उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

68,500 शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया: कॉपी जांचने में हुए ये घपले, वीडियो में देखिए सबूत

Google Oneindia News

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश की 68500 सहायक अध्यापक भर्ती में अब अभ्यर्थियों ने अपनी कॉपियां दिखाने के लिए आवेदन का दौर पूरे जोर-शोर से शुरू कर दिया है और जैसे-जैसे परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय अभ्यार्थियों की स्कैन कॉपी या दे रहा है पूरी भर्ती प्रक्रिया ही विवादों में घिरती चली जा रही है। दरअसल, अधिकांश ऐसे अभ्यर्थियों की कॉपियां सामने आ रही हैं, जिनमें नंबर कुछ मिला है और दर्शाया कुछ गया है। यहां तक कि कॉपियां जांचने, कंप्यूटर में उनके अंक दर्शाने में भी गड़बड़झाला हुआ है। सीधे शब्दों में कहें तो पूरी चयन प्रक्रिया ही उलझी हुई है। फिलहाल भर्ती प्रक्रिया की जांच शुरू हो चुकी है और लिखित परीक्षा से संबंधित हर दस्तावेज जांच के लिए गठित टीम देख रही है। लेकिन, जिस तरह से स्कैन कापियों में गड़बड़झाले का खुलासा हो रहा है उससे अब इस भर्ती प्रक्रिया के अस्तित्व पर भी सवाल उठने लगा है।

cases which tells the scam behind 68500 assistant teacher vacancy recruitment

गड़बड़ी के यह मामले आए सामने


केस 1- हाथरस के यतीश सिंह सेंगर (रोल नंबर 4064136) की स्कैन्ड कॉपी में दर्ज है कि उन्हें 150 अंकों में 91 नंबर मिले थे। लेकिन रिजल्ट में उन्हें 41 नंबर देकर फेल कर दिया गया था। यतीश के अनुसार उनकी कॉपी सीता नाम की एक लड़की से बदल गई है। सीता को 41 नंबर मिले थे लेकिन उसे 91 मिले हैं।

केस 2 - फैजाबाद के गौरव शुक्ला (रोल नंबर 59590100463) ने बताया कि उन्हे 82 नंबर मिलना चाहिए थे। लेकिन रिजल्ट में 66 नंबर मिला है।

केस 3 - देवरिया के विमल कुमार मिश्र (रोल नंबर 52541106051) ने बताया कि उन्हे 77 नंबर मिलना चाहिए थे। लेकिन रिजल्ट में 65 नंबर मिला है।

केस 4 - भदोही के रजनीश (रोल नंबर 46460502339) ने बताया कि उन्हे 75 नंबर मिलना चाहिए थे। लेकिन रिजल्ट में 66 नंबर मिला है।

इसी तरह सुधीर सिंह, इलाहाबाद (रोल नंबर 35350401664) को 68 अंक की जगह 60 नंबर दिये गये। बस्ती के भीम सिंह रोल नंबर 35352713326 को 75 की जगह 65 नंबर मिले हैं। अमरोहा के सुमित कुमार रोल नंबर 12130302210 को 75 नंबर की जगह 45 नंबर मिला है। जबकि अन्य शिकायतकर्ता में प्रतापगढ़ के मनबोध कुमार रोल नंबर 35381105203 को 74 की जगह 64 नंबर मिला। औरैया की पूजा रोल नंबर 3535100429 को 80 नंबर में से सिर्फ 37 नंबर मिले हैं। जबकि गया प्रसाद यादव व ऋषिकेश पासवान ने आज अपनी स्कैन कापियां निकलवाई तो उनके रिजल्ट व मिलने वाले नंबर में भारी गड़बड़झाला सामने आया है।

<strong>अखिलेश अपनी मां तक को चुड़ैल कहते हैं, मैं उनसे क्या उम्मीद करूं- अमर सिंह</strong>अखिलेश अपनी मां तक को चुड़ैल कहते हैं, मैं उनसे क्या उम्मीद करूं- अमर सिंह

Comments
English summary
cases which tells the scam behind 68500 assistant teacher vacancy recruitment
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X