उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

होली पर घर जाने को अभी तक नहीं मिला टिकट! ये रहीं होली की 10 स्पेशल ट्रेनें

Google Oneindia News

इलाहाबाद। होली की खुशियों में घर जाने की तैयारी हो और ट्रेन ना मिल रही हो तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। भारतीय रेलवे कई स्पेशल ट्रेनें चला रहा है, जिसमें आपको सीटें मिल जाएंगी। यह ट्रेनें इलाहाबाद से होकर गुजरेगी। सभी लंबी दूरी की ट्रेनें हैं और होली पर यह आपके घर की राह आसान कर देंगी। जानकारी देते हुए उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ गौरव कृष्ण बंसल ने बताया कि होली स्पेशल ट्रेन इलाहाबाद जंक्शन व इलाहाबाद छिवकी रेलवे स्टेशन रुकेंगी। अधिकांश स्पेशल ट्रेनें सुपरफास्ट श्रेणी की हैं जो यात्रियों को सुविधाएं प्रदान करेंगी।

10 special trains on holi festival

also read- यहां मनाई जाती है जूतामार होली, भैंस पर बैठाकर जूतों से पीटा जाता है 'लाट साहब' कोalso read- यहां मनाई जाती है जूतामार होली, भैंस पर बैठाकर जूतों से पीटा जाता है 'लाट साहब' को

स्पेशल ट्रेन की पूरी जानकारी
होली के लिए अलग-अलग रुटों पर विशेष गाड़ियां चल रही हैं, जिनमे -

1- बरौनी-लोकमान्य तिलक होली स्पेशल
ट्रेन नंबर 05539-05540 बरौनी-लोकमान्य तिलक साप्ताहिक होली स्पेशल एक्सप्रेस है। यह ट्रेन 6 मार्च से लेकर 27 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी। बरौनी से गाड़ी नंबर 05539 शाम को 5:45 पर चलेगी और अगले दिन सुबह 7:50 पर इलाहाबाद के छिवकी स्टेशन पर पहुंचेगी जबकि 1 दिन बाद यह ट्रेन लोकमान्य तिलक स्टेशन पर पहुंचेगी। लोकमान्य तिलक से स्पेशल गाड़ी (05540) प्रत्येक गुरुवार को दोपहर में 2:20 बजे चलेगी अगले दिन सुबह 11:00 बजे यह इलाहाबाद पहुंचेगी और एक दिन बाद बरौनी में इसका अंतिम स्टॉपेज होगा। गाड़ी में एसएलआरडी के दो, सामान्य श्रेणी के छह, स्लीपर श्रेणी दस, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी दो सहित कुल 20 डिब्बे होंगे।

2 - पटना-आनंद विहार होली स्पेशल
गाडी संख्या 02365-02366 पटना-आनंद विहार होली सुपरफास्ट विशेष ट्रेन है। पटना से आनंद विहार के बीच चलने वाली यह गाड़ी 4 मार्च से प्रत्येक रविवार और गुरुवार को 29 मार्च तक चलेगी। यह ट्रेन(02365 ) 8 बजकर 5 मिनट पर पटना से चलेगी और अगले दिन सुबह 4:50 पर इलाहाबाद पहुंचेगी। इसके बाद यह 2:20 पर आनंद विहार पहुंच जाएगी। आनंद विहार से प्रत्येक सोमवार को और शुक्रवार को यह गाड़ी (02366) शाम को 6:45 पर चलेगी और अगली सुबह 5:40 पर इलाहाबाद व दोपहर में 12:30 पर पटना पहुंच जाएगी। गाड़ी में स्लीपर श्रेणी आठ, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी एक, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के चार डिब्बे होंगे।

3- बांद्रा-पटना होली विशेष
गाडी नंबर 09011-09012 बांद्रा-पटना वातानुकूलित सुपरफास्ट ट्रेन है। यह ट्रेन ( 09011) बांद्रा टर्मिनल से पटना के लिए 27 फरवरी से ही शुरु हो गई है । यह गाड़ी 27 फरवरी को दोपहर में 3:25 पर बांद्रा रेलवे स्टेशन से निकली है और आज शाम 7:20 पर इलाहाबाद पहुंचेगी। यह अगले दिन 3:00 बजे पटना स्टेशन पर पहुंचेगी। 3 मार्च को स्पेशल गाड़ी (09012) रात में 11 बजकर 10 मिनट पर पटना से चलेगी और अगली सुबह 5:40 पर इलाहाबाद जंक्शन आ जाएगी और 1 दिन बाद सुबह 12:25 पर बांद्रा स्टेशन पहुंचेगी। गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी दो, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी आठ, स्लीपर श्रेणी के तीन डिब्बे होंगे।

