उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

घर में छुपा था प्रेमी आचानक फौज से लौट आया पति, फिर रातभर चला खूनी खेल

Google Oneindia News

फर्रूखाबाद। फर्रूखाबाद पुलिस ने सीआरपीएफ जवान की हत्या का खुलासा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक जवान की पत्नी को उसके प्रेमी ने मिलकर हत्या की साजिश रची थी और जवान की रिवॉल्वर से ही उसको मौत के घाट उतार दिया। सीआरपीएफ के जवान दिनेश कुमार को रिवाल्वर से गोली मारी गई थी और बाद में बिजली के तार से गला घोट कर हत्या कर दी थी। इस मामले में मृतक के परिवार ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस को बताई गई कहानी इस प्रकार है

पुलिस को बताई गई कहानी इस प्रकार है

रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 75 बटालियन श्रीनगर में तैनात 34 वर्षीय दिनेश कुमार 6 जून को 15 दिन की छुट्टी लेकर घर भगुआ नगला 7 जून की रात करीब 1 बजे पहुंचा। रमा ने अपने मोबाइल से 8 जून को दोपहर सास को जानकारी दी कि दिनेश 15 दिन की छुट्टी पर घर के लिए निकल आए हैं लेकिन अभी तक घर नहीं पहुंचे। जबकि दिनेश ने अपने बड़े भाई रमेश चंद्र के फोन पर 7 जनवरी की रात 1 बजे संपर्क किया था। इसके बाद से ही दिनेश का मोबाइल फोन बंद हो गया। रमेश ने दर्ज कराई रिपोर्ट में संभावना व्यक्त कि कि मेरे भाई दिनेश की हत्या उसकी पत्नी रमा व साले राहुल ने अज्ञात व्यक्तियों के साथ मिलकर की है। जब दिनेश ने 7 जून की रात करीब 1 बजे गेट खटखटाया तो रमा ने घर में मौजूद प्रेमी को छिपा दिया इसी कारण गेट खोलने में समय लगने के कारण दिनेश ने रमा को काफी खरी खोटी सुनाई। रमा ने रोकर पति का वहम दूर कर दिया। दिनेश के सो जाने पर प्रेमी ने सुबह करीब 4 बजे दिनेश की ही लाइसेंसी रिवाल्वर से उसके दो गोली मारी उस समय दिनेश जिंदा छटपटा रहा था तब प्रेमी ने बिजली के तार से दिनेश का गला दबाकर उसकी लीला समाप्त कर दी।

फौजी की गाड़ी से ले गया उसे जलाने

फौजी की गाड़ी से ले गया उसे जलाने

दिनेश की हत्या करने के बाद प्रेमी डिब्बे में पेट्रोल खरीद कर लाया। दूसरे दिन प्रेमी दिनेश की TVS से उसके शव को रख कर घर से करीब 200 मीटर दूर खेत में ले गया और वहां पेट्रोल डालकर दिनेश के शव में आग लगाई। प्रेमी ही दिनेश के मोबाइल फोन के अलावा उसके कपड़ों का बैग ले गया। बताया गया थाना मेरापुर के ग्राम गुठना निवासी महेश चंद्र दिवाकर का पुत्र अनमोल उर्फ अमोल ही रमा का आशिक है जो रमा के घर पर हफ्तों रहता था। पुलिस ने बीती शाम अनमोल के न मिलने पर उसके दोस्त रामगोपाल को हिरासत में ले लिया।

दिनेश ने ही लगवाई थी नौकरी

दिनेश ने ही लगवाई थी नौकरी

दिनेश कुमार के लखनऊ में दो प्लाट हैं। दिनेश ने 8 लाख रुपए रिश्वत देकर रमा की नौकरी लगवाई थी। हत्या करने के बाद जिस कमरे में दिनेश का सब रखा गया उसमें ताला लगाकर ताला लगाया गया जब पुत्री सौम्या ने उस कमरे का ताला खोलने को कहा था रमा ने सौम्या को डांट दिया था। शिक्षिका रमा को महिला थाना भेजा गया।

ये भी पढ़ें- बक्से के अंदर मिला बुजुर्ग महिला का शव, कलह के चलते खुद को किया हवन!

Comments
English summary
Farrukhabad wife killed her CRPF jawan husband
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X