उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

lewana hotel fire: दिसम्बर में होनी थी शादी, दिल्ली में शापिंग का सपना भी रह गया अधूरा, घर आई ये मनहूस खबर

Google Oneindia News

लखनऊ, 06 सितंबर: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके में सोवार को लेवाना होटल में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई थी। इस अग्निकाड में गुरनूर सिंह आनंद और उनकी मंगेतर साहिबा कौर की भी जलने की वजह से मौत हो गई। परिवार वाले इस हादसे को याद कर सिसक उठते हैं। परिवार के सदस्यों की माने तो गुरनूर सिंह और साहिबा कौर की दिसंबर में ही शादी होनी थी। दोनों की इंगेजमेंट हो गई थी। वो लेवाना होटल में एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में शामिल होने गए थे वहां से उनकी मौत की मनहूस खबर खबर उनके घरवालों को मिली।

बर्थडे पार्टी बनी युवा कपल के लिए कॉल

बर्थडे पार्टी बनी युवा कपल के लिए कॉल

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के नाका हिंडोला इलाके के रहने वाले 28 वर्षीय गुरनूर सिंह आनंद और गणेशगंज की 26 वर्षीय उनकी मंगेतर साहिबा कौर लेवाना सूट होटल में एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में शामिल होने गए थे और जश्न के बाद वहीं रुके थे। परिजनों ने बताया कि दिसंबर में शादी के बंधन में बंधने वाले दोनों अपनी शादी की खरीदारी के लिए दिल्ली जाने की भी योजना बना रहे थे, लेकिन भाग्य में कुछ और था।

जनवरी में हुई थी दोनों की सगाई

जनवरी में हुई थी दोनों की सगाई

दोनों की जनवरी में सगाई हुई थी। गुरनूर और साहिबा उन चार लोगों में शामिल थे, जिनकी सोमवार सुबह लखनऊ के चार मंजिला होटल में भीषण आग में मौत हो गई थी। गुरनूर एक इवेंट प्लानर थे और लखनऊ में एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी चलाते थे, जबकि साहिबा एक सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर और लखनऊ में एक मेकअप आर्टिस्ट थीं। उनका लगभग 5k फॉलोअर्स वाला एक इंस्टाग्राम पेज था।

महिला का परिवार पुराना कपड़ा व्यवसायी था

महिला का परिवार पुराना कपड़ा व्यवसायी था

परिवार के एक सदस्य ने कहा कि महिला के परिवार का अमीनाबाद के प्रताप बाजार में पुराना कपड़ा व्यवसाय भी था। साहिब और गुरनूर दोनों के पिता की मृत्यु हो गई थी। गुरनूर के पिता का कुछ साल पहले देहांत हो गया था और उनकी मां शिक्षिका हैं। साहिबा के परिवार में उनकी मां गुरविंदर कौर और एक छोटी बहन हैं। हालांकि जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय के मुताबिक, "अन्य दो मृतक कल्याणपुर निवासी 22 वर्षीय मोहम्मद अमन गाजी और एक स्थानीय संपत्ति डीलर के बेटे और इंदिरा नगर की 18 वर्षीय श्राविका सिंह हैं।"

लेवाना होटल में सोमवार तड़के लगी थी आग

लेवाना होटल में सोमवार तड़के लगी थी आग

गौरतलब है कि मदन मोहन मालवीय मार्ग स्थित चार मंजिला होटल में सोमवार तड़के भीषण आग लगने से एक दंपत्ति समेत चार लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस ने कहा कि कम से कम 24 अन्य लोगों को होटल से बचाया गया और उनमें से आठ का यहां के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतकों में दंपति की पहचान नाका हिंडोला (लखनऊ) के 28 वर्षीय गुरनूर सिंह आनंद और गणेशगंज (लखनऊ) की 26 वर्षीय साहिबा कौर के रूप में हुई। अधिकारियों ने कहा कि दो अन्य मृतकों में सेक्टर 17, इंदिरा नगर की 18 वर्षीय श्राविका सिंह और गुडंबा (लखनऊ) के 18 वर्षीय मोहम्मद अमन गाजी शामिल हैं।

सीएम की सख्ती के बाद होटल प्रबंधक और मालिक गिरफ्तार

सीएम की सख्ती के बाद होटल प्रबंधक और मालिक गिरफ्तार

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अस्पताल में घायलों से मुलाकात की थी और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। उन्होंने इस घटना की संभागीय आयुक्त रोशन जैकब और पुलिस आयुक्त एसबी शिराडकर द्वारा संयुक्त जांच के भी आदेश दिए। आग की घटना के कुछ घंटे बाद, लेवाना सूट के मालिक - राहुल और रोहित अग्रवाल, होटल प्रबंधक सागर श्रीवास्तव के साथ - उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 304 (लापरवाही से मौत के लिए) और 308 (के लिए) के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था।

यह भी पढ़ें-यूपी कैबिनेट: फसल के नुकसान को कम करने के लिए योगी सरकार ने 192 करोड़ मंजूरयह भी पढ़ें-यूपी कैबिनेट: फसल के नुकसान को कम करने के लिए योगी सरकार ने 192 करोड़ मंजूर

Comments
English summary
Gurnoor and Sahiba died in Lucknow's Levana Hotel fire
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X