उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी: मिलिए कानपुर के सिपाही से जिसके पास है 35 करोड़ की संपत्ति

Google Oneindia News

कानपुर। यूपी के कानपुर में इन दिनों एक सिपाही की चर्चा जोरों पर है। एसटीएफ का पूर्व सिपाही शिवेंद्र सिंह सेंगर करोड़ो का सिपाही है। एसटीएफ में तैनाती के इसने दौरान 35 से 40 करोड़ की संपत्ति एकत्र की। उसके पास चकेरी में आधा दर्जन से ज्यादा प्रॉपर्टी है। उसके पास 4 मकान व लखनऊ में उसके पास काफी जमीन है। इस पूरे मामले की शिकायत पर जांच हुई तो मामला सही पाया गया। सिपाही की जांच का जिम्मा भ्रष्टाचार निवारण संगठन के पास पहुंचा लेकिन दो साल बाद भी यह जांच ठप पड़ा हुआ है।

यूपी: मिलिए कानपुर के 35 करोड़ की संपत्ति वाले सिपाही से

फर्जी तरीके से इक्ट्ठा की संपत्ति

चकेरी के HAL का रहने वाले शिवेंद्र सिंह की पोस्टिंग पीएसी कानपुर में हुई थी। सिपाही के बाद उसकी तैनाती एसटीएफ में हुई। इसी दौरान एसटीएफ सिपाही ने खाकी के बल पर अथाह सम्पत्ति एकत्र कर ली। यह सम्पत्ति 35 करोड़ के आसपास पहुंच गई है। सिपाही ने नौकरी के दौरान ही चकेरी में बंगले समेत कई जमीन खरीद लिए। इसके साथ ही प्रॉपर्टी डीलर के साथ मिलकर भी कई सारी संपत्ति खरीद ली। सादी वर्दी में चलने वाला यह सिपाही पिस्टल के दम पर पैसा कमाता था। उसकी दबंगई से इलाके के लोग भी परेशान हैं लेकिन पुलिस में होने के कारण उस पर कार्रवाई नहीं होती थी।

यूपी: मिलिए कानपुर के 35 करोड़ की संपत्ति वाले सिपाही से

जांच पाया गया दोषी, पर जांच ना हो सकी पूरी

सुरेश शुक्ल नाम के शख्स ने सिपाही के पास अथाह संपत्ति होने की शिकायत एसएसपी, एसटीएफ के अधिकारी, सीएम, राष्ट्रपति और लोकायुक्त से की। सीओ कैंट रहे अवनीश मिश्र ने जांच की तो सिपाही को गलत पाया और आय से अधिक संपात्ति होने की रिपोर्ट दर्ज की। लोकायुक्त ने भी जांच में सिपाही को गलत पाया। बाद में यह जांच कानपुर भ्रष्टाचार निवारण के पास गई और यहीं से सिपाही का काम आसान हो गया। इस शिकायत और जांच की शुरुआत दो साल पहले हुई थी लेकिन इसकी फाइल अब भी दबी हुई है। जबकि जांच के 6 महीने में रिपोर्ट शासन में भेजकर कार्रवाई की जाती है, फिर आखिर इस जांच को क्यों रोक दिया गया।

यूपी: मिलिए कानपुर के 35 करोड़ की संपत्ति वाले सिपाही से

कहां और कितनी है संपत्ति-

- लगभग 30 से 35 करोड़ की है प्रॉपर्टी।
- शक्ति नगर- 200 वर्गगज।
- गांधी ग्राम- 513 वर्गगज।
- गदियाना- 1940 वर्गमीटर।
- सनिगवां- 270 वर्गमीटर।
- कृष्णापुरम- 360 वर्गमीटर।
- कर्मचारी नगर- 400 वर्गगज।
- HAL- 550 गज में मकान।
- इसके अलावा लखनऊ, उन्नाव और अन्य शहरों में कई जगहों पर है संपत्ति।

ये भी पढ़ें:- ऑनलाइन ऑर्डर किया मोबाइल, पैकेट में निकला कपड़े धोने वाला साबुन तो पोस्ट मास्टर को पीटाये भी पढ़ें:- ऑनलाइन ऑर्डर किया मोबाइल, पैकेट में निकला कपड़े धोने वाला साबुन तो पोस्ट मास्टर को पीटा

Comments
English summary
a constable who owner of thirty five crore property in kanpur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X