4 - हबीबगंज-पटना होली स्पेशल
गाड़ी नंबर 01657-01658 हबीबगंज-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस होली स्पेशल गाड़ी है। यह होली स्पेशल ट्रेन हबीबगंज रेलवे स्टेशन से पटना रेलवे स्टेशन के बीच चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन (01657) आज हबीबगंज से चलेगी और कल 4:10 पर इलाहाबाद के छिवकी रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। जबकि इसके 1 दिन बाद 10:00 बजे पटना रेलवे स्टेशन पर पहुंच जाएगी। गाड़ी नंबर 01658 पटना से दोपहर में 1:00 बजे चलेगी और शाम को 6:45 पर इलाहाबाद पहुंचेगी और एक दिन बाद सुबह 7:50 पर हबीबगंज पहुंच जाएगी। गाड़ी में स्लीपर श्रेणी के 15 डिब्बे होंगे।

5 - भोपाल- लखनऊ होली स्पेशल
गाड़ी नंबर 01683-01684 भोपाल- लखनऊ होली स्पेशल ट्रेन है। यह भोपाल से लखनऊ के बीच चलेगी। 1 मार्च को (01683) भोपाल से यह ट्रेन चलेगी। जबकि (01684) लखनऊ से 2 मार्च को चलेगी। गाड़ी में सामान्य श्रेणी चार, स्लीपर श्रेणी 10,वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी एक, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी तीन, एसएलआरडी के दो डिब्बे होंगे।

6 - कोटा-पटना होली
गाड़ी नंबर 01717-01718 कोटा-पटना होली स्पेशल ट्रेन है। यह (01717) कोटा से 28 फरवरी को चलेगी। जबकि (01718) पटना से एक मार्च को चलेगी। गाड़ी में स्लीपर श्रेणी 15, एसएलआरडी दो सहित कुल 17 डिब्बे होंगे।

7 - मुम्बई से जम्मूतवी होली स्पेशल
गाड़ी नंबर 02071-02072 मुम्बई छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से जम्मूतवी स्टेशन के बीच चलेगी। गाड़ी नंबर 02071 मुम्बई छत्रपति शिवाजी (ट.) से दो मार्च को व गाड़ी नंबर 02072 जम्मूतवी से चार मार्च को चलेगी। गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 13 डिब्बे होंगे।

8 - मुम्बई से -लखनऊ होली स्पेशल
गाड़ी नंबर 02011-02012 मुम्बई छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से लखनऊ के बीच चलेगी। गाड़ी नंबर 02011 मुम्बई छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से 27 फरवरी व 06 मार्च को चलेगी। जबकि गाडी संख्या 02012 लखनऊ से 28 फरवरी व 07 मार्च को चलेगी। गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी 13 डिब्बे होंगे।

9 - लोकमान्य तिलक से गोरखपुर होली स्पेशल
गाडी संख्या 01017-01018 लोकमान्य तिलक -गोरखपुर होली स्पेशल गाड़ी है। 27 फरवरी और 6 मार्च को यह ट्रेन (01017) सुबह 7:50 पर लोकमान्य तिलक से चलेगी और अगले दिन सुबह 9:00 बजे इलाहाबाद आएगी और शाम को 6:50 पर गोरखपुर पहुंचेगी। 28 फरवरी और 7 फरवरी मार्च को यह ट्रेन (01018) गोरखपुर से रात में 9:45 पर चलेगी और अगली सुबह 5:50 पर इलाहाबाद पहुंचेगी। 1 दिन बाद यह ट्रेन सुबह 5:40 पर लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंच जाएगी।
गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 15डिब्बे होंगे।

10 - पुणे-पटना होली स्पेशल
गाड़ी नंबर 01347-01348 पुणे-पटना होली स्पेशल ट्रेन है। पुणे से यह ट्रेन (01347) शाम को 8:20 पर चलेगी और अगले दिन शाम को 10:40 पर इलाहाबाद के छिवकी रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। जबकि 1 दिन बाद सुबह 8:30 पर यह ट्रेन पटना पहुंच जाएगी। 28 फरवरी और 7 मार्च को (01348) स्पेशल ट्रेन शाम को 5:45 पर पटना से चलेगी रात में 12:30 पर इलाहाबाद के छिवकी रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी और अगली सुबह 4:50 पर पुणे पहुंच जाएगी।
गाड़ी में सामान्य श्रेणी 04, स्लीपर श्रेणी 05, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06 डिब्बे होंगे।

Comments
English summary
10 special trains on Holi festival
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X