क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Team India की बढ़ी परेशानी, आयरलैंड के खिलाफ चोटिल हुए ऋतुराज गायकवाड़

पहले मैच में टारगेट का पीछे करने उतरी भारत की ओर ईशान किशन के साथ ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की जगह दीपक हुड्डा मैदान पर आए।

Google Oneindia News

नई दिल्ली: भारत और आयरलैंड के बीच रविवार से दो मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो गया है। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला डबलिन के मैदान पर खेला गया, जिसे हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीतकर अपने नाम किया। पहले मैच में टारगेट का पीछे करने उतरी भारत की ओर ईशान किशन के साथ ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की जगह दीपक हुड्डा मैदान पर आए। हुड्डा को देखकर यह अंदाजा लगाया कि टीम मैनेजमेंट बाकी खिलाड़ियों को आजमाना चाहता है, इसलिए ऋतु की जगह उन्हें ओपनिंग के लिए भेजा गया।

ये भी पढ़ें- T20I में ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान बने हार्दिक, धोनी-कोहली और रोहित सब फेलये भी पढ़ें- T20I में ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान बने हार्दिक, धोनी-कोहली और रोहित सब फेल

चोटिल हुए गायकवाड़

चोटिल हुए गायकवाड़

आयरलैंड के खिलाफ मिली जीत के बाद भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने पोस्ट मैच सेरेमनी में बताया कि ऋतुराज गायकवाड़ चोटिल है। पांड्या ने कहा, गायकवाड़ की पिंडली में चोट लगी है। हम थोड़ा रिस्क लेकर उसे बैटिंग करने भेज सकते थे, लेकिन मुझे यह ठीक नहीं लगा। मेरे लिए खिलाड़ी का स्वास्थ्य ज्यादा महत्वपूर्ण है। इसलिए हमने ज्यादा बदलाव नहीं किए। सभी का बैटिंग ऑर्डर पहले से तय था। हम बस एक स्थान ऊपर आते गए। यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण था कि ऋतु को ज्यादा जोखिम में नहीं डाला जाए और उसके साथ हम रिस्क ना लें।"

अगले मैच को लेकर कोई अपटेड नहीं

अगले मैच को लेकर कोई अपटेड नहीं

हालांकि, हार्दिक ने अगले मैच को लेकर ऋतुराज गायकवाड़ की फिटनेस पर कोई बयान नहीं दिया। अगर गायकवाड़ अगले मैच से पहले फिट नहीं हो पाते हैं, तो ये टीम इंडिया के लिए वाकई में चिंता का बड़ा विषय होगा। इंग्लैंड दौरे पर मौजूद भारतीय टीम पहले ही फुलटाइम कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद मुश्किल में हैं। साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले केएल राहुल भी ग्रोइंग इंजरी के चलते इंग्लैंड दौरे से बाहर हो चुके हैं। भारत और आयरलैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला मंगलवार, 28 जून को खेला जाएगा।

अभी तक कुछ खास नहीं कर सके गायकवाड़

अभी तक कुछ खास नहीं कर सके गायकवाड़

IPL में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए रनों की बारिश करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ ने अभी तक टीम इंडिया के लिए ज्यादा प्रभावी प्रदर्शन नहीं किया है। इस साल श्रीलंका के खिलाफ 25 वर्षीय युवा ओपनर को इंटरनेशनल टी20 डेब्यू का मौका मिला था। अभी तक खेले 9 T20I मैचों में गायकवाड़ ने 16.88 की औसत से कुल 135 रन बनाए हैं। 8 पारियों में उनके बल्ले से केवल 1 अर्धशतक देखने को मिला है।

Comments
English summary
Ruturaj Gaikwad had a niggle in his calf in the first T20
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X