उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अब इलाहाबाद के जटाधारी बाबा भेजे गए जेल, हथौड़े से फोड़ा युवक का सिर

Google Oneindia News

इलाहाबाद। देश में बाबाओ के जेल जाने के क्रम में एक और बाबा का नाम जुड़ गया है। हालांकि इस बार बाबा अश्लीलता में नहीं क्रोध के चलते सलाखों के पीछे पहुंच गये। दरअसल संगम नगरी में जटाधारी बाबा के नाम से मशहूर बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । जटाधारी बाबा ने एक युवक का सिर हथौड़े से फोड़ डाला है। युवक को गंभीर हालत में इलाज के लिये भर्ती कराते हुये मुकदमा दर्ज किया गया है।

अब इलाहाबाद के जटाधारी बाबा भेजे गये जेल, हथौड़े से फोड़ा युवक का सिर

अपनी बहुत लंबी जटा के लिये मशहूर जटाधारी बाबा तुलसी गिरि इलाहाबाद सिविल लाइंस में हनुमान मंदिर में पुजारी का कार्यभार संभालते हैं। मंदिर के बगल वर्षों से कुटी बनाकर गिरि रहते भी हैं। इसी हनुमान मंदिर में दर्शन करने के लिये सुनील पाल नाम का युवक आया था। किसी बात को लेकर तुलसी गिरी ने शांत और धैर्य स्वरूप छोड़कर विकराल धर लिया और अपने हथौड़े से सुनील का सिर फोड़ डाला। खून से लहूलुहान पाल किसी तरह वहां से निकल पाया। पुलिस ने सुनील को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जटाधारी बाबा को गिरफ्तार कर लिया।

अब बाबा धर्मांनंद की काली करतूत आई सामने, लड़की को लेकर भागाअब बाबा धर्मांनंद की काली करतूत आई सामने, लड़की को लेकर भागा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जटाधारी बाबा की जटा कुछ दिन पहले किसी अराजकतत्व ने काट दी थी। इससे उनकी जटा ( चोटी) कुछ छोटी हो गई थी। इस घटना के बाद से बाबा इन दिनों उग्र रहा करते थे। इसी बीच सुनील से विवाद हुआ तो बाबा हथौड़े से उसका सिर फोड़ डाला। बाबा को गिरफ्तार करने पर कुछ लोगों ने हंगामा भी काटा और थाने पर पहुंचकर विरोध जताया। लेकिन अब जानलेवा हमले के मामले में बाबा को नैनी जेल भेज दिया गया है। मामले में इंस्पेक्टर अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज हुआ है। उसी आधार पर कार्रवाई की गयी है।

Comments
English summary
another baba arrested in allahabad, this time for assaulting a man
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X