क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'पहले रॉयल चैलेंजर्स' को RCB के सबसे बड़े धुरंधर ने किया विश, कोहली की फोटो स्टोरी जीत गई दिल

विराट कोहली RCB के पहले रॉयल चैलेंजर्स नहीं थे लेकिन इस टीम के साथ वे अटूट रिश्ता शेयर करते हैं। RCB ने जहां अपने पहले रॉयल चैलेंजर्स को विश किया है तो वहीं कोहली ने भी इस दिग्गज के लिए फोटो स्टोरी शेयर की है।

Google Oneindia News

Virat Kohli

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली एक बार फिर करियर की बेहतरीन फॉर्म से गुजर रहे हैं। बड़े खिलाड़ियों में अक्सर ये बात देखी गई कि वे बॉलीवुड फिल्म के हीरो की तरह अंत में एक हैप्पी एंडिंग पा लेते हैं। कोहली जहां दबाव में टूटते जा रहे थे तो वहीं परिवार ने उनको ऐसे समय में सहारा दिया। फॉर्म पाने के बाद कोहली ने अपने परिवार के लिए ऊपर वाले का शुक्रिया अदा करना नहीं भूला है। वे फिर से ब्रेक पर गए और अब फिर से लौटने के बाद एक शतक लगाया। ऐसा लगता है कोहली इस समय जीवन के हैप्पी स्पेस में हैं जिसमें 2019 के वर्ल्ड कप के दौरान रोहित शर्मा थे। कोहली इस समय मानों खुशियों को शेयर कर रहे हैं और ताजा मौका हेड कोच राहुल द्रविड़ के बर्थेड का था।

राहुल द्रविड़ को बधाई

राहुल द्रविड़ को बधाई

राहुल 50 साल के हो चुके हैं और कोहली ने बुधवार को मुख्य कोच के जन्मदिन पर बधाई दी। भारत के पूर्व कप्तान द्रविड़ वर्तमान में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में मौजूद हैं और कोहली के साथ ही हैं। अपने खेल करियर के दौरान कठिन परिस्थितियों में चट्टान की तरह टिकने की जबरदस्त क्षमता के लिए 'द वॉल' के रूप में भी जाने जाने वाले द्रविड़ को अन्य क्रिकेटरों और फैंस ने भी बधाई दी।

 इंस्टाग्राम स्टोरी पर विश

इंस्टाग्राम स्टोरी पर विश

कोहली ने द्रविड़ को बधाई देते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी का सहारा लिया जिस पर आजकल वे ऐसे मौकों पर अधिक पोस्ट करते हैं। ये स्टोरीज भी किसी बर्थडे की तरह से होती हैं जो अपना दिन समाप्त होने पर बीत जाती हैं। कोहली ने द्रविड़ के साथ फोटो शेयर की है और नीचे लिखा है- "हैप्पी बर्थडे राहुल भाई, शुभकामनाएं।"

खेल की विडंबना भी कम नहीं

खेल की विडंबना भी कम नहीं

हालांकि दिलचस्प तथ्य देखिए दोनों ही एक दूसरे के खेल, उपलब्धि और करियर के जितने मुरीद होंगे उतने ही अपने काम की सीमा-रेखा से बंधे भी हैं। सभी जानते हैं कोहली धीरे-धीरे करियर के समापन वर्षों में प्रवेश कर चुके हैं। समय अब तेजी से बीतेगा जहां विराट कोहली करियर को लंबा खींचने के लिए किसी एक फॉर्मेट को अलविदा कहना होगा और हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद कोच राहुल द्रविड़ ने इशारा किया था कि शायद कोहली के लिए अब टी20 के दरवाजे बंद हो जाएंगे क्योंकि टीम के सीनियर इस साल वनडे वर्ल्ड कप पर फोकस करेंगे और टी20 वर्ल्ड कप में अभी वक्त है। तब तक कोहली और वियर एंड टीयर से गुजरेंगे और इतना वर्कलोड लेना वे शायद खुद भी पसंद ना करें क्योंकि आईपीएल के रहते अब टी20 इंटरनेशनल ना भी खेला जाए तो भी खिलाड़ी और उसके फैंस टी20 की कमी को महसूस नहीं करते।

पहले रॉयल चैलेजर्स राहुल द्रविड़ ही थे

द्रविड़ को 03 नवंबर, 2021 को भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया गया था और उनके कार्यकाल के दौरान, कोहली अपने खराब फॉर्म और करीब तीन साल के शतकों के सूखे से बाहर आए।

द्रविड़ और कोहली में आईपीएल से जुड़ा एक कनेक्शन भी है। कोहली जिस फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से जुड़े हैं उसके पहले रॉयल चैलेजर्स राहुल द्रविड़ ही थे। कर्नाटक से आने वाले द्रविड़ की ये होम फ्रेंचाइजी है। आरसीबी ने इस दौरान बधाई देते हुए लिखा- खेल के महानतम नेतृत्वकर्ताओं में एक, पहले रॉयल चैलेंजर्स और टीम इंडिया के मौजूदा कोच, राहुल द्रविड़ को वैरी हैप्पी बर्थडे।

Recommended Video

Ind vs SL: Virat Kohli ने Suryakumar Yadav को बताई बुरे समय की सच्चाई | वनइंडिया हिंदी

पृथ्वी शॉ ने बनाया रणजी ट्रॉफी के इतिहास में दूसरा सर्वोच्च स्कोर, खेल दी 379 रनों की तूफानी पारीपृथ्वी शॉ ने बनाया रणजी ट्रॉफी के इतिहास में दूसरा सर्वोच्च स्कोर, खेल दी 379 रनों की तूफानी पारी

Comments
English summary
Virat Kohli post a photo story to wish first Royal Challengers Rahul Dravid on his 50th birthday
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X