उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Christmas Ghaziabad police के लिए यादगार बना, 12 साल के बच्चे का बर्थडे मनाया, सैंटा क्लॉज की ड्रेस गिफ्ट की

लाल कपड़ों वाले Santa Claus Christmas के दिन बच्चों को उपहार देने के लिए मशहूर हैं, लेकिन क्या आपने खाकी वर्दी में सैंटा क्लॉज देखा है। उत्तर प्रदेश में ऐसा हुआ है।

Google Oneindia News

Christmas Ghaziabad police

Christmas Ghaziabad police के उस समय यादगार बन गया जब उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस ने 12 साल के इस बच्चे का बर्थडे सेलिब्रेट किया। 25 दिसंबर को क्रिसमस के दिन सांता क्लॉज की भूमिका में दिखे गाजियाबाद पुलिस के अधिकारी 12 साल के शिवम के लिए सरप्राइज बनकर पहुंचे। एसयूवी में पहुंचे सांता क्लॉज क्लीन शेव कर बच्चे को सरप्राइज देने पहुंचे खाकी वर्दी वाले सैंटा क्लॉज कौशाम्बी थाने के पुलिसकर्मी हैं। क्रिसमस के दिन 12 वर्षीय शिवम कुमार जन्मदिन भी होता है। ऐसे में उसका बर्थडे मनाने के लिए पुलिसकर्मी केक, खिलौने और सांता क्लॉज की ड्रेस के साथ पहुंचे।

बच्चे को नुकसान का डर

गाजियाबाद की ये कमाल की कहानी रविवार की सुबह हुई। कुछ राहगीरों ने शिवम को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भटकते देखा। स्कूल यूनिफॉर्म में कंधे पर बैग टांगे भटक रहे शिवम को देखकर कुछ लोगों ने पुलिस को फोन किया। पहले लोगों को लगा कि संडे के दिन बच्चा स्कूल से बाहर ड्रेस में क्यों है। इस बात का डर भी लगा कि बच्चा तूफानी रफ्तार से भाग रही गाड़ियों के सामने कूद न जाए।

मम्मी-पापा ने नहीं दिलाई सैंटा क्लॉज की ड्रेस

पुलिस की गश्ती टीम में मौके पर पहुंची और लड़के को पुलिस स्टेशन लाया गया। शिवम ने पुलिस को बताया कि वह इसलिए परेशान है क्योंकि खोड़ा कॉलोनी में उसके माता-पिता ने उसे सांता क्लॉज की ड्रेस खरीद कर नहीं दी। वह सांता की ड्रेस में स्कूल जाना चाहता था।

दोस्तों के साथ सैंटा बनना चाहता था शिवम

क्रिसमस के दिन बच्चे का बर्थडे सेलिब्रेट करने पहुंचे कौशाम्बी थाने के एसएचओ प्रभात दीक्षित के हवाले से टाइम्स ऑफ इंडिया (टीओआई) की रिपोर्ट में लिखा गया, शिवम के बारे में पुलिस को रविवार की सुबह करीब 10.30 बजे सूचना मिली। "कॉल करने वालों ने बताया कि बच्चा उदास दिख रहा है। आत्महत्या की आशंका भी जताई गई।" उन्होंने कहा, तत्काल पुलिस की गश्ती कार को भेजा गया और शिवम को थाने लाया गया। बच्चे ने बताया कि वह पिछले दो दिनों से अपने माता-पिता से क्रिसमस के लिए सांता क्लॉज की ड्रेस मांग रहा था, लेकिन नहीं मिला। शिवम स्कूल में सैंटा जैसी लाल ड्रेस पहनना चाहता था, क्योंकि उसके कई दोस्तों ने प्लान बनाया था।

मां से ड्रेस मांगी तो थप्पड़ मिला

बकौल एसएचओ दीक्षित, शनिवार की रात जब शिवम सोने गया तो उसकी मां गीता ने उसे अगली सुबह ड्रेस दिलाने का वादा किया था, लेकिन सुबह उठने के बाद जब उसने रसोई में जाकर मां से सैंटा वाली ड्रेस मांगी तो डांट के साथ थप्पड़ भी जड़ा गया।

बर्थडे क्रिसमस के दिन कौशाम्बी थाने में

स्कूल जाने के लिए यूनिफॉर्म पहनकर शिवम घर से निकला, लेकिन स्कूल न जाकर दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे की तरफ चला गया। पुलिस ने कहा, शिवम इस बात से भी परेशान था कि किसी ने कभी उसका जन्मदिन सेलिब्रेट नहीं किया। केक और मोमबत्तियों नहीं आईं। एसचएओ दीक्षित के मुताबिक शिवम का रियल बर्थ डे 12 अक्टूबर को होता है, लेकिन क्रिसमस के दिन कौशाम्बी थाने में ही बर्थडे सेलिब्रेट किया गया।

थाने में केक काटा, गिफ्ट में सैंटा की ड्रेस मिली

थाने में ही पुलिस ने केक और गिफ्ट का इंतजाम किया। शिवम के माता-पिता को भी बुलाया गया। इसके बाद 12 साल के शिवम की खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब उसे उसकी पसंदीदा सांता क्लॉज ड्रेस दी गई। पुलिस अधिकारी ने बताया, शिवम ने केक काटा और गिफ्ट में सैंटा की ड्रेस पाकर काफी खुश हुआ।

Recommended Video

Christmas 2022: Merry Christmas से बधाई देते हैं, Happy क्यों नहीं बोलते हैं? | वनइंडिया हिंदी *News

गरीबी के कारण बच्चे का ख्वाब पूरा नहीं हुआ

माता-पिता ने बताया कि गरीबी के कारण वे दो बच्चों को मुश्किल से स्कूल भेज पाते हैं, ऐसे में नई ड्रेस पर खर्च करना उनके बस की बात नहीं।" रिपोर्ट के मुताबिक शिवम के पिता अमरीश कुमार पेंटर का काम करते हैं। मां गीता घरों में जाकर काम करती हैं। लॉकडाउन के कारण दोनों की कमाई पर भारी असर पड़ा। दोनों अभी तक नुकसान की भरपाई नहीं कर पाए हैं।

<strong>ये भी पढ़ें- Christmas 2022 Queen Elizabeth- II के निधन के बाद, ब्रिटिश रॉयल फैमिली ने कैसे मनाया पहला त्योहार ? जानिए</strong>ये भी पढ़ें- Christmas 2022 Queen Elizabeth- II के निधन के बाद, ब्रिटिश रॉयल फैमिली ने कैसे मनाया पहला त्योहार ? जानिए

Comments
English summary
Christmas Ghaziabad police 12 year boy birthday santa claus dress kaushambi police station
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X