क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सभी खिलाड़ियों के लिए एक उदाहरण, फेडरर के संन्यास पर मेसी ने दी प्रतिक्रिया, नडाल भी हुए भावुक

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 16 सितंबर: अर्जेंटीना के फुटबॉल दिग्गज लियोनल मेसी ने स्विस लीजेंड रोजर फेडरर को बाकी एथलीटों के लिए एक उदाहरण बताया है। 20 बार के ग्रेंड स्लैम चैम्पियन के लिए मेसी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी शेयर की है।

Lionel Messi, Rafael Nadal react after Roger Federer retirement announcement

फेडरर ने जब से अपने संन्यास की घोषणा की है तब से सोशल मीडिया पर उनके लिए बधाई देने का तांता लगा हुआ है। दिग्गज टेनिस प्लेयर ने अपने खेल से बहुत ज्यादा सम्मान हासिल किया है जिसका असर अपने फॉलोअर पर रहने जा रहा है। फेडडर को विभिन्न खेल जगत से जुड़ी कई हस्तियां फॉलो करती हैं। वे ऐसे खिलाड़ी रहे जिनको देखकर बाकी दिग्गज खिलाड़ी आगे बढ़ने की प्रेरणा लेते रहे।

फेडरर ने 15 सितंबर को 41 साल की उम्र में संन्यास की घोषणा कर दी। उन्होंने अभी तुरंत संन्यास नहीं लिया क्योंकि लेवर कप उनको आखिरी टूर्नामेंट होगा।

दरअसल फेडरर का संन्यास लोगों के लिए हैरानी लेकर भी आया है। यह सही है कि वह चोटों और सर्जरी से परेशान आ चुके थे लेकिन उन्होंने विंबलडन के समय कहा था कि वे वापसी करेंगे, कम से कम एक बार और तो यह प्रतियोगिता खेलना चाहेंगे।

आदतें रिटायर नहीं होती, हमारा हिस्सा बन जाती हैं- फेडरर के संन्यास पर सचिन-कोहली ने दी प्रतिक्रियाआदतें रिटायर नहीं होती, हमारा हिस्सा बन जाती हैं- फेडरर के संन्यास पर सचिन-कोहली ने दी प्रतिक्रिया

मेसी ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट पर कहा फेडरर को जीनियस बताया है। उन्होंने कहा- एक जीनियस, टेनिस के इतिहास में यूनीक खिलाड़ी और किसी भी एथलीट के लिए उदाहरण हो आप। हम आपको कोर्ट में देखना मिस करेंगे जिसको देखकर हमें आनंद आता था।

फेडरर ने अपना एटीपी करियर 20 ग्रैंड स्लैम सिंगल खिताब के साथ समाप्त किया। वे नोवाक जोकोविच (21) से एक पीछे और सबसे बड़े प्रतिद्वंदी राफेल नडाल (22) से दो खिताब पीछे रहे।

फेडरर के दोस्त और कोर्ट पर प्रतिद्वंद्वी नडाल ने भी अनुभवी टेनिस खिलाड़ी की सराहना की।

राफेल ने कहा, "प्रिय रोजर, मेरे दोस्त और प्रतिद्वंद्वी। काश यह दिन कभी नहीं आता। यह मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से और दुनिया भर के खेलों के लिए एक दुखद दिन है। लेकिन इन सभी वर्षों को आपके साथ साझा करना एक सम्मान और विशेषाधिकार भी है।"

"भविष्य में हमारे पास एक साथ शेयर करने के लिए कई और क्षण होंगे, अभी भी बहुत सी चीजें एक साथ करनी हैं, हम यह जानते हैं। अभी के लिए, मैं वास्तव में आपकी पत्नी, मिर्का, आपके बच्चों, आपके परिवार की खुशियों की कामना करता हूं। मैं आपको लंदन में लेवर कप में देखूंगा।"

Comments
English summary
अर्जेंटीना के फुटबॉल दिग्गज लियोनल मेसी ने स्विस लीजेंड रोजर फेडरर को बाकी एथलीटों के लिए एक उदाहरण बताया है। 20 बार के ग्रेंड स्लैम चैम्पियन के लिए मेसी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी शेयर की है।
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X