उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सुपरफास्ट ट्रेन के इंजन और 5 डिब्बे बिजली के तार में फंस गए, हुई तेज आवाज

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

रायबरेली। यूपी के डिंडौली गांव के पास गुरुवार रात लखनऊ-यशवंतपुर सुपरफास्ट के इंजन और पांच डिब्बों में बिजली का तार फंस गए। चालक की सूझबूझ और तारों में करंट नहीं होने से बड़ा हादसा होने से बच गया। घटना की जानकारी से रेल महकमे में हड़कंप मच गया। अधिकारियों की टीम ने पहुंचकर तार को हटवाया। घटना की वजह से करीब ढाई घंटे तक रायबरेली-लखनऊ रेलखंड पर ट्रेनों का आवागमन ठप रहा। रात के वक्त ट्रेन खड़ी होने से यात्रियों में अफरातफरी मची रही। अधिकारियों ने पूरी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई हैं।

डिंडौली पुल पर हुई घटना

डिंडौली पुल पर हुई घटना

मौजूदा समय में उतरेटिया से रायबरेली तक रेल विकास निगम लिमिटेड की ओर से रेल लाइन विद्युतीकरण का कार्य कराया जा रहा था। 27 दिसम्बर को डिडौली गांव के पास तार बिछाने का काम हुआ था। गुरुवार रात करीब 8.30 बजे ट्रेन नंबर 22684 लखनउ-यशवंतपुर सुपरफास्ट रायबरेली की तरफ आ रही थी। डिडौली पुल पर ट्रेन के इंजन व पीछे के पांच डिब्बों में बिजली का तार फंस जाने से हुई तेज आवाज पर चालक ने ट्रेन को रोक दिया। चालक ने उतरकर तार हटाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। इस पर चालक ने सूचना स्टेशन अधीक्षक व कंट्रोल रूम को दी। सूचना से हड़कंप मच गया।

काफी मशक्कत बाद हटाए गए तार

काफी मशक्कत बाद हटाए गए तार

कुछ देर बाद यातायात निरीक्षक डीआर मीना, स्टेशन अधीक्षक राकेश कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रताप सिंह नेगी और रेल विकास निगम लिमिटेड का स्टाफ मौके पर पहुंचा। काफी मशक्कत के बाद रात 11 बजे तारों को हटाकर ट्रेन का संचालन शुरू कराया गया। इस दौरान इलाहाबाद से सहारनपुर जा रही गाड़ी 14511 नौचंदी एक्सप्रेस को रायबरेली में दो घंटे, वाराणसी से लखनऊ जा रही गाड़ी संख्या 14203 इंटरसिटी एक्सप्रेस को रूपामऊ में 50 मिनट और कानपुर से प्रतापगढ़ जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस को 20 मिनट गंगागंज में रोका गया।

हादसा होते-होते बचा

हादसा होते-होते बचा

माना जा रहा है कि लापरवाही की वजह से तार खुले पड़े थे जिससे वे इंजन व डिब्बे में फंस गए। वहीं कंपनी के अधिकारियों ने तार चोरी करने करने की आशंका जताई है। उनका कहना है कि चोरी होने की वजह से तार लटक रहे थे। फिलहाल जांच की जा रही है। स्टेशन अधीक्षक राकेश कुमार का कहना है कि तार फंसने की वजह से ट्रेन रुकी थी। गनीमत रही कि एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। मामले की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है।

<strong>Read Also: VIDEO: मथुरा में ट्रेन से कटकर एक दर्जन गायों की मौत, ना पहुंची पुलिस ना ही कोई हिन्दू संगठन</strong>Read Also: VIDEO: मथुरा में ट्रेन से कटकर एक दर्जन गायों की मौत, ना पहुंची पुलिस ना ही कोई हिन्दू संगठन

English summary
Electric wire trapped in engine of super fast train in Raebareli.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X