उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

किसान ने बेटी को बनाया क्रिकेटर, BCCI टीम की ऑल राउंडर बनी भावी सिंह

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

मिर्जापुर। यूपी के मिर्जापुर जिले के लालगंज क्षेत्र के कटाई गांव निवासी व किसान सुरेंद्र उर्फ मुन्ना लाल पटेल की बेटी भावी सिंह पटेल ने अविस्मरणीय उड़ान भरी है। लालगंज जैसे अति पिछड़े इलाके की लाडली भावी ने बड़ा मुकाम हासिल किया है। भावी का बीसीसीआई की अंडर-19 वुमेंस सुपर लीग क्रिकेट टीम में बतौर ऑल राउंडर खिलाड़ी के रूप में चयन हुआ है।

Bhavi Singh of Mirzapur selected in cricket under 19 woman's super league

गांव में जश्‍न का माहौल
भावी आज से राजे रजवाड़ों के शहर हैदराबाद के गुंटूर में शुरू हुए सुपर लीग मैंच में शामिल होने के लिए जा पहुंची है। गांव की बेटी के सुपर लीग में शामिल होने की खुशी लहर की तरह पूरे जिले में फै ल गयी। विधायक राहुल प्रकाश कोल, बेसिक शिक्षा विभाग के खंड शिक्षा अधिकारी अतुलदत्त तिवारी, अपना दल के प्रदेश सचिव रमाशंकर पटेल, अद के जिलाध्यक्ष रामाकांत पटेल आदि कटाई पहुंच कर भावी के माता अर्चना पटेल व पिता सुरेंद्र सिंह पटेल को बधाई देते हुए खुशियों को साझा किया।

Bhavi Singh of Mirzapur selected in cricket under 19 woman's super league

बड़े भाई के साथ शौकिया क्रि‍केट शुरू किया था
शौकिया तौर पर अपने बड़े भाई गौरव के संग क्रिकेट की बाल फेंकने वाली भावी का पढ़ायी कम खेल की ओर शुरू सही रूझान रहा। लालगंज के गुडसेफर्ड स्कूल में खो-खो, हैंडबाल आदि खेल कर अपनी खेल शौक पूरी करने वाली भावी की रूझान देख पिता ने बेटी को खिलाड़ी बनाना तय किया। शहर के एसएन पब्लिक स्कूल से इंटर पूरा होते ही पिता ने बड़ी बेटी गरिमा व बेटे गौरव के साथ इलाहाबाद भेज दिया। इलाहाबाद में भी भावी अपने भाई के साथ क्रिकेट खेलती। पिता ने भावी की बीकॉम की पढ़ायी छोड़वा कर बीए में दाखिला दिलवा दिया। साथ ही इंग्लो बंगाली इंका एकेडमी में क्रिकेट कोचिंग के लिए सोएब कमाल व सुनील प्रजापति से संपर्क किया। कोचिंग में भी तमाम दुश्वारियों का सामना भावी को करना पड़ा बावजूद इसके हिम्मत नहीं हारीं।

Bhavi Singh of Mirzapur selected in cricket under 19 woman's super league

लड़कों के साथ करायी प्रैक्टिस
भावी के भाई गौरव ने बताया कि कोचिंग के दरम्यान लड़कियां नियमित नहीं थी जबकि भावी सुबह-शाम दोनों टाईम प्रैक्टिस करने के लिए जाती। भावी की लगन और तन्मयता को देख कोच ने लड़कों के साथ प्रैक्टिस कराने को विवश हो जाते। लेकिन भावी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा कि वह लड़कों के साथ खेल रही है कि लड़कों के साथ उसे तो बस महाभारत के अर्जुन की तरह चिड़ियां की आंख दिखाई दे रही थी।

Bhavi Singh of Mirzapur selected in cricket under 19 woman's super league

जब इंडिया टीम के विकेट कीपर का लिया विकेट
बात बीते मई में हुए सेंट्रल रेलवे जोन की महिला क्रिकेट टूर्नांमेंट की है। रेलवे ने स्टैंड बाई तौर पर खेलने लिए ऑल राउंडर भावी को भी आमंत्रित किया। इसी बीच भावी को बालिंग करने का मौका मिला। तो पहले ही ओवर में महिला इंडिया क्रिकेट टीम के विकेट कीपर सुषमा वर्मा का विकेट झटक कर सबका दिल जीत लिया।

सात दिन पहले आया फोन
कानपुर स्थित यूपीसीए की ओर से 10 अक्तूबर को चयन ट्रायल हुआ इसमें इलाहाबाद की तीन लड़कियां शामिल हुई। इसके बाद रिजल्ट का इंतजार था। गौरव के अनुसार सात दिन पहले अचानक फोन आया और ये बोला गया कि भावी सुपर लीग खेलने के लिए तैयार हो जाओ।

<strong>Read Also: Video: दोस्त को खाना दिलाने ले गया नन्हा बच्चा, दिल जीत लेगा मासूमियत से भरा ये वीडियो</strong>Read Also: Video: दोस्त को खाना दिलाने ले गया नन्हा बच्चा, दिल जीत लेगा मासूमियत से भरा ये वीडियो

Comments
English summary
Bhavi Singh of Mirzapur selected in cricket under 19 woman's super league.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X