क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री का बयान, टेस्ट क्रिकेट को सिर्फ टॉप की 6 टीमों तक ही रखा जाए सीमित

Google Oneindia News

नई दिल्ली, जुलाई 24। इंग्लैंड के धाकड़ ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने जब से वनडे इंटनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहकर टेस्ट क्रिकेट खेलना जारी रखने का फैसला किया है, तब से वर्ल्ड क्रिकेट में वनडे क्रिकेट को लेकर एक नई बहस छिड़ गई है। अभी तक टेस्ट क्रिकेट के अस्तित्व को लेकर बातें होती थी, लेकिन अब वनडे क्रिकेट को लेकर नई बहस छिड़ी हुई है, लेकिन इस बीच टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने टेस्ट क्रिकेट को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। दरअसल, रवि शास्त्री ने कहा है कि टेस्ट क्रिकेट को टॉप की 6 टीमों के लिए सीमित कर देना चाहिए।

Ravi Shastri

टेस्ट क्रिकेट को 6 टीमों तक ही रखें सीमित

रवि शास्त्री ने कहा है कि टेस्ट क्रिकेट में इस वक्त बदलाव का समय है, क्योंकि अगर टेस्ट क्रिकेट को फैंस के बीच लोकप्रिय रखना है तो एक नई व्यवस्था लागू करनी होगी। ऐसे में रवि शास्त्री ने कहा है कि टेस्ट क्रिकेट को सिर्फ टॉप की 6 टीमों तक ही सीमित रखना चाहिए, ताकि इस खेल की गुणवत्ता बनी रहे। रवि शास्त्री ने कहा है कि जैसे इंग्लैंड में फुटबाल की तरह, जहां प्रीमियर लीग के साथ डिवीजन सबसे ज्यादा हैं, टेस्ट क्रिकेट को भी इसी तरह के प्रारूप की जरूरत है।

वनडे और टी20 में बढ़ाईए टीम- रवि शास्त्री

रवि शास्त्री ने कहा है कि टेस्ट क्रिकेट में अब 10 या 12 टीमें रखने का सही समय नहीं है, आप सिर्फ टॉप की 6 टीमों के बीच टेस्ट क्रिकेट को जारी रखिए। ऐसा करने से इस खेल की गुणवत्ता बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि यही एकमात्र तरीका है, जिसके जरिए अन्य खेलों की विंडो को ओपन रखा जा सकता है। इसके अलावा रवि शास्त्री ने कहा है कि यदि आप क्रिकेट को फैलाना ही चाहते हैं तो फिर वनडे या फिर टी20 क्रिकेट में टीमों का विस्तार करें, लेकिन टेस्ट क्रिकेट को सीमित टीमों में ही जारी रखें।

पाकिस्तान की जीत से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट टेबल में किया हेरफेर, भारत के लिए फाइनल की राह मुश्किलपाकिस्तान की जीत से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट टेबल में किया हेरफेर, भारत के लिए फाइनल की राह मुश्किल

Comments
English summary
Test cricket to be limited to top six teams, says Ravi Shastri
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X