क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

2007 में T20 WC जीतने वाले स्टार खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, धोनी के हमेशा रहे करीब

रॉबिन उथप्पा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 14 सितंबर: रॉबिन उथप्पा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि अपने देश और अपने राज्य कर्नाटक को रिप्रजेंट करना मेरे लिए सम्मान की बात थी। लेकिन हर अच्छी चीज का अंत जरूर होता है। इसलिए अभार के साथ मैंने फैसला लिया है कि मैं भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेता हूं।

गांगुली-जय शाह की नहीं जाएगी कुर्सी, SC ने कूलिंग ऑफ पीरियड से जुड़े संशोधन को मंजूरी दी; जानें इसके बारे मेंगांगुली-जय शाह की नहीं जाएगी कुर्सी, SC ने कूलिंग ऑफ पीरियड से जुड़े संशोधन को मंजूरी दी; जानें इसके बारे में

हर अच्छी चीज का अंत होता है

हर अच्छी चीज का अंत होता है

सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा नोट शेयर करते हुए उथप्पा ने अपना अनुभव शेयर किया, साथ ही कई लोगों के प्रति आभार भी जताया। अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा- प्रोफेशनल क्रिकेट को शुरू किए 20 साल हो चुके हैं। सम्मान की बात है कि मुझे अपने देश और राज्य का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला। यह एक शानदार सफर था जिसमें कई उतार चढ़ाव थे। लेकिन हर अच्छी चीज का अंत जरूर होता है, इसलिए मैंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया है। अब मैं अपना समय अपने परिवार के साथ बिताऊंगा और जीवन के एक नए पड़ाव की शुरुआत करूंगा।

सभी का आभार जताया

सभी का आभार जताया

उन्होंने कहा, इस मौके पर मैं बीसीसीआई अध्यक्ष, सचिव और अन्य अधिकारियों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने मेरे पूरे क्रिकेट करियर के दौरान मेरा सपोर्ट किया और मुझे प्रोत्साहित किया। इसके अलावा मैं कर्नाटक क्रिकेट स्टेट एसोसिएशन, सौराष्ट क्रिकेट एसोसिएशन और केरल क्रिकेट एसोसिएशन का धन्यवाद करना चाहता हूं। इसके साथ ही मैं आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस, आरसीबी, पुणे वॉरियर्स और राजस्थान रॉयल्स को धन्यवाद कहना चाहूंगा। कोलकाता नाइटराइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स का मैं विशेष आभारी हूं।

आईपीएल में बनाए 4952 रन

आईपीएल में बनाए 4952 रन

उथप्पा ने अपने करियर में 46 वनडे मैच खेले। इस दौरान 42 पारियों में उन्होंने 25.94 की औसत और 90.59 के स्ट्राइक रेट से 934 रन बनाए। एकदिवसीय में उथप्पा ने 6 अर्धशतक लगाए। 13 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में उन्होंने 24.90 की औसत और 118.00 के स्ट्राइक रेट से 249 रन बनाए। क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में उथप्पा ने 1 अर्धशतक लगाया है। टी20 विश्वकप 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने बॉल आउट किया था। उन्होंने आईपीएल में कुल 205 मैच खेले। इस दौरान 27.51 की औसत और 130 के स्ट्राइक रेट से उन्होंने 4952 रन बनाए। इस दौरान रॉबिन ने 27 अर्धशतक लगाए।

Comments
English summary
Robin Uthappa has retired from all forms of cricket
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X