उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कैराना उपचुनाव में मुजफ्फरनगर दंगा मामला फिर हुआ जिंदा, अजीत के दांव से घबराई भाजपा!

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

शामली। आने वाली 28 तारीख को कैराना लोकसभा सीट पर उपचुनाव है जिसको लेकर सभी राजनैतिक पार्टियां जोरशोर से अपने प्रचार में लगी हैं। चुनाव प्रचार की कड़ी में रालोद सुप्रीमो चौधरी अजीत सिंह ने 2013 में दंगे में प्रभावित गांवों में चुनाव प्रचार किया था जिसके बाद से बीजेपी परेशान नजर आ रही है। इस दौरे से बीजेपी को यह डर सता रहा कि कहीं चौधरी अजीत सिंह जाटों के वोटबैंक में सेंधमारी न कर लें। मुजफ्फरनगर से सांसद और बीजेपी के पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने प्रेस वार्ता की और कहा कि हम दिल्ली के नेता नहीं है। हम लोगों के बीच रहने वाले नेता हैं। बालियान बातों बातों में ये कह गए कि चौधरी साहब कहते हैं कि मुस्लिमों को वोट देने से साम्प्रदायिक सौहार्द बनेगा तो एक बात मैं भी कहना चाहता हूं, इस जनता ने पहले मुन्नवर हसन को भी वोट दी कादिर राणा को भी वोट दी और जब-जब ये लोग ताकत बनकर उभरे है तब-तब साम्प्रदायिक ताकतें बढ़ी हैं।

BJP attacked on RLD supremo Ajit Singh visit in riot affected region in Kairana

राष्ट्रीय लोक दल के मुखिया चौधरी अजीत सिंह ने 2013 में दंगे के दौरान प्रभावित हुए गांवों में चुनाव प्रचार किया। इससे परेशान भाजपा नेता संजीव बालियान गठवाला खाप के चौधरी बलजीत सिंह को भी अपने साथ लाये थे। अजीत सिंह के गठवाला खाप के गांवों में दौरा करने से जाट वोटबैंक में सेंधमारी का डर भाजपा को है। इसी को लेकर बालियान ने अजीत सिंह पर खूब हमला बोला।

BJP attacked on RLD supremo Ajit Singh visit in riot affected region in Kairana

'आजम खान ने कराया दंगा'
पूर्व मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि 2013 के दंगों के लिए दोषी तो आजम खान ही थे, ये जनता को भी पता है। बालियान ने कहा कि उस दिन जब निर्दोष लोगों को झूठे मुकदमों में फंसाया जा रहा था, तब चौधरी अजीत सिंह कहां थे। कहा कि हम दिल्ली के नेता नहीं है, हम लोगों के बीच के नेता हैं, हमें यहीं रहना है। बालियान ने अजीत सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि आप लोगों पर से मुक़दमे हटवाने की बात कह रहे हैं, आपको तो ये भी नहीं पता कि आगजनी और पुलिस का विरोध करने के जो मुकदमे लोगों पर हुए थे वो सभी वापस हो चुके हैं।

<strong>ये भी पढ़ें: भाजपा से नाराज कैराना में वकीलों ने किया एलान, हाईकोर्ट बेंच नहीं तो वोट नहीं</strong>ये भी पढ़ें: भाजपा से नाराज कैराना में वकीलों ने किया एलान, हाईकोर्ट बेंच नहीं तो वोट नहीं

English summary
BJP attacked on RLD supremo Ajit Singh visit in riot affected region in Kairana
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X