क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

विराट कोहली द्वारा भारत की टेस्ट कप्तानी छोड़ने पर सौरव गांगुली ने दिया ये रिएक्शन

Google Oneindia News

नई दिल्लीः सौरव गांगुली और विराट कोहली के बीच क्या चल रहा है यह किसी को नहीं पता। हो सकता है चीजें बिल्कुल सामान्य हों लेकिन पिछले पांच महीनों ने घटनाक्रम की ऐसी कड़ियां जोड़ी हैं जिनको बांधकर जो ढांचा बनता है वह कोहली और गांगुली की हंसती हुए तस्वीर तो बयां नहीं करता। कह नहीं सकते मामला पर्दे के पीछे क्या है लेकिन कुछ ही महीनों के अंदर कोई क्रिकेटर कप्तानी छोड़ने का सिलसिला सा बना देता है तो उससे यही संकेत मिलता है कि कुछ गड़बड़ चल रही होगी।

बोर्ड के साथ अनबन का नतीजा है कोहली का इस्तीफा?

बोर्ड के साथ अनबन का नतीजा है कोहली का इस्तीफा?

हो सकता है विराट कोहली अब रवि शास्त्री और सपोर्ट स्टॉफ के जाने के बाद भारतीट टीम में अलग-थलग कोने में डाल दिए हों। वह कप्तान पद की गरिमा से और खिलवाड़ ना करना चाहते हों, इसलिए यह इस्तीफा आया है। इस इस्तीफे से ठीक पहले भारत को दक्षिण अफ्रीका में करारी हार का सामना करना पड़ा था। हो सकता है कोहली के इस्तीफे का संबंध इस हार से ना होकर बोर्ड के साथ चल रही उनकी अनकही अनदेखी अनबन से जुड़ा हो। मामला सम्मान और अहम का हो।

धोनी ने अंगूठे की चोट के बाद लिया था हैरतअंगेज फैसला, उसी अंदाज में खुद भी कप्तानी छोड़ गए विराटधोनी ने अंगूठे की चोट के बाद लिया था हैरतअंगेज फैसला, उसी अंदाज में खुद भी कप्तानी छोड़ गए विराट

Recommended Video

Virat Kohli: Anushka Sharma shared a heart-warming massage on insta for Kohli | वनइंडिया हिंदी

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का रिएक्शन

मामला जो भी हो भारतीय क्रिकेट में जब आप टॉप पर होते हो तब आप प्रोफेशनल कहलाते हो। कोहली ने पेशेवर अंदाज में इस्तीफा दिया और बीसीसीआई ने पेशेवर अंदाज में स्वीकार करके विराट को बधाई भी दी और तारीफ भी की।

एक ऐसी ही तारीफ बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी की है जिन्होंने ट्विटर पर कहा कि, विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने हर फॉर्मेट में तेजी से तरक्की की....उनका फैसला व्यक्तिगत है और बीसीसीआई इसका सम्मान करता है....वह इस टीम द्वारा भविष्य में नई ऊंचाईयां छूने के दौरान भी एक सदस्य रहेंगे। एक महान खिलाड़ी. वेल डन.

कोहली और गांगुली हाल में एकताल नहीं हैं-

कोहली और गांगुली हाल में एकताल नहीं हैं-

कोहली ने जब टी20 कमान छोड़ी थी तब गांगुली ने दावा किया था कि उन्होंने पर्सनल लेवल पर भी विराट को कप्तानी ना छोड़ने के लिए मनाने की कोशिश की लेकिन बात नहीं मानी गई। इसके जवाब में विराट ने कहा था कि उनसे किसी ने भी टी20 कप्तानी छोड़ने को लेकर अनुरोध ही नहीं किया बल्कि बहुत खुशी से यह फैसला स्वीकार किया गया।

कोहली की जगह रोहित शर्मा को सफेद गेंद फॉर्मेट का कप्तान बनाया गया है। रोहित खुद भी विराट कोहली के मौजूदा फैसले से हैरान हैं और उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस हैरानी को लेकर एक पोस्ट भी की है।

Comments
English summary
Sourav Ganguly reacts on Virat Kohli decision of quitting Test captaincy
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X