उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी में रातभर चली पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, इंस्पेक्टर समेत तीन घायल

Google Oneindia News

कन्नौज। यूपी के कन्नौज में लूट की घटना को अन्जाम देकर भाग रहे बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने जब जाल बिछाया तो बदमाशों ने पुलिस पर ही ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें एक इंस्पेक्टर सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना शुक्रवार रात की है। कन्नौज के विशुनगढ़ थाना क्षेत्र अन्तर्गत मैनपुरी बार्डर पर पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए चेकिंग लगाई थी। तभी नई बैटरियों से भरा ट्रक लूटकर फरार हो रहे बदमाशों को पुलिस ने रोकना चाहा तो पुलिस को देखकर बदमाशों ने सीधी फायरिंग करना शुरू कर दी।

फायरिंग में एक इंस्पेक्टर सहित तीन पुलिसकर्मी घायल

फायरिंग में एक इंस्पेक्टर सहित तीन पुलिसकर्मी घायल

जिसके बाद जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। दोनों ओर से हुई फायरिंग में एक इंस्पेक्टर सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हुए है तो वहीं अकील नाम का के बदमाश को भी गोली लगी। जिसको पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया है। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक हरीश चन्दर ने बताया कि पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि कुछ बदमाश बैटरियों से भरा ट्रक लूट कर भाग रहे हैं। क्राइम ब्रांच और विशुनगढ़ की पुलिस ने इनको रोकने की कोशिश की।

बैटरी से भरा ट्रक लूटकर भाग रहे थे

बैटरी से भरा ट्रक लूटकर भाग रहे थे

जबावी फायरिंग में एक बदमाश घायल हुआ है। जिसको इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है और पुलिस की ओर से दो सिपाही और एक इंस्पेक्टर को भी चोटें आई लगी हैं। उनका भी मेडिकल ट्रीटमेन्ट चल रहा है। बदमाशों के पास से एक पिस्टल व ट्रक बरामद हुआ है। यह एनकाउंटर थाना विशुनगढ़ और मैनपुरी के बार्डर के पास हुआ है।

चेकिंग देख शुरू कर दी फायरिंग

चेकिंग देख शुरू कर दी फायरिंग

घायल पुलिसकर्मियों ने बताया कि हमें पहले से सूचना मिली थी। उसके आधार पर हम लोग चेकिंग कर रहे थे। जब गाड़ी को रोका गया तो उसने पहले उन्होंने भगाने का प्रयास किया। इसके बाद अपने आप को घिरा देखकर उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरु कर दी। इसका पुलिस ने जबाव दिया। इसमें एक बदमाश को गोली लगी है।

English summary
encounter between Police and gangsters overnight in Kannauj UP 3 policemen injured
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X