क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Virat 100th Test Match: नर्वस 90 नहीं 70 के शिकार है कोहली, क्या मोहाली में रचेंगे इतिहास?

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 03 मार्च। श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच 4 मार्च को मोहाली में खेला जाना है। इस मैच पर विश्वभर के खिलाड़ियों की निगाहें लगी हुई हैं क्योंकि इस मैच के साथ ही टीम इंडिया के 'रन मशीन' और पूर्व कप्तान विराट कोहली अपने टेस्ट करियर का 100वां टेस्ट खेलने जा रहे हैं, किसी भी क्रिकेटर के लिए क्रिकेट के सबसे बड़े फार्मेट का 100 वां मैच खेलना बहुत बड़ी बात है। इसलिए कोहली के फैंस को कोहली से इस मैच में तगड़े शतक की उम्मीद है।

कोहली के 71वें शतक का इंतजार

कोहली के 71वें शतक का इंतजार

मालूम हो कि अगर कोहली इस मैच में सैकड़ा जमाते हैं तो ये उनके करियर का 71वां शतक होगा। कोहली के बैट से अंतिम बार शतक बांग्लादेश के खिलाफ साल 2019 में निकला था।

100 वें टेस्ट मैच में लगेगा शतक?

उसके बाद से कोहली लगातार कई अच्छी पारियां खेलेने के बावजूद शतक तक नहीं पहुंच पाए हैं लेकिन इस बार सभी को लगता है कि कोहली अपने 100 वें टेस्ट मैच में शतक जरूर जमाएंगे क्योंकि इस बार उन पर मैच में कप्तानी का प्रेशर नहीं होगा, बल्कि उनका सारा फोकस उनके खेल पर होगा इसलिए हर किसी को उम्मीद है कोहली इस बार किसी को निराश नहीं करेंगे।

रोहित शर्मा का Twitter अकाउंट हैक? लगातार हो रहे हैं अजीब Tweet, चहल ने पूछा-सब ठीक है भैया?रोहित शर्मा का Twitter अकाउंट हैक? लगातार हो रहे हैं अजीब Tweet, चहल ने पूछा-सब ठीक है भैया?

मोहाली में 71वीं बार खेलेंगे कोहली

मोहाली में 71वीं बार खेलेंगे कोहली

वैसे यहां आपको एक और खास बात बता दें कि विराट, मोहाली में 71वीं बार खेलने जा रहे हैं और साल 2019 के बाद खेली गई बहुत सारी पारियों में कोहली ने 70 का आंकड़ा पार किया लेकिन वो सौ तक नहीं पहुंच पाए इसलिए कहा जा रहा है कि कोहली नर्वस 90 के नहीं बल्कि 70 के शिकार हो गए हैं लेकिन हर किसी को लगता है विराट यहां निराश नहीं करेंगे

तीनों फार्मेंट के बेहतरीन खिलाड़ी हैं कोहली

तीनों फार्मेंट के बेहतरीन खिलाड़ी हैं कोहली

गौरतलब कोहली को टीम इंडिया का 'रन मशीन' कहा जाता है। वो क्रिकेट के तीनों फार्मेंट के बेहतरीन खिलाड़ी हैं। उन्होंने 456 मैचों में 54.30 की लाजवाब औसत के साथ 23569 रन दर्ज किए हैं। उनकी गिनती विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में होती हैं। अगर कोहली मोहाली में सैकड़ा जमाते हैं तो वो पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे, पोटिंग ने अपने करियर में 71 शतक जमाएं हैं।

100वें टेस्ट में शतक का इंतजार

100वें टेस्ट में शतक का इंतजार

तो वहीं शतकों का शतक लगाने का रिकॉर्ड 'गॉड ऑफ इंडियन क्रिकेट' सचिन तेंदुलकर के नाम पर है। यही नहीं कोहली अगर अपने 100वें टेस्ट में शतक बनाते हैं तो ऐसा करने वाले वो इंडिया के पहले क्रिकेटर भी हो जाएंगे क्योंकि किसी भी भारतीय क्रिकेटर ने अपने 100वें टेस्ट में शतक नहीं जमाया है।

कोहली के लिए खास तैयारी

बीसीसीआई ने भी विराट कोहली की इस उपलब्धि के लिए विशेष तैयारियां की है और अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कोहली के चौथे टेस्ट का काफी प्रचार भी किया है। इसी दौरान बीसीसीआई एक वीडियो रिलीज किया है. जिसमें सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली ने कोहली को बधाई दी है और उनके खेल की दिलखोलकर तारीफ की है।

Comments
English summary
Virat Kohli is now all set to play his 100th Test match in Mohali on March 4.Having donned the white jersey in 99 Test matches, Kohli has scored 7962 runs at a stellar average of 50.39. Kohli becomes victim of nervous 70 not nervous 90s.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X