क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

विराट कोहली का इंटरव्यू ले रहे थे शुभमन गिल, तभी कोहली ने मिलवाया टीम इंडिया के तीन हीरोज से

विराट कोहली ने इंटरव्यू के दौरान टीम इंडिया के तीन सपोर्टिंग स्टाफ मेंबर से मिलवाया। यह तीनों थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट थे। कोहली ने इनके नाम भी दर्शकों को बताए।

Google Oneindia News

Virat Kohli and Shubman Gill

श्रीलंका के खिलाफ आखिरी वनडे में टीम इंडिया की तरफ से विराट कोहली और शुभमन गिल भारत की ऐतिहासिक जीत के हीरो रहे। जहां विराट ने अपने वनडे करियर की 46वीं सेंचुरी लगाई तो वहीं शुभमन गिल ने अपने करियर का दूसरा शतक पूरा किया। विराट कोहली ने 110 गेंदों में 166 रन की पारी खेली तो वहीं शुभमन गिल ने 116 रन बनाए। मैच खत्म होने के बाद शुभमन गिल ने बीसीसीआई टीवी के लिए विराट कोहली का एक इंटरव्यू भी किया। इस इंटरव्यू के दौरान कोहली ने टीम इंडिया के तीन 'हीरोज' से मिलवाया।

मिलिए टीम इंडिया के तीन हीरोज से

बीसीसीआई की ओर से इस इंटरव्यू की क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर की गई है। वीडियो में देखा ज सकता है कि गिल कोहली का इंटरव्यू ले रहे होते हैं कि तभी विराट भारतीय टीम के तीन हीरो से दर्शकों को मिलवाते हैं। यह तीनों टीम इंडिया के थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट रघु, नुवान और दया हैं। यह तीनों टीम इंडिया के सपोर्टिंग स्टाफ का हिस्सा हैं। विराट कोहली ने इन तीनों के बारे में बताते हुए कहा है,'यह रघु, नुवान और दया हैं। ये लोग हर दिन 145-150 किमी प्रति घंटे की स्पीड पर हमें प्रैक्टिस करवाते हैं। इससे हमें मैच के लिए तैयार होने में मदद मिलती है। हमारी सफलता में इनका अहम योगदान है। इसलिए स भी को इनका चेहरा और नाम याद रखना चाहिए।'

हमारी सक्सेस में इनका अहम योगदान- कोहली

विराट कोहली ने इन तीनों के बारे में बात करते हुए आगे कहा कि यह लोग हमें हर दिन प्रैक्टिस करवाते हैं। हम अगर ग्राउंड पर अच्छा प्रदर्शन करते हैं और हमें सफलता मिलती है तो इसका श्रेय इन्हें भी जाता है। हमारे सफलता में इनका योगदान बताने योग्य नहीं है। विराट कोहली ने कहा कि इन लोगों की वजह से मेरे करियर में बड़ा अंतर आया है। इस तरह की प्रैक्टिस से पहले और अब जो मैं क्रिकेटर हूं, उसमें इनका बड़ा योगदान है।

कौन हैं यह तीनों?

आपको बता दें कि विराट कोहली ने जिन तीन मेंबर से दर्शकों को मिलवाया था उनमें से एक नुवान श्रीलंका के ही हैं। वो बाएं हाथ के थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट हैं। भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबले में वो टीम इंडिया के सपोर्टिंग स्टाफ के साथ बैठे हुए थे। टीम इंडिया में नुवान को 2018 में हायर किया गया था। वहीं कर्नाटक के रघु यानी डी राघवेंद्र करीब 10 सालों से टीम इंडिया के साथ है। वहीं बंगाल के दयानंद गरानी टीम के तीसरे थ्रो-डाउन स्पेशलिस्ट हैं।

विराट कोहली का मुरीद बना यह पाकिस्तानी प्लेयर, बताया युग का सबसे महान खिलाड़ीविराट कोहली का मुरीद बना यह पाकिस्तानी प्लेयर, बताया युग का सबसे महान खिलाड़ी

Recommended Video

IND vs SL: Virat Kohli बना पाएंगे 100 Century, Sachin Tendulkar का रिकॉर्ड खतरे में? वनइंडिया हिंदी

English summary
Virat Kohli and Shubman Gill introduce Indian cricket team special heroes
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X