तरह से महिलाएं लंबी-लंबी लाइनों में लग कर अपनी बारी का इंतजार करती हैं और अपने फिर अपनी मनपसंद मेंहदी लगवाती हैं।

सजना है मुझे, सजना के लिए...

सजना है मुझे, सजना के लिए...

महिलाओं द्वारा पहले से ही हाथों में महंदी रचाने का की तैयारी की जा रही है। बाजार जाकर वो प्रोफेसनल तरीके से अपने हाथों में मेंहदी लगवा रही हैं। इस बार मेंहदी रचवाने में खास बात ये नजर आ रही है कि महिलाएं मेंहदी रचवाने के साथ ही अपने पति के नाम का टैटू भी बनवा रही हैं। टैटू बनवाने का क्रेज महिलाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। पति के नाम का टैटू बनवाने के लिए ब्यूटी पार्लर में होड़ मचा हुआ है। इसके साथ ही मारवाड़ी मेंहदी, अरेबिक मेंहदी और फिगर मेंहदी भी खासी पसंद की जा रही है।

यहां लग रही है महिलाओं की होड़

यहां लग रही है महिलाओं की होड़

करवा चौथ पर ब्यूटी पार्लर महिलाओं को विशेष पैकेज भी दे रहे हैं। मेकअप के साथ मेंहदी निशुल्क लगाई जा रही है तो कुछ ब्यूटी पार्लर आखों का मेकअप निशुल्क कर रहे है। ब्यूटी पार्लर संचालिका रजनी वालिया ने बताया कि करवा चौथ पर मेकअप कराने को लेकर उनके पास अभी से ढेर सारे ऑर्डर हैं। यहां तक की महिलाएं पहले से इनकी मेंहदी के लिए ऑर्डर दे रही हैं। करवा चौथ को देखते हुए महिलाओं में अपनी मेंहदी तैयारी को लेकर पहले से चिंता थी। खास बात ये है कि महिलाएं रजनी को अपनी मेंहदी स्टाइलिश मान रही हैं।

मेंहदी पिया के नाम की...

मेंहदी पिया के नाम की...

मेंहदी में रजनी का ट्रेंड से ताल्लुक है तो महिलाओं को पूरी उम्मीद है कि रजनी उन्हें नए डिजाइन और नए ट्रेंड से अपडेट करेंगी। यही वजह है कि महिलाएं रजनी की तरफ होड़ लगाकर पहुंच रही हैं। करवा चौथ पर जिस तरह से रजनी की डिमांड बढ़ी है वो भी प्लान कर रही हैं कि अपने मेंहदी वर्क को वो और बढ़ा पाएं।

<strong>Read more: बसपा नेता राजेश यादव की हत्या का 'जग्गा' ने बताया सच, पहली गोली से आखिरी तक...</strong>Read more: बसपा नेता राजेश यादव की हत्या का 'जग्गा' ने बताया सच, पहली गोली से आखिरी तक...

Comments
English summary
Karva Chauth 2017 - Preparations of women's favorite festival Karva Chauth have started. There is a lot of enthusiasm in the women about this festival, especially among those women who have recently got married. Women have started preparing to celebrate this festival on their behalf.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X