क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जहां दिग्गज गोलमोल हो जाते हैं वहां शुभमन गिल ने मारा 'स्ट्रेट ड्राइव', सचिन-कोहली में एक को चुना

सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली में कोई एक चुनने पर अच्छे-अच्छे दिग्गजों के पसीने छूट जाते हैं लेकिन भारत के अगले सुपरस्टार शुभमन गिल के पास इसका सीधा जवाब था।

Google Oneindia News

Shubman Gill, Sachin Tendulkar, Virat Kohli

शुभमन गिल इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं। वे करियर के जिस दौर से गुजर रहे हैं वहां लोग उनको सुनना चाहेंगे। वे जो भी बोलेंगे उस बात का वजन बढ़ेगा। गिल ऐसे-वैसे बल्लेबाज नहीं लगते बल्कि बहुत लंबी रेस के घोड़े लगते हैं। शुभमन के पास क्लास है जो आधुनिक क्रिकेट के 360 डिग्री शॉट के फेर में फंसकर कहीं खो गई थी। ऐसे बल्लेबाज वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में भविष्य के महान खिलाड़ी बन सकते हैं। मंगलवार को इस बल्लेबाज ने अपना चौथा शतक वनडे शतक लगाया और कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर सिर्फ 26.1 ओवर में 212 रन की साझेदारी की।

शुभमन गिल ने मारा 'स्ट्रेट ड्राइव'

शुभमन गिल ने मारा 'स्ट्रेट ड्राइव'

इस प्रदर्शन के दम पर भारत को जीत मिली क्योंकि मेजबान टीम ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम में न्यूजीलैंड को 90 रन से हरा दिया। न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत पक्की करने के बाद गिल से एक पेचीदा सवाल पूछा गया। ये सवाल आसान नहीं था क्योंकि इसका जवाब क्रिकेट के बड़े दिग्गज भी नहीं दे पाए हैं। सवाल है सचिन और विराट में आप किसे चुनेंगे? मंगलवार को स्टार स्पोर्ट्स पर प्रसारित एक वीडियो इंटरव्यू में गिल से सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली में से किसी एक को चुनने के लिए कहा गया। खास बात ये है कि 23 साल के बल्लेबाज ने इसका सीधा जवाब भी दिया।

सचिन की जगह कोहली को चुना

सचिन की जगह कोहली को चुना

ओपनर ने विराट कोहली को चुना। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि विराट भाई क्योंकि ... सचिन सर ही वह कारण हैं जिससे मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया क्योंकि मेरे पिताजी उनके बहुत बड़े फैन थे। जब उन्होंने संन्यास लिया तब मैं क्रिकेट को समझने के लिए बहुत छोटा था। जब तक मैं क्रिकेट को थोड़ा और समझने लगा तो मैंने विराट भाई से बहुत कुछ सीखा तो मैं उनको चुनूंगा।"

निजी स्कोर को नहीं देखते

निजी स्कोर को नहीं देखते

प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए गिल से जब उनके प्रदर्शन के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "पूरी सीरीज में प्रदर्शन करना अच्छा लगता है। दोहरे शतक के बाद मेरा नजरिया नहीं बदला। यह शुरुआत करने और यदि संभव हो तो हर खेल को बदलने के बारे में है।"

गिल ने बताया कि वे अपने निजी स्कोर को नहीं देखते। स्थिति और परिस्थितियों के अनुसार खेलने की कोशिश करते हैं। गिल ने आगे कहा कि, हमारे गेंदबाजों ने अच्छा काम किया और इस विकेट पर वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की क्योंकि एक समय ऐसा लग रहा था कि मैच किसी भी तरफ जा सकता है।

Recommended Video

IND vs NZ: Team India ODI में बनी दुनिया की No 1 Team, White Ball Format में दबदबा | वनइंडिया हिंदी

छक्कों ने रिकॉर्ड बनाया, शतकों ने कमाल किया, ये शुभमन गिल का आगाज है, रोहित का 'हिटमैन' अंदाज हैछक्कों ने रिकॉर्ड बनाया, शतकों ने कमाल किया, ये शुभमन गिल का आगाज है, रोहित का 'हिटमैन' अंदाज है

Comments
English summary
Shubman Gill picks Virat Kohli over Sachin Tendulkar and here is the reason behind this
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X