क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

US Open के फाइनल से बैन हुए साल्ट बे, फीफा विश्व कप के फाइनल में की थी मेसी के साथ बद्तमीजी

Google Oneindia News
Salt bae banned from US open

तुर्की के शेफ और फूड एंटरटेनर Nusret Gokce उर्फ सॉल्ट बे को यूएस ओपन के फाइनल से प्रतिबंधित कर दिया गया है। गुरुवार को उनपर यह कार्रवाई फीफा विश्व कप के फाइनल के बाद मैदान पर की गई उनकी हरकतों के बाद हुई है। यूएस ओपन के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस कार्रवाई की पुष्टि की गई है। इस ट्वीट में कहा गया है,'साल्ट बे यूएस ओपन 2023 के फाइनल से प्रतिबंधित कर दिया गया है।" यूएस ओपन के इस एक्शन से दुनियाभर के प्रशसंक नाराज हो गए हैं।

अर्जेंटीना के खिलाड़ियों के बीच दिखे थे साल्ट

आपको बता दें कि फीफा विश्व कप 2022 के फाइनल में अर्जेंटीना की जीत के जश्न में साल्ट बे भी शामिल हुए थे। इतना ही नहीं उन्होंने अर्जेंटीना के खिलाड़ियों के साथ अजीबोंगरीब हरकतें भी की। यहां तक कि वो लियोनेल मेसी के साथ भी खींचतान करते हुए नजर आए। फाइनल के बाद साल्ट बे को मेसी के साथ सेल्फी के लिए जबरदस्ती करते हुए देखा गया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था, जिसकी काफी आलोचना हुई थी। अब यूएस ओपन ने इसी वीडियो के आधार पर कार्रवाई की है।

यह फैसला सेलिब्रिटी शेफ द्वारा फीफा विश्व कप फाइनल में हंगामा करने और फीफा के एक महत्वपूर्ण नियम को तोड़ने के बाद आया है। उन्होंने पिच पर आने के बाद प्रशंसकों को बड़े पैमाने पर नाराज कर दिया और लुसैल स्टेडियम में अर्जेंटीना के विश्व कप समारोह में अजीब हरकतें की। यह सबकुछ तब हुआ जब अर्जेंटीना के खिलाड़ी चैंपियन बनने के बाद अपने परिवार के साथ जीत का जश्न मना रहे थे। इस दौरान साल्ट बे ने अर्जेंटीना के खिलाड़ियों के बीच में जाकर उनके जश्न में भंग डाला और ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचवाने के लिए जबरदस्त की।

साल्ट बे की हरकतें यहीं नहीं रूकी उन्होंने मेसी को भी तंग किया। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें साल्ट बे मेसी के साथ फोटों लेने के लिए उन्हें खींचते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान मेसी ने साल्ट को नजरअंदाज किया, लेकिन साल्ट नहीं माने और उन्होंने मेसी को जोर से खींचा। आखिरकार साल्ट ने मेसी के साथ फोटो ले ली। इसके बाद उन्होंने फीफा ट्रॉफी के साथ भी एक फोटों क्लिक करवा ली।

साल्ट की मैदान पर मौजूदगी को लेकर फैंस ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि आखिर साल्ट ग्राउंड पर खिलाड़ियों के बीच कैसे पहुंच गए? और उन्होंने इतनी महंगी ट्रॉफी जिसकी कीमत करीब 20 मिलियन अमेरिकी डॉलर है के साथ फोटो कैसे ली गई। 18 कैरेट सोने से बनी ट्रॉफी के साथ साल्ट की फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुई। फीफा वेबसाइट के अनुसार, फीफा की इस ट्रॉफी को सिर्फ चुनिंदा लोगों को ही छूने की अनुमति होती है, जिसमें फीफा विश्व कप के पूर्व विजेता और मेजबान देश के प्रमुख लोग ही शामिल हैं।

FIFA 2022: केरल में हिंसक हुआ फीफा का जश्न, 3 युवकों पर चाकुओं से हमला, पुलिस को भी नहीं बख्शाFIFA 2022: केरल में हिंसक हुआ फीफा का जश्न, 3 युवकों पर चाकुओं से हमला, पुलिस को भी नहीं बख्शा

Comments
English summary
Salt Bae Banned From US Open cup after His Antics At 2022 FIFA World Cup
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X