उन्नाव न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

आचार संहिता के बावजूद थाने में जमा नहीं कराई थी लाइसेंसी बंदूक, उसी की गोली से मार डाली पत्नी

Google Oneindia News

uttar pradesh crime news in hindi , उन्नाव। यूपी के उन्नाव में बीते रोज गोली लगने से हुई विवाहिता की मौत के मामले में डॉग स्क्वायड, फॉरेंसिक टीम एवं पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। जांच में पाया गया है कि विवाहिता की मौत एक लाइसेंसी बंदूक की गोली से हुई थी। विवाहिता के पति ने वह बंदूक आचार संहिता लागू होने के बावजूद थाने में जमा नहीं कराई थी। यह जानकारी मिलते ही मृतक विवाहिता के परिजन दिल्ली से उन्नाव आ गए। मृतका के परिजनों ने पति, सास-ससुर सहित छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

लाईसेंसी बंदूक से ले ली गई महिला की जान, ससुरालियों पर केस

लाईसेंसी बंदूक से ले ली गई महिला की जान, ससुरालियों पर केस

साथ ही मृतका के परिजनों ने कोतवाली में हंगामा करते हुए पुलिस-जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बावजूद आरोपियों के घर में लाइसेंसी बंदूक कैसे रह गई? जबकि, इन दिनों तो बंदूक थाने में जमा होनी चाहिए थी। मृतका के परिजनों ने कहा कि उनकी बेटी उन्हें ससुरालियों के जुल्मों के बारे में बताया करती थी। वे 10 लाख की नकदी के साथ नई फॉर्च्यूनर गाड़ी मांगते थे। इतना ही नहीं, दामाद संजीव सिंह हमारी बेटी को बंद कमरे में पीटता था।

नई फॉर्च्यूनर गाड़ी मांग रहा था दामाद, बंद कमरे में पीटता था उसे

नई फॉर्च्यूनर गाड़ी मांग रहा था दामाद, बंद कमरे में पीटता था उसे

मृतका के परिजनों की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने पति, सास-ससुर सहित छह के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया है। रायबरेली सरेनी निवासी राकेश सिंह पुत्र राम लखन सिंह ने सदर कोतवाली में तहरीर देते हुए कहा कि उनकी पुत्री ज्योति (24) की शादी 4 दिसंबर 2017 को संजीव उर्फ गोलू सिंह पुत्र मुन्नू सिंह निवासी बंधुहार, सिविल लाइन सदर कोतवाली के साथ हुई थी। शादी में उन्होंने 20 लाख रुपए नगद के साथ सामान भी काफी कुछ दिया था। इसके बाद भी बिटिया के ससुराल वालों की डिमांड बढ़ती गई। उन्होंने बताया कि विगत 8 फरवरी 2018 को बिटिया के विदाई के दौरान मुन्नू सिंह ने 10 लाख नगदी के साथ नई फॉर्च्यूनर गाड़ी की मांग की थी। संजीव सिंह उर्फ गोलू कमरा बंद करके ज्योति को पीटता था।

गोली की आवाज सुन पड़ोसियों ने दी थी पुलिस को सूचना

गोली की आवाज सुन पड़ोसियों ने दी थी पुलिस को सूचना

जिसके बाद पुलिस ने मृतका ज्योति के पति संजीव सिंह उर्फ गोलू, ससुर मुन्नु सिंह, सास, जेठ लिंकन सिंह, जेठानी विनीता सिंह, अजिया सास देवकली के खिलाफ केस दर्ज किया। हालांकि, पुलिस उन परिजनों को मृतका के पोस्टमार्टम के लिए राजी नहीं करा सकी। देर शाम तक सदर कोतवाली में हंगामा चलता रहा। बता दें कि, मंगलवार की दोपहर 2 बजे सदर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन बुधवार मोहल्ले में लोगों ने गोलियां चलने की आवाज सुनी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया था, जहां महिला मृत पाई गई थी।

Comments
English summary
24-year-old woman killed by husband in unnao district
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X