उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

इलाहाबाद: पार्टी के पक्ष में वोट न देने पर काटी महिला की नाक, घरवालों को भी जमकर पीटा

रात में लगभग 11 बजे खुन्नस खाये बीडीसी और गांव के ही आधा दर्जन समर्थक संगीता के घर पहुंचे और उसकी जमकर पिटाई कर दी फिर हमलावरों ने धारदार हथियार से संगीता की नाक काट दी।

By Arvind Kumar
Google Oneindia News

इलाहाबाद। यूपी में विधानसभा चुनाव का चौथा चरण 23 फरवरी को ही खत्म हो गया है लेकिन चुनावी रंजिश का क्रम लगातार जारी। एक दल के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान न करने पर सोमवार रात बीडीसी और उसके समर्थकों ने दिव्यांग महिला को पहले पीटा और फिर उसकी नाक काट डाली। लहु-लुहान महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला प्रतापगढ़ के मानधाता मत्तूका पुरवा कुसफरा गांव का है। वहीं, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

इलाहाबाद: पार्टी के पक्ष में वोट न देने पर काटी महिला की नाक, घरवालों को भी जमकर पीटा
अमेठी: शाम तक मनाते रहे अधिकारी लेकिन कोई वोट डालने नहीं आया

दूसरी पार्टी को सपोर्ट करने पर पहले तोड़ चुके हैं पति की टांग
संगीता पैर से दिव्यांग है और दो माह पहले बीडीसी और इसके समर्थकों ने संगीता के पति की इसलिये पिटाई कर दी थी क्योंकि वह दूसरी पार्टी को सपोर्ट कर रहा था। इस हमले में संगीता के पति का पैर टूट गया था। उस वक्त पुलिस ने कार्रवाई नहीं की और अब संगीता समेत उसके पूरे परिवार को फिर से पीटा गया।

संगीता के घर में घुसकर काट डाली नाक
इलाहाबाद मण्डल के प्रतापगढ़ में भी 23 तारीख को ही मतदान होना था। तब संगीता (35) को गांव के बीडीसी सदस्य ने पार्टी विशेष को वोट देने के लिये कहा और धमकाया की वोट नहीं दिया तो अंजाम अच्छा नहीं होगा। संगीता ने दूसरे दल का प्रचार प्रसार भी चुनाव में किया। जिससे वह विरोधियों की आंखों में किरकिरी बन गई थी। रात में लगभग 11 बजे खुन्नस खाये बीडीसी और गांव के ही आधा दर्जन समर्थक संगीता के घर पहुंचे और संगीता की जमकर पिटाई कर दी। हमलावरों ने धारदार हथियार से संगीता की नाक काट दी। जिससे वह खून से लथपथ होकर चीखने लगी। आवाज सुनकर पति कृष्णा (38), बेटे विष्णु (17) व बेटी पूजा (16) बीच-बचाव के लिये दौड़े तो उन्हें भी जमकर पीटा गया ।

ग्रामीणों के आने से भाग गए आरोपी
बता दें कि संगीता के साथ-साथ उसके परिजनों को भी घसीट-घसीटकर पीटा गया। शोर-शराबा सुनकर गांव के लोग जुटे तो संगीता और परिजनों की जान बचाई जा सकी। वहीं, पति विष्णु बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने पारिवारिक मामला बताकर पल्ला झाड़ा
मामले में तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने कोई एक्शन तो नहीं लिया अलबत्ता घटना को पारिवारिक विवाद बताया। पुलिस के अनुसार देवरानी-जेठानी की लड़ाई है। फिलहाल लहू-लुहान संगीता की आवाज को अब भी दबाने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है। लेकिन इस मामले को लेकर अधिकारियों से शिकायत की गई है। ये भी पढ़ें: बहराइच: बारात ले जाने से पहले घोड़े पर सवार होकर दूल्हा पहुंचा वोट डालने

Comments
English summary
allahabad bdc cut nose a female to vote against them and beat her family in her home.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X