उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

68500 सहायक अध्यापक भर्ती के लिए फिर से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, आज है लास्ट डेट

Google Oneindia News

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश में शुरू हुई 68500 सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए एक बार फिर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। बोर्ड ने आवेदन की प्रक्रिया रीओपन कर दी है। अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट यानी उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड ( परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश इलाहाबाद) की वेबसाइट पर जाकर अपना फॉर्म भर सकते हैं। बता दें कि फॉर्म भरने के लिए 14 मई से ही आवेदन का ओपन लिंक प्रारंभ कर दिया गया था, लेकिन तकनीकी समस्याओं के चलते देर शाम आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो सकी। हालांकि अब आप बिना किसी समस्या के आसानी से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए सचिव सुक्ता सिंह ने बताया कि अभ्यर्थी 16 मई तक ही शुल्क जमा कर सकेंगे। 17 मई को शाम 6:00 बजे तक आवेदन पूर्ण करके भरना अनिवार्य है। ऑनलाइन आवेदन पत्र में त्रुटि को 21 मई की सुबह 11:00 बजे तक सुधारा जा सकता है। इस परीक्षा के लिए 24 मई को प्रवेश पत्र वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा।

68500 assistant teacher application form re opens fill it from 14 april last date15 april

27 मई को होनी है परीक्षा
यूपी में 68500 टीचर भर्ती की लिखित परीक्षा 27 मई को होगी। हाईकोर्ट द्वारा टीईटी 2017 में ग्रेस मार्क दिये जाने के आदेश के बाद पास हुये नये अभ्यार्थी को भी इस भर्ती में शामिल किया जा रहा है और वह 17 मई तक आवेदन कर सकेंगे। बता दें कि 4 हजार 446 अभ्यार्थी ग्रेस मार्क मिलने के बाद पास हो गए हैं, जिन्हें 68500 टीचर भर्ती में शामिल होने के लिये आवेदन का मौका दिया जा रहा है।

कैसे करे आवेदन
सबसे पहले आप उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां आपको "सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रणाली" का लिंक दिखाई पड़ेगा। इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज खुलकर सामने आ जाएगा। इस पेज पर आवेदन पत्र भरने संबंधी महत्वपूर्ण निर्देश, आवेदन पत्र के लिए रजिस्ट्रेशन, ई चालान प्रिंट करने व आवेदन शुल्क जमा करने हेतु वेबसाइट का लिंक, भरा हुआ आवेदन पत्र प्रिंट करने का लिंक, हेल्पलाइन और परीक्षा हेतु मॉडल प्रश्न पत्र का लिंक दिया गया है। यहां आप आवेदन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पंजीकरण पर क्लिक करें उसके बाद फॉर्म भरते कर सेव कर लें।

12 मार्च को स्थगित हुई थी परीक्षा
यूपी बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 68500 सहायक अध्यापकों की भर्ती जनवरी में शुरू हुई थी और 12 मार्च को परीक्षा होनी थी। लेकिन, हाईकोर्ट ने टीईटी 2017 का परिणाम रद्द कर दिया था और ग्रेस मार्क देकर नया परिणाम जारी करने को कहा था। जिसके बाद 4 हजार से ज्यादा नये अभ्यार्थी टीईटी में पास हुए हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव डा. सुत्ता सिंह ने बताया कि अतिरिक्त सफल अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी कर दिया है। इन अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन लेने के लिए आठ मई को विज्ञापन निकाला जायेगा और 14 मई दोपहर से पंजीकरण शुरू होगा।

महत्वपूर्ण जानकारी
■ पद - सहायक अध्यापक
■ कुल पद- 68500
■ परीक्षा का पहला विज्ञापन - 23 जनवरी को जारी हुआ था। अब 8 मई को नया विज्ञापन जारी होगा।
■ नये अभ्यार्थियों के लिये पंजीकरण 14 मई से 15 मई तक
■ आवेदन की अंतिम तारीख - 15 मई
■ फॉर्म पूरा करने की अंतिम तिथि- 17 मई
■ फीस जमा करने की अंतिम तारीख - 16 फरवरी
■ आवेदन में त्रुटि संशोधन - 21 मई तक
■ परीक्षा तिथि - 27 मई को
■ एडमिट कार्ड - 24 मई 2018
■ आन्सर की - 5 जून 2018
■ रिजल्ट - 30 जुलाई 2018 (प्रमाणपत्र वितरण संबंधित जिलों के डायट से रिजल्ट से एक माह में होगा)
■ उम्र सीमा - 40 वर्ष
■ शैक्षणिक योग्यता - स्नातक के साथ बीटीसी व टीईटी
■ फीस - जनरल व ओबीसी - 600, एससी / एसटी के लिए - 400, दिव्यांग के लिये - निश्शुल्क

पूर्व में पास हुये अभ्यार्थी का आंकड़ा
टीईटी 2017 की प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 349192 अभ्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था, इसमें 276636 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें सिर्फ 45975 ही पास हो सके हैं। जबकि उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 627501 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था और इनमें से 532712 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें मात्र 41880 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हो पाए हैं। सबसे खास बात टीईटी की परीक्षा में एक लाख के लगभग शिक्षामित्र भी शामिल हुए थे और समायोजन रद्द होने के बाद उनका काफी कुछ भविष्य टीईटी की इसी परीक्षा पर निर्भर था। शिक्षामित्रों का अलग से कोई आंकड़ा विभाग द्वारा अभी जारी नहीं किया गया है। फिलहाल टीईटी के संशोधित रिजल्ट में 4423 अभ्यर्थियों का इजाफा हुआ है।

<strong>ये भी पढ़ें- बेवजह गिरफ्तार कर छोड़ने के नाम पर 'दलाल' सिपाही ने ली 42 हजार की घूस, ऑडियो वायरल</strong>ये भी पढ़ें- बेवजह गिरफ्तार कर छोड़ने के नाम पर 'दलाल' सिपाही ने ली 42 हजार की घूस, ऑडियो वायरल

English summary
68500 assistant teacher application form reopens fill it from 14 April last date15 April
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X