उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

नौकरी करने वाली पत्नी के चाल-चलन पर हुआ निठल्ले पति को शक तो मार डाला

नगमा के भाई वसीम का आरोप है कि बहनोई शाहनवाज कोई काम धंधा नहीं करता था। जिससे उस पर लोगों का भारी कर्ज भी हो गया था। नगमा ही लोगों के घरों में काम करके किसी तरह घर का खर्च चला रही थी।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

सहारनपुर। थाना कुतुबशेर क्षेत्र के गांव मानक मऊ में पत्नी के चाल चलन पर शक करने वाले पति ने उसकी गला घोंटकर निर्मम हत्या कर दी और फिर अपने दोनों बच्चों को लेकर पुलिस चौकी पर पहुंच गया। मामला पता चलते ही पुलिस में भी खलबली मच गई। तत्काल इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे और शव कब्जे में लिया गया। आरोपी के खिलाफ उसके साले ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना मंडी क्षेत्र के मंडी समिति रोड स्थित गोटे शाह के निवासी शाहनवाज की शादी करीब 13 साल पहले मानक मऊ निवासी अमीर हसन की पुत्री नगमा से हुई थी। पिछले कुछ समय से शाहनवाज भी पत्नी और दो बेटों के साथ मानक मऊ में ही सितारा मस्जिद के पास जफ्फार के मकान में किराए पर रहने लगा था। बताया जाता है कि बीती रात शाहनवाज ने पत्नी नगमा की घर में गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर अपने 7 साल के बेटे अली और 4 वर्षीय दूसरे पुत्र को लेकर मानक मऊ पुलिस चौकी पहुंच गया और पत्नी की हत्या करने की जानकारी पुलिस को दी तो पुलिस में भी खलबली मच गई।

निठल्ला पति बनता था तांत्रिक

निठल्ला पति बनता था तांत्रिक

तत्काल इंस्पेक्टर योगेश शर्मा मौके पर पहुंचे और पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। नगमा के परिजन भी रात में ही थाने पर पहुंच गए। नगमा के भाई वसीम का आरोप है की बहनोई शाहनवाज उसकी बहन नगमा के चाल चलन पर शक करता था और मारपीट करता रहता था। रात भी मारपीट करते हुए वो नगमा का गला घोटने लगा तो भांजे अली ने दौड़कर उनके पास पहुंच इसकी जानकारी दी। जब तक वो बहन के घर पहुंचने तक शाहनवाज नगमा की हत्या कर चुका था और फिर उन्हें भी धमकी देते हुए फरार हो गया। वसीम ने ही हत्यारोपी शाहनवाज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। इंस्पेक्टर योगेश शर्मा ने बताया कि शाहनवाज को पत्नी के चाल-चलन पर शक था, इसलिए उसने पत्नी की हत्या कर दी। हत्या आरोपी के खिलाफ उसके साले ने रिपोर्ट दर्ज कराई है, आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

नगमा ही चला रही थी घर का खर्च

नगमा ही चला रही थी घर का खर्च

नगमा के भाई वसीम का आरोप है कि बहनोई शाहनवाज कोई काम धंधा नहीं करता था। जिससे उस पर लोगों का भारी कर्ज भी हो गया था। नगमा ही लोगों के घरों में काम करके किसी तरह घर का खर्च चला रही थी और वही पति का कर्ज भी उतारती थी। जिसे लेकर शाहनवाज उससे मारपीट करता था। थाना कुतुबशेर में पुलिस हिरासत में पत्नी के हत्यारोपी शाहनवाज ने बताया की उसकी पत्नी अपने परिजनों के प्रभाव में थी और उसने गलत राह पकड़ ली थी।

तांत्रिक क्रियाएं नहीं आईं काम

तांत्रिक क्रियाएं नहीं आईं काम

करीब 2 साल से ये सिलसिला चला आ रहा था और जब वो पूरी तरह टूट गया तो उसने ये घातक कदम उठा लिया। मृतका नगमा के परिजनों के मुताबिक शाहनवाज कोई काम धंधा तो नहीं करता था, बस तांत्रिक क्रियाएं करता रहता था। इससे घर का खर्च भी नहीं चल पा रहा था और नगमा को भी काम करने से रोकता था।

<strong>Read more: शादी के तीन दिन बाद हो गई थी पति की मौत, HC ने कहा बिना विधवा प्रमाण पत्र दिए मिले नौकरी</strong>Read more: शादी के तीन दिन बाद हो गई थी पति की मौत, HC ने कहा बिना विधवा प्रमाण पत्र दिए मिले नौकरी

Comments
English summary
Husband killed wife for doing job in Saharanpur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X