उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बरेली: सपा ने कैंट सीट से मेयर आईएस तोमर को मैदान पर उतारा, कांग्रेसी सकते में

उत्तर प्रदेश में सपा और कांग्रेस के गठबंधन के बावजूद सपा ने कैंट विधानसभा सीट पर अपना उम्मीदवार उतार दिया है। सपा के उम्मीदवार के तौर पर आईएस तोमर को मौका दिया गया है।

By Arvind Kumar
Google Oneindia News

बरेली। उत्तर प्रदेश में सपा और कांग्रेस के गठबंधन के बावजूद सपा ने कैंट विधानसभा सीट पर अपना उम्मीदवार उतार दिया है। सपा के उम्मीदवार के तौर पर आईएस तोमर को मौका दिया गया है। वहीं, आईएस तोमर ने शुक्रवार को अपना नामांकन करवाया। आईएस तोमर के साथ नामांकन करवाने जिला अध्यक्ष शुभलेश यादव भी गए। गौरतलब है कि इस सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी मुजाहिद हसन खां पहले ही अपना नामांकन करवा चुके हैं। ये भी पढे़ं: सपा के बागियों को मिला नया ठिकाना, IMC बिगाड़ सकती है चुनावी समीकरण

बरेली: सपा ने कैंट सीट से मेयर आईएस तोमर को मैदान पर उतारा, कांग्रेसी सकते में

मिली जानकारी के अनुसार तोमर सपा हाईकमान से हरी झंडी मिलने के बाद ही नामांकन करवाने कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचे। वहीं, सपा पार्टी से जुड़े लोग तोमर को दिए गए टिकट को कंडीशनल टिकट बता रहे हैं। वनइंडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत में सपा जिला अध्यक्ष शुभलेश यादव ने बताया कि पार्टी हाईकमान से सिग्नल मिलने के बाद ही तोमर का नामांकन करवाया गया है। शुभलेश ने ये भी कहा कि कांग्रेस चाहे तो वे किसी अन्य विधानसभा सीट से अपना कैंडिडेट उतार सकती है। वे इस सीट के बदले में कोई भी सीट देने को तैयार हैं।

वहीं, कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष चौधरी असलम ने कहा कि उन्हें पूरे मामले की जानकारी नहीं हैं। कांग्रेस हाईकमान के अनुसार ही उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा जाएगा। फिलहाल, कैंट विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार मुजाहिद हसन ही हैं। वहीं, मेयर के नामांकन करने के बाद से ही कांग्रेसियों में खासी नाराजगी है। ये भी पढ़ें: बरेली: नरेंद्र पाल सिंह, सियाराम सागर, शहजिल इस्लाम समेत कई प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

Comments
English summary
bareilly samajwadi party tomar nomination for cantt seat in uttar pradesh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X