क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वनडे में अपनी जगह लेने आएगा ये खिलाड़ी, गावस्कर ने जारी की अय्यर और राहुल के लिए बड़ी चेतावनी

Google Oneindia News
Sunil Gavaskar warns Shreyas Iyer, KL Rahul

भारतीय क्रिकेट टीम को फोकस इस समय अगले घर पर होने वाले वनडे वर्ल्ड कप पर टिका हुआ है। रोहित शर्मा एंड कंपनी के पास आजमाने के लिए कई विकल्पों की भरमार है और टीम मैनेजमेंट अपनी सही प्लेइंग इलेवन को अभी से ढूंढना शुरू कर चुका है ताकि विश्व कप तक आते-आते टीम एक शेप ले और आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म करने वाली एक दमदार टीम तैयार हो सके। इसी बीच भारत के दिग्गज सुनील गावस्कर ने श्रेयस अय्यर और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों के लिए बड़ी चेतावनी जारी की है।

 स्टार खिलाड़ी की संभावित वापसी

स्टार खिलाड़ी की संभावित वापसी

गावस्कर का मानना कि एक स्टार खिलाड़ी की संभावित वापसी के बाद अय्यर और राहुल के सामने चुनौती पेश होनी तय है। ये दमदार खिलाड़ी इन दोनों बल्लेबाजों के वर्ल्ड कप में जाने के चांस को भी प्रभावित कर सकता है। भारत के मध्यक्रम में इस समय ऋषभ पंत, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, अय्यर, राहुल जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं। अय्यर हालांकि राहुल से बड़े दावेदार के तौर पर दिखते हैं लेकिन राहुल के पास अनुभव है और वे कीपिंग भी कर सकते हैं। अय्यर ने साल 2022 में 15 मैचों में पांच अर्धशतक और एक शतक लगाकर 58 के औसत के साथ 639 रन बनाए हैं जबकि राहुल ने 8 मैचों में 229 ही रन बनाए हैं।

हार्दिक पांड्या की जगह पक्की है

हार्दिक पांड्या की जगह पक्की है

सोनी स्पोर्ट्स पर बात करते हुए गावस्कर ने कहा कि राहुल और अय्यर को एक दूसरे से कंपटीशन मिलना बढ़िया बात है जो दोनों को फायदा देगा। इस दौरान उन्होंने हार्दिक पांड्या की संभावित वापसी पर भी बात की। गावस्कर ने कहा, राहुल हर मैच में स्कोर करना चाहेंगे क्योंकि वहां पर अय्यर मौजूद हैं। दोनों ही बेहतरीन फील्डर हैं, राहुल का कीपर होना एक बड़ी बात है। अय्यर भी गेंदबाजी कर सकते हैं। तो नंबर 5 और 6 के लिए ऐसा कंपटीशन होना बढ़िया बात है। और ये नहीं भूलना चाहिए कि हार्दिक पांड्या की जगह पक्की है और वे वनडे में आज नहीं तो कल आ जाएंगे।

हार्दिक फिलहाल टी20 में काफी सक्रिय रहे हैं

हार्दिक फिलहाल टी20 में काफी सक्रिय रहे हैं

हार्दिक ने इस साल केवल तीन ही वनडे मुकाबले खेले हैं। इंग्लैंड के खिलाफ खेले मैचों में उन्होंने दो पारियों में एक अर्धशतक के साथ 100 रन बनाए और 6 विकेट भी लिए। हार्दिक ने 66 वनडे मैचों में 33.8 की औसत के साथ 1386 रन बनाए हैं। एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं लेकिन गेंदबाजी में 63 विकेट लेकर बढ़िया योगदान दिया है। हार्दिक फिलहाल टी20 में काफी सक्रिय रहे हैं जहां उन्होंने 81 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं।

क्रिकेट का एक और सुपरस्टार कर सकता है वो काम जो बेन स्टोक्स ने किया, अंग्रेज दिग्गज ने लिया नामक्रिकेट का एक और सुपरस्टार कर सकता है वो काम जो बेन स्टोक्स ने किया, अंग्रेज दिग्गज ने लिया नाम

Comments
English summary
Sunil Gavaskar warns Shreyas Iyer, KL Rahul as Hardik Pandya may comeback soon in ODI squad
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X