क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

विराट कोहली से कप्तानी छुड़वाई गई है, उनके खिलाफ कई लोग थे- शोएब अख्तर ने किया दावा

Google Oneindia News

नई दिल्लीः पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का कहना है कि विराट कोहली ने कप्तानी खुद नहीं छोड़ी बल्कि उनको ऐसा करने के लिए मजबूर किया गया है। पिछले पांच महीने में कोहली ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से कप्तानी छोड़ दी है। टी20 और टेस्ट क्रिकेट में कमान छोड़ने की घोषणा उन्होंने खुद की और वनडे में उनसे यह कहते हुए कप्तानी ले ली गई की चयनकर्ता सफेद गेंद फॉर्मेट में एक ही कप्तान चाहते हैं। जब एएनआई की ओर से शोएब अख्तर से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने साफ कहा कि कोहली ने कप्तानी छोड़ी नहीं बल्कि उनसे छुड़वाई गई है।

Recommended Video

Virat Kohli Captaincy Controversy: Shoaib Akhtar बोले- कोहली से छुड़वाई गई कप्तानी | वनइंडिया हिंदी
कोहली को कड़वाहट भूलकर बैटिंग पर फोकस करना होगा- अख्तर

कोहली को कड़वाहट भूलकर बैटिंग पर फोकस करना होगा- अख्तर

शोएब अख्तर इस समय लीजेंड लीग क्रिकेट में खेल रहे हैं। इस प्रतियोगिता के लिए ओमान में मौजूद शोएब का कहना है कि कोहली इस समय से भी वापसी कर लेंगे। हालांकि शोएब का मानना है कि कोहली के साथ जो भी हुआ उसकी टाइमिंग गलत थी। कोहली को अब दिखाना होगा कि वह क्या चीज हैं। कोहली को चीजों को भूलना होगा और लोगों को माफ करके आगे बढ़ना होगा। उनको कड़वाहट को भूलकर केवल बैटिंग पर ध्यान देना होगा। उनको टीम के साथ जाना होगा और वे एक महान खिलाड़ी हैं। जब वे फॉर्म में नहीं होते तो बॉटम हैंड से बहुत ज्यादा खेलते हैं और यहीं वे कई बार फंस भी जाते हैं।

 IND vs SA 3rd ODI: क्लीन स्वीप से बचने के लिए आज उतरेगा भारत IND vs SA 3rd ODI: क्लीन स्वीप से बचने के लिए आज उतरेगा भारत

कोहली के खिलाफ पूरी लॉबी सक्रिय थी - शोएब अख्तर

कोहली के खिलाफ पूरी लॉबी सक्रिय थी - शोएब अख्तर

इसके अलावा शोएब ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत में यह भी बताया कि कोहली के खिलाफ पूरी लॉबी सक्रिय थी जिसके चलते उनको कप्तानी से हाथ धोना पड़ा। अख्तर ने कहा कि कोहली को खुद की महानता को समझना होगा क्योंकि वे अभी भी इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 और शतक लगाने के काबिलियत रखते हैं।

शोएब कहते हैं कि, मैं दुबई था और जानता था कि टी20 वर्ल्ड कप हारने की स्थिति में कोहली की हालत ठीक नहीं होगी, उनके लिए मुश्किलें होंगी। उनके खिलाफ लॉबी थी और लोग उनके खिलाफ थी, इसी वजह से उन्होंने कप्तानी छोड़ दी है।

'अभी 50 शतक और बना सकते हैं विराट कोहली'

'अभी 50 शतक और बना सकते हैं विराट कोहली'

शोएब आगे कहते हैं, "अनुष्का (कोहली की पत्नी) बहुत अच्छी महिला हैं और विराट एक महान व्यक्ति हैं। उन्हें बस बहादुर होने की जरूरत है और किसी चीज से डरने की जरूरत नहीं है। पूरा देश उससे प्यार करता है, बस यह उसके लिए परीक्षा की घड़ी है और उसे इससे मजबूती से बाहर आने की जरूरत है।"

अख्तर कहते हैं अगर कोहली इस समय केवल अपने क्रिकेट पर फोकस करें तो आने वाले 5-6 महीनों में वे कप्तानी छोड़कर खुश ही होंगे। उनका खेल बदल चुका होगा और वे सोचेंगे कि मैं अब 120 शतक बना सकता हूं। उनको 50 और शतक अभी निकल सकते हैं क्योंकि उनके अंदर इस समय एक गुस्सा है लेकिन वह उनकी बैटिंग में झलकना चाहिए, लोगों पर नहीं।

कोहली के लिए मुश्किल समय से तुरंत उभरने की चुनौती-

फिलहाल कप्तानी का भार छोड़ने के बाद भी कोहली अपनी बैटिंग में वो बात नहीं दिखा पाए हैं क्योंकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में उन्होंने 51 रनों की पारी खेली लेकिन दूसरे वनडे में जीरों पर चलते बने।

कोहली और बोर्ड के बीच में इस समय ऐसी चीजें चल रही हैं कि मानों ये दोनों एक दूसरे के कट्टर दुश्मन बन चुके हों। कोहली ने सरेआम गांगुली की इज्जत उछालने में जरा भी हिचकिचाहट नहीं दिखाई थी और रिपोर्ट के मुताबिक गांगुली ने विराट को कारण बताओ नोटिस भेजने का मन बना लिया था पर बाद में उन्होंने कहा कि यह सब बातें गलत हैं, ऐसा कोई नोटिस भेजने का मन नहीं था। फिलहाल देखना होगा कि यहां से विराट कोहली एक बल्लेबाज के तौर पर अपना कितना विकास करेंगे या फिर इसी दौर में एक खिलाड़ी के तौर पर भी समाप्त हो जाएंगे।

Comments
English summary
Shoaib Akhtar says Virat Kohli was forced to quit captaincy as there are people against him
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X