क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'ना DRS है, ना स्पीडगन