उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Kannauj की कृति का जिक्र कर प्रियंका ने पीएम मोदी को घेरा, बोलीं- ऐसा ना हो सांस लेने पर भी लगा दिया जाए टैक्स

Kannauj की कृति का जिक्र कर Priyanka Gandhi ने पीएम मोदी को घेरा, बोलीं- ऐसा ना हो सांस लेने पर भी लगा दिया जाए टैक्स

Google Oneindia News

लखनऊ, 02 अगस्त: बढ़ती महंगाई को लेकर प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश की विपक्षी राजनीतिक पार्टियों भी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साध रहीं हैं। तो वहीं, अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने क्क्षा एक में पढ़ने वाली छह साल की मासूम बच्ची कृति द्वारा पीएम मोदी को लिखे गए पत्र का जिक्र करते हुए घेरने की कोशिश की हैं। प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर लिखा कि, 'हमारे प्रधानमंत्री जी तो राहत देने की बजाय सोच रहे होंगे कि क्यों न सांस लेने पर भी टैक्स लगा दिया जाए!'

सांस लेने पर भी लगा सकते है ट्रैक्स

सांस लेने पर भी लगा सकते है ट्रैक्स

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार 02 अगस्त को अपने ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट पर कृति का लेटर पोस्ट किया है। लेटर पोस्ट करते हुए प्रियंका गांधी ने लिखा, 'यह मार्मिक चिट्टी पढ़कर आप समझ सकते हैं कि छोटे-छोटे बच्चे तक महंगाई से परेशान हैं। वे पेंसिल, रबड़ जैसी चीजें नहीं खरीद पा रहे हैं क्योंकि सरकार ने इन चीजों पर भी जीएसटी लगा दी। बच्चे हों या बूढ़े, महिलाएं हों या पुरुष, गरीब हो या मध्यवर्ग- पूरा देश परेशान है, लेकिन भाजपा सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा। हमारे प्रधानमंत्री जी तो राहत देने की बजाय सोच रहे होंगे कि क्यों न सांस लेने पर भी टैक्स लगा दिया जाए!'

बढ़ती मंहगाई को लेकर कृति ने लिखा था पत्र

बढ़ती मंहगाई को लेकर कृति ने लिखा था पत्र

उत्तर प्रदेश की कन्नौज जिले के छिबरामऊ कस्बे की रहने वाली छह साल की कृति ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। पत्र में बच्ची ने बढ़ती महंगाई और पेंसिल-रबर खरीदने में हो रही 'कठिनाई' की शिकायत की है। जिसके बाद छह साल की इस बच्ची का लिखा ये पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बता दें कि कृति के पिता विशाल दुबे पेशे अधिवक्ता (वकील) हैं। तो वहीं, कृति को जो पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है वो महंगाई से परेशान होकर उससे होने वाली कठिनाइयों के बारे में लिखा गया।

क्या लिखा है कृति ने वायरल लेटर में

क्या लिखा है कृति ने वायरल लेटर में

कृति दुबे अपने पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए लिखा है, 'मेरा नाम कृति दुबे है। मैं कक्षा एक में पढ़ती हूं। मोदी जी, आपने बहुत अधिक महंगाई बढ़ा दी है। मेरी पेंसिल और रबर (इरेजर) भी महंगी हो गई है और मैगी की कीमत भी बढ़ गई है। अब मेरी मां मुझे पेंसिल मांगने पर मारती है।' कृति दुबे ने पत्र में आगे लिखा, 'मैं क्या करूं? दूसरे बच्चे मेरी पेंसिल चुरा लेते हैं।' सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस पत्र की पुष्टि कृति दुबे के पिता विशाल दुबे ने की है।

पिता ने कहा- ये मेरी बेटी की मन की बात है...

पिता ने कहा- ये मेरी बेटी की मन की बात है...

पत्र पर टिप्पणी करते हुए कृति के पिता विशाल दुबे ने कहा, "यह मेरी बेटी की 'मन की बात' है। वह हाल ही में नाराज हो गई जब उसकी मां ने उसे डांटा जब उसने स्कूल में अपनी पेंसिल खो दी।" ट्विटर पर इस पत्र को कई लोगों ने शेयर किया है। वहीं, कृति की मां आरती ने बताया कि बेटी ने महंगाई को लेकर पीएम को पत्र लिखा है। महंगाई को लेकर हम लोग घर पर बात करते हैं तो बेटी सुनती है। बातों को सुनकर ही उसके मन में पत्र लिखने की बात आईं।

ये भी पढ़ें:- बीजेपी उम्मीदवार धर्मेंद्र सिंह सैंथवार की निर्विरोध जीत तय, जानिए कौन हैं वोये भी पढ़ें:- बीजेपी उम्मीदवार धर्मेंद्र सिंह सैंथवार की निर्विरोध जीत तय, जानिए कौन हैं वो

Comments
English summary
Kannauj Kriti Congress Priyanka Gandhi Rising Inflation PM Narendra Modi BJP
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X