उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

इलाहाबाद में 14 जून से शुरू हो रहा हवाई सफर, लखनऊ- पटना - इंदौर और नागपुर के लिए मिलेगी फ्लाइट

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

इलाहाबाद। संगम नगरी से हवाई सफर की आखिरकार इंतजार की घड़ियां खत्म हुई और शहर को आसमानी डगर का तोहफा मिलने जा रहा है। अगले महीने 14 जून से हवाई यात्रा का सफर इलाहाबाद से शुरू होगा और 14 जून को यहां से पहली उड़ान लखनऊ - पटना के लिए जाएगी जबकि 16 जून को इंदौर- नागपुर के लिए भी इलाहाबाद से फ्लाइट मिलनी शुरु हो जाएगी। यूपी की योगी सरकार ने इलाहाबाद से हवाई मार्ग का रास्ता प्रशस्त कर दिया है और वर्षों से हवाई सेवा के लिये तरस रहे इलाहाबाद में बदलाव की मुहिम नजर आने लगेगी ।

Flight service from Allahabad will start from 14 June

कुंभ के पहले बदलेगी व्यवस्था
बता दें कि इलाहाबाद में 2019 में कुंभ लगना है। कुंभ लगने से पहले इलाहाबाद पहुंचने के लिये यातायात की सभी तरह कनेक्टिविटी से जोड़ा जाना है। उसी क्रम में इलाहाबाद को देश के तमाम शहरों से हवाई मार्ग द्वारा जोड़ा जा रहा है जिसका आगाज 14 जून हो रहा है। इलाहाबाद के बमरौली एयरपोर्ट से 14 जून से आसमानी सफर शुरू होगा और इसका दायरा अगले 6-7 महीने में व्यापक तौर पर बढ़ा दिया जायेगा। जानकारी देते हुए प्रदेश सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने बताया कि अभी इलाहाबाद से पटना, लखनऊ, इंदौर, नागपुर के लिए जेट एयरवेज विमान सेवा शुरू कर रहा है। आगे यह प्रक्रिया और बढ़ाई जाएगी।

यह होगी सुविधा
इलाहाबाद से शुरू हो रही इन फ्लाइट्स में 72 सीट वाले विमान की सुविधा होगी। 14 जून से लखनऊ और पटना के लिए विमान सेवा शुरू की जाएगी जबकि 16 जून से नागपुर और इंदौर के लिए भी हवाई सेवा मिलेगी। यह दोनों सेवाएं जेट एयरवेज की होंगी और 72 सीट वाले विमान से यात्रियों को सुविधा दी जाएगी। इसमें इलाहाबाद से लखनऊ का अधिकतम किराया ₹2500 होगा और लखनऊ पहुंचने के लिए अभी तक लगने वाला 4 घंटे का समय अब हवाई रास्ते से मात्र आधे घंटे में तय हो सकेगा।

क्या होगा रूट
जेट एयरवेज की इलाहाबाद से होकर चलने वाली फ्लाइट का रूट तय कर दिया गया है। इसमें जेट एयरवेज की फ्लाइट लखनऊ से चलकर इलाहाबाद आएगी और यहां से पटना जाएगी। वापसी में पटना से इलाहाबाद होते हुए यही फ्लाइट लखनऊ जाएगी। यह व्यवस्था 14 जून से शुरू हो जायेगी। इसी तरह 16 जून से नागपुर से चलकर फ्लाइट इलाहाबाद आएगी और यहां से वही फ्लाइट इंदौर जाएगी। वापसी में इंदौर से चलकर इलाहाबाद होते हुए यह फ्लाइट नागपुर तक जाएगी ।

अगली कड़ी में 13 और बड़े शहर
मौजूदा समय में इलाहाबाद से केवल दिल्ली के लिए एकमात्र फ्लाइट जाती है, लेकिन अब इस कड़ी में लखनऊ, पटना, नागपुर और इंदौर के लिए भी फ्लाइट मिलेगी। आने वाले कुछ समय में यानी कुंभ लगने से पहले 13 और बड़े शहरों के लिए इलाहाबाद से फ्लाइट मिलेगी। जिसमें इलाहाबाद से बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, मुंबई, गोरखपुर, देहरादून, कोलकाता, रायपुर और पुणे शहर शामिल होगा।

Comments
English summary
Flight service from Allahabad will start from 14 June.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X