उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

भाजपा विधायक की दंबगई, सीएमओ को बंधक बनाकर की अभद्रता

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

हरदोई। डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बदतमीजी करने के बाद सुर्खियां बटोरने वाले बिलग्राम मल्लावां से भारतीय जनता पार्टी के विधायक आशीष सिंह आशु एक बार फिर चर्चा में है और इस बार उन पर आरोप है कि उन्होंने सीएमओ हरदोई पीएन चतुर्वेदी को बंधक बनाया, फिर उनके साथ अभद्रता की।

 BJP MLA misbehaved with CMO in Hardoi on transfer issue

दरअसल भाजपा के विधायक हरपालपुर में तैनात एक एएनएम का तबादला अपने क्षेत्र यानी मल्लावां में चाहते थे जिसको लेकर विधायक आशीष सिंह आशु ने सीएमओ पीएन चतुर्वेदी से सिफारिश की थी। जब उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो अपने लेटर पैड पर लिख कर सीएमओ से तबादले के लिए कहा था। आशीष सिंह की सिफारिश से पहले ही कानून मंत्री बृजेश पाठक की सिफारिश उनके पास आ चुकी थी। लिहाजा उक्त महिला का तबादला भीठाई में किया जा चुका था। यह बात विधायक को नागवार गुजरी और वे मुख्य चिकित्सा अधिकारी के दफ्तर में जा पहुंचे और जो उसके बाद ड्रामा शुरू हुआ उसने हड़कंप की स्थिति पैदा कर कर रख दी।

 BJP MLA misbehaved with CMO in Hardoi on transfer issue

आधे घंटे चले इस इस बवाल के बीच सीएमओ दफ्तर का चैनल बंद रहा उसमें ताला लटकता दिखा। हलांकि जब विधायक बाहर निकले तो वह चैनल खुल गया। इस बाबत जब सीएमओ से पूछा गया तो उनका कहना था कि अधिकारी तो सत्ता पर काबिज लोगों से गाली खाने व मार खाने के लिए ही बने हैं। विधायक ने उन्हें बंधक बनाकर उनके साथ अभद्रता की है। वहीं विधायक आशीष सिंह आशु का कहना था कि किसने किसको बंधक बनाया, यह सबको पता है। सीएमओ ने उनको बंधक बनाया था। इस बात से बीजेपी के अंदरखाने की तल्खियां भी दिखी , दरअसल कानून मंत्री बृजेश पाठक जिस जगह के रहने वाले है वहां से आशू विधायक हैं लिहाज़ा विधायक को मंत्री की बात ऊपर ऊंची और उनकी बात नीची होती देख अपमान महसूस हुआ और वो आपे से बाहर हो गए।

<strong>Read Also: मैनपुरी में निकला मगरमच्छ तो देखिए गांव वालों ने उसके साथ क्या किया?</strong>Read Also: मैनपुरी में निकला मगरमच्छ तो देखिए गांव वालों ने उसके साथ क्या किया?

Comments
English summary
BJP MLA misbehaved with CMO in Hardoi on transfer issue.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X