क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ऑस्ट्रेलिया के लिए रद्द हुई जम्मू एक्सप्रेस… Rohit Sharma ने जताया था भरोसा फिर भी टीम में नहीं मिली जगह

Google Oneindia News

स्पोर्ट्स डेस्क, 13 सितंबर: आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले इस बड़े टूर्नामेंट के लिए युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) की अनदेखी की गई। 22 वर्षीय पेसर को ना तो मुख्य दल का हिस्सा बनाया गया और ना ही रिजर्व खिलाड़ी का टिकट मिला। आईपीएल-15 के बाद से दुनिया भर में उनको वर्ल्ड कप में खिलाने की बात की जा रही थी, लेकिन फिर भी चयनकर्ताओं ने उनको नजरअंदाज किया।

कितनी अनुभवी है टी20 विश्वकप के लिए चुनी गई भारतीय टीम, कार्तिक सबसे बुजुर्ग तो अर्शदीप युवा खिलाड़ीकितनी अनुभवी है टी20 विश्वकप के लिए चुनी गई भारतीय टीम, कार्तिक सबसे बुजुर्ग तो अर्शदीप युवा खिलाड़ी

रोहित ने भी दिया था बड़ा बयान

रोहित ने भी दिया था बड़ा बयान

जून में इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के शुरू होने से पहले स्वयं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उमरान मलिक के विश्वकप खेलने को लेकर बड़ा बयान दिया था। हिटमैन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि, ''निश्चित तौर पर उमरान हमारी योजनाओं का हिस्सा हैं। टीम को उनसे क्या चाहिए ये बात उन्हें बताने की कोशिश की जा रही है। वर्ल्ड कप से पहले कई मौके आएंगे जब हम खिलाड़ियों को आजमाएंगे। वह (उमरान) निश्चित तौर पर उनमें से एक होंगे।''

Recommended Video

T20 WC 2022: Arshdeep Singh की भावुक हुई मां, कहां Pakistan से लेगा बदला | वनइंडिया हिन्दी *Cricket
अब चुना तक नहीं

अब चुना तक नहीं

रोहित के इस बयान के बाद उमरान को इंग्लैंड दौरे पर एकमात्र टी20 मैच खेलने का मौका मिला और फिर उनको टीम से ही ड्रॉप कर दिया गया। एशिया कप में जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल के ना होने के बाद भी चयनकर्ताओं ने जम्मू एक्सप्रेस को टीम में नहीं चुना। हालांकि, आईपीएल के 15वें सीजन से ही दाएं हाथ के पेसर को विश्व कप खेलने का प्रबल दावेदार बताया जा रहा था। कई दिग्गजों ने अपने बयान में ये बात कही थी कि उमरान ऑस्ट्रेलिया के मैदानों पर टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा फायदे का सौदा साबित होंगे।

भज्जी ने भी किया था ट्वीट

भज्जी ने भी किया था ट्वीट

वर्ल्ड कप की टीम सामने आने पहले पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भी ट्वीट कर उमरान मलिक को टीम में शामिल करने की बात कही थी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा था, ''भारत के लिए वर्ल्ड कप टीम में आज मिस्टर 150 उमरान मलिक को कौन-कौन देखना चाहता है ?? ऑस्ट्रेलिया में उन उछाल वाली पिचों पर वह हमारा तुरुप का पत्ता हो सकते हैं.. आपका क्या विचार है?''

पेस से मिलती मदद

पेस से मिलती मदद

इस बात में कोई शक नहीं है कि ऑस्ट्रेलिया की उछाल भरी विकेटों पर उमरान विपक्षी टीमों के छक्के छुड़ा सकते थे। वह लगातार 150+ की रफ्तार से गेंद डालने में माहिर है, जो ऑस्ट्रेलिया के बड़े मैदानों पर टीम के लिए बहुत कारगर सिद्ध होता। खैर, अब ये तो टूर्नामेंट के दौरान ही पता चलेगा कि उमरान को ना चुनकर चयनकर्ताओं ने बड़ी गलती की या नहीं...

बता दें कि भारत के लिए 3 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 22 वर्षीय उमरान मलिक ने 56 की औसत से कुल दो विकेट हासिल किए हैं।

आईपीएल में मचाया था धमाल

आईपीएल में मचाया था धमाल

IPL-15 में उमरान मलिक का धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिला था। टूर्नामेंट में उन्होंने कई बार 150+ की स्पीड से गेंद फेंकी थी। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक मैच में उमरान ने 157 KMPH की रफ्तार से गेंद फेंककर सभी को हैरान कर दिया था। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए उन्होंने अपनी आग उगलती हुई गेंदों से लगातार कहर बरपाया और 14 मैचों में 22 विकेट लेने में सफल रहे।

T20 WC के लिए 15 सदस्यीय टीम

T20 WC के लिए 15 सदस्यीय टीम

  • टीम इंडिया - रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।
  • स्टैंडबाय खिलाड़ी - मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर

Comments
English summary
Umran Malik not getting chance for T20 World Cup big mistake by selectors
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X