उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Chhath Puja के लिए छपरा से पनवेल के बीच स्पेशल ट्रेन, वाराणसी में भी होगा ठहराव, देखें शेड्यूल

chhath puja पर काफी संख्या में यात्रियों के आवागमन को देखते हुए रेलवे द्वारा छपरा से पनवेल के लिए त्यौहार स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है, यह ट्रेन 1 और 2 नवंबर को एक ट्रीप में चलाई जाएगी

Google Oneindia News

chhath puja पर काफी संख्या में हो रहे यात्रियों के आवागमन को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा छपरा-पनवेल-छपरा के बीच छठ पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है। रेलवे द्वारा जारी सूचना में बताया गया कि गाड़ी संख्या 09193 छपरा से एक नवंबर को दोपहर में प्रस्थान करेगी जो रात 9 बजे पनवेल पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 09194 दो नवंबर को पनवेल से रात 10:50 बजे प्रस्थान करेगी जो अगले दिन सुबह 8:50 बजे छपरा पहुंचेगी।

Indian Rail news today

ट्रेन में कुल 22 कोच लगाए जाएंगे
जारी सूचना में बताया गया कि इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के दो, शयनयान श्रेणी के तीन, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 14, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 तथा पावर कार 2 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे। ऐसे में यात्री अपनी सुविधानुसार टिकट की बुकिंग कर सकते हैं और यात्रा कर सकते हैं।

यह है छपरा से पनवेल का शेड्यूल
गाड़ी सं 09193 छपरा -पनवेल छठ पूजा विशेष गाड़ी मंगलवार 01 नवम्बर 2022

  • छपरा से 15:20 बजे प्रस्थान
  • बलिया से 16:50 बजे प्रस्थान
  • गाजीपुर सिटी से 18:05 बजे प्रस्थान
  • वाराणसी जं से 19:50 बजे प्रस्थान
  • बनारस से 20:05 बजे प्रस्थान
  • प्रयागराज जंक्शन से 22:40 बजे प्रस्थान
  • दूसरे दिन सतना से 02:20 बजे प्रस्थान
  • कटनी से 03:35 बजे प्रस्थान
  • जबलपुर से 05:00 बजे प्रस्थान
  • इटारसी 08:55 बजे प्रस्थान
  • भुसावल से 13:25 बजे प्रस्थान
  • नासिक रोड से 17:00 बजे प्रस्थान
  • कल्याण से 19:50 बजे प्रस्थान
  • पनवेल 21:00 बजे आगमन और स्टॉप

यह है पनवेल से छपरा का शेड्यूल
गाड़ी सं-09194 पनवेल-छपरा छठ पूजा विशेष गाड़ी बुधवार 02 नवम्बर 2022

  • पनवेल से 22:50 बजे प्रस्थान
  • कल्याण से 23:43 बजे प्रस्थान
  • दूसरे दिन नासिक रोड से 02:35 बजे प्रस्थान
  • भुसावल से 06:05 बजे प्रस्थान
  • इटारसी से 11:35 बजे प्रस्थान
  • जबलपुर से 16:20 बजे प्रस्थान
  • कटनी से 17:45 बजे प्रस्थान
  • सतना से 19:05 बजे प्रस्थान
  • तीसरे दिन प्रयागराज जं से 02:05 बजे प्रस्थान
  • बनारस से 04:00 बजे प्रस्थान
  • वाराणसी जं 04:25 बजे प्रस्थान
  • गाजीपुर सिटी से 06:00 बजे प्रस्थान
  • बलिया से 07:05 बजे प्रस्थान
  • छपरा 08:50 बजे आगमन

Chhath Puja 2022: बिहार जाने वाले रेल यात्रियों को खुशखबरी, छठ पूजा पर दो अनारक्षित सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन Chhath Puja 2022: बिहार जाने वाले रेल यात्रियों को खुशखबरी, छठ पूजा पर दो अनारक्षित सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

Comments
English summary
Chhath Puja Chhapra to Panvel Special Train
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X