उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जोधपुर हावड़ा की एसी बोगी में श्रद्धालुओं पर छेड़खानी के आरोप, भारी हंगामा

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

मिर्जापुर। यूपी के मिर्जापुर में विंध्याचल स्टेशन पर शनिवार की शाम को जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस की एसी बोगी में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु चढ़ गए। छेड़खानी व दुर्व्यवहार करने पर यात्रियों ने मिर्जापुर स्टेशन पर शिकायत करने के बाद सुरक्षा की मांग की। आरपीएफ द्वारा शिकायत करने वाले की पिटायी कर ले जाने से यात्री नाराज हो गये और हंगामा करने लगे। बार-बार चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोकने लगे। इस पर ट्रेन में सवार अन्य यात्री नाराज हो गये। ट्रेन रोके जाने पर एसी कोच और अन्य यात्रियों में विवाद हो गये। बवाल होता देख जीआरपी के साथ कटरा और शहर कोतवाली की पुलिस रेलवे स्टेशन पहुंची। डेढ़ घंटे बाद सुरक्षा मिलने के बाद यात्री माने और ट्रेन को रवाना किया गया।

नवरात्र मेला के चलते विंध्याचल में रुकी ट्रेन

नवरात्र मेला के चलते विंध्याचल में रुकी ट्रेन

वैसे तो जोधपुर हावडा एक्सप्रेस का स्‍टॉपेज विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर नहीं है, पर इन दिनो नवरात्र मेला होने के चलते विंध्याचल स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव है। डाउन लाइन पर जोधपुर से हावड़ा जा रही जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस का नवरात्र मेला के चलते विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर रुकी तो सैकड़ो की संख्या में यात्री ट्रेन में सवार हो गये। जगह न होने के कारण यात्री एसी ए वन बोगी में भी सवार हो गये।

मिर्जापुर स्टेशन पर किया शिकायत
मिर्जापुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर शाम चार बजकर 17 मिनट पर ट्रेन के रुकने पर नागौर से ट्रेन में बैठे नरायण शर्मा और प्रकाश खुराना ने मिर्जापुर आरपीएफ में शिकायत की कि विंध्याचल में सैकड़ों लोग एसी एसी वन बोगी में सवार हो गये, जो महिलाओं संग छेड़खानी व बच्चों से दुर्व्यवहार करते हुए बोगी से बाहर निकालने लगे। सुरक्षा की मांग को लेकर यात्री हंगामा करने लगे।

आरपीएफ पर प्रताड़ित करने का आरोप

आरपीएफ पर प्रताड़ित करने का आरोप

एसी बोगी के नरायण शर्मा ने बताया कि शिकायत करने पर आरपीएफ उल्टा एसी बोगी के प्रकाश खुराना व अन्य लोगों को ही ले गयी। तीन चार लोगों की पिटायी भी की। सुरक्षा न देकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए एसी बोगी के यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। बार-बार चैन पुलिग कर ट्रेन को रोकते रहे। ट्रेन के रोके जाने से परेशान अन्य यात्रियों ने भी हंगामा करना शुरू कर दिया। अन्य यात्री और एसी बोगी के यात्री आपस में भीड़ गये। इस पर जीआरपी, शहर व कटरा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। जीआरपी के एक दरोगा चार सिपाही और आरपीएफ के चार सिपाहियों के स्र्कोट की सुरक्षा के बाद यात्रियों का हंगामा रूका और ड़ेढ़ घंटे बाद ट्रेन रवाना हुयी।

ट्रेन के रुकने के चलते गोदिया एक्सप्रेस पहुंची लेट

ट्रेन के रुकने के चलते गोदिया एक्सप्रेस पहुंची लेट

रेलवे स्टेशन पर जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस के यात्रियों के हंगामें के चलते डेढ़ घंटे तक ट्रेन खड़ी रही। इस कारण प्लेटफार्म नंबर दो पर आने वाले अन्य ट्रेनों को लेट होना पड़ा। जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस के रुकने के कारण गोदिया एक्सप्रेस को पहले ही रोका गया। उसके निकलने के बाद ही ट्रेन को रवाना किया गया।

स्‍कॉर्ट से संग किया गया रवाना - जीआरपी
जीआरपी प्रभारी समर बहादुर ने बताया कि विंध्याचल में दर्शनार्थियों के चढ़ जाने के कारण जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस के एसी बोगी के यात्रियों ने हंगामा किया। ट्रेन लेट होने पर अन्य यात्री भी हंगामा करने लगे। मुगलसराय तक स्कॉर्ट दिलाने के बाद ट्रेन को रावाना गया गया । सभी के पास टिकट था तो किसी तरह का कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।

<strong>Read Also: Mumbai Stampede: हादसे के बाद जागा रेलवे, लिए बड़े फैसले, जानिए क्‍या-क्‍या</strong>Read Also: Mumbai Stampede: हादसे के बाद जागा रेलवे, लिए बड़े फैसले, जानिए क्‍या-क्‍या

Comments
English summary
Devotees in Vindhyachal molested in AC bogie of train in Mirzapur, Uttar Pradesh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X