क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

काैन होगा भविष्य में भारत का कप्तान? रोहित शर्मा ने खुद लिए 3 नाम

Google Oneindia News

नई दिल्ली। माैजूदा समय भारतीय टीम के तीनों फाॅर्मेट के कप्तान रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने विराट कोहली की जगह ली। रोहित की कप्तानी में टीम ने हाल ही में विंडीज को वनडे और टी20 मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया। अब टीम श्रीलंका की मेजबानी करने के लिए तैयार है। दोनों देशों के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज 24 फरवरी को शुरू होने वाली है। रोहित 34 साल के हो चुके हैं, ऐसे में सवाल है कि उनके बाद भारत का अगला कप्तान काैन होगा।

यह भी पढ़ें- वो शानदार फॉर्म में था, लेकिन बाकी भी मौके का इंतजार कर रहे हैं : रोहित

रोहित ने लिए 3 दिग्गजों के नाम

रोहित ने लिए 3 दिग्गजों के नाम

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के शुरू होने से पहले रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दाैरान उन 3 खिलाड़ियों के नाम बताए जो भविष्य में भारतीय टीम की कमान संभाल सकते हैं। उन्होंने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का नाम लिया। साथ ही कहा कि ये तीनों खिलाड़ी काफी जिम्मेदारी समझते हैं, बस उन्हें आगे का रास्ता दिखाने की जरूरत है।

उनके आसपास बने रहने की जरूत है

उनके आसपास बने रहने की जरूत है

रोहित ने कहा, "ऐसा नहीं होगा मैं उन्हें हर चीज के बारे में बताऊंगा। वे सभी काफी समझदार हैं। बस उनका मार्गदर्शन करने के लिए मुझे उनके आसपास बने रहने की जरूत है। अगर मैं उनको रास्ता दिखाता हूं तो ये मेरे लिए खुशी की बात होगी। इस तरह हम भी यहां तक पहुंचे हैं। हमें भी किसी के द्वारा तैयार ही किया गया है। इस प्रक्रिया से गुजरना आम बात है। इससे हर कोई गुजरता है। अगर बुमराह, राहुल और पंत की बात करें, तो भारत ने हाल ही में जो सफलता पाई है उसमें उनकी बड़ी भूमिका रही है। उन्हें कप्तान के रूप में भी देखा जाता है। उनको जो जिम्मेदारी दी जाती है वे उसे समझते हैं। ऐसे में हम उन पर कोई दबाव नहीं बनाना चाहते क्योंकि वे हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं। हम बस यही चाहते हैं कि वे खेल का मजा लें और कौशल का प्रदर्शन करें।"

तीनों फाॅर्मेट की कप्तानी मिलने पर भी बोले

तीनों फाॅर्मेट की कप्तानी मिलने पर भी बोले

इसके अलावा रोहित तीनों फाॅर्मेट की कप्तानी को लेकर भी बोले। उन्होंने कहा, "कप्तानी को कैसे आगे लेकर जाना है, इसको लेकर मैं अपने दिमाग में बहुत स्पष्ट हूं। ज्यादा वर्कलोड ना हो, इसके बारे में सोचना न केवल मुझे, बल्कि सभी को महत्वपूर्ण होगा। हमने बहुत कुछ देखा है। हमारी टीम में कई चोटिल हुए हैं। हमें केवल इस बात से सावधान रहने की जरूरत है कि हम व्यक्तियों के साथ क्या करते हैं, हम उन्हें कैसे रोटेट करते हैं और हम उन्हें कैसे ब्रेक देते हैं। हम इसे सही दिशा में चलाने की कोशिश कर रहे हैं। हम आगे बढ़ने के लिए एक रोडमैप बनाने की कोशिश कर रहे हैं। जहां तक ​​​​मेरा सवाल है, कोई मुझे समस्या नहीं है, मैं सभी मुकाबले खेलने के लिए उत्सुक हूं। काम का बोझ आप दिन-ब-दिन लेते हैं। यदि आपके पास ब्रेक लेने का माैका आता है, आप ब्रेक लें। फिलहाल, यह ठीक लग रहा है।"

Comments
English summary
Who will be the captain of India in future? Rohit Sharma told 3 names
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X