क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

T20 coach: 'द्रविड़ के पास ज्ञान लेकिन नेहरा हैं शानदार इसलिए...' हरभजन सिंह ने क्यों कहा ऐसा?

हरभजन सिंह सिर्फ ऊर्फ भज्जी ने कहा कि मुझे लगता है कि क्रिकेट के सबसे छोटे फार्मेंट के कोच के रूप में आशीष नेहरा बेस्ट रहेंगे।

Google Oneindia News

T20I coach: T20 विश्व कप 2022 में भारतीय टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद से टीम इंडिया लोगों के निशाने पर है। कोच, कैप्टन और टीम सेलेक्शन पर सवाल खड़े हो रहे हैं, तो वहीं क्रिकेट के तीनों प्रारूपों के लिए अलग-अलग टीम, कोच और कैप्टन रखने की बात हो रही है। कई देश की टीमों ने तो ऐसा किया भी है। इस बात का समर्थन भारत के कई दिग्गजों ने भी किया है तो वहीं अब इस बारे में बड़ा बयान भारत के पूर्व स्टार स्पिनर हरभजन सिंह ने भी दिया है।

 'कोच के रूप में आशीष नेहरा बेस्ट रहेंगे'

'कोच के रूप में आशीष नेहरा बेस्ट रहेंगे'

पीटीआई के मुताबिक हरभजन सिंंह ऊर्फ भज्जी ने कहा कि 'मुझे लगता है कि क्रिकेट के सबसे छोटे फार्मेंट के कोच के रूप में आशीष नेहरा बेस्ट रहेंगे क्योंकि वो ऑल-फॉर्मेट इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ से बेहतर T20 को जानते हैं। भज्जी ने कहा कि' मेरे हिसाब से टी20 के बतौर कोच नेहरा बढ़िया विकल्प हो सकते हैं, मैंने और द्रविड़ ने साथ में बहुत क्रिकेट खेली है, वो ज्ञान का अनुपम भंडार है लेकिन T20 थोड़ा टफ फार्मेट है और इसे वो ही बेहतर समझ सकता है, जिसने हाल ही में इसे खेला है इसलिए मुझे लगता है कि टी20 के कोच के लिए आशीष बेहतर च्वाइस है।'

'टी 20 को t20 की तरह खेलना होगा'

'टी 20 को t20 की तरह खेलना होगा'

Terbinator के नाम से मशहूर हरभजन सिंह ने कहा कि 'मैं यह नहीं कह रहा हूं कि राहुल को टी20 से हटाओ बल्कि मुझे लगता है कि आशीष और राहुल साथ में मिलकर साल 2024 विश्व कप के लिए बढ़िया काम कर सकते हैं।'

'प्रारंभ के 6 ओवर बहुत खास होते हैं'

उन्होंने कहा कि 'टी 20 में प्रारंभ के 6 ओवर बहुत खास होते हैं, ऐसे में उस पर काफी वर्कआउट करने की जरूरत है, हमें इसको लेकर थोड़ा अपना माइंड बदलने की जरूरत है, अगर आप मैच की शुरुआत में रन नहीं बनाते हैं तो टीम पर प्रेशर आ जाता है, इस बारे में विस्तार से सोचने की जरूरत है, टी 20 को t20 की तरह खेलना होगा ना कि वनडे की तरह, हमें इंग्लैंड से सीखना चाहिए जिसने दो बार विश्वकप जीते हैं।'

Recommended Video

IND vs BAN: Ravindra Jadeja Team India से बाहर, इन्हें मिली जगह | वनइंडिया हिंदी *Cricket
IPL का खिताब जीतने वाले पहले भारतीय कोच

IPL का खिताब जीतने वाले पहले भारतीय कोच

आपको बता दें कि राहुल द्रविड़ ने साल 2013 में अपना आखिरी टी20 मैच खेला था जबकि नेहरा ने अपना अंतिम टी20 मैच साल 2017 में खेला था। इसके बाद उन्होंने टीम को कोचिंग देना शुरू किया। वो आईपीएल की नई नवेली टीम गुजरात टाइटन्स के कोच बने और उसे विजेता बनाने में अहम रोल निभाया था और वो आईपीएल का खिताब जीतने वाले पहले भारतीय कोच भी हैं।

19 साल में हुई नेहरा की 12 सर्जरी

19 साल में हुई नेहरा की 12 सर्जरी

19 साल देश के लिए क्रिकेट खेलने वाले नेहरा की 12 सर्जरी हो चुकी है। इसलिए उनके करियर खेल के साथ-साथ चोट की वजह से भी काफी चर्चित रहा है। मालूम हो कि दिल्ली के रहने वाले नेहरा ने भारत के लिए 17 टेस्ट, 120 वनडे और 27 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 44‌ विकेट, वनडे 157 और टी20 इंटरनेशनल में 34 विकेट लिए हैं।


मां के कलेजे के टुकड़े हैं ये क्रिकेटर्स, कहलाते हैं 'Mumma's Boy'

Comments
English summary
Rahul Dravid has knowledge but Ashish Nehra is brilliant so he should become T20 coach said Harbhajan Singh talk to PTI.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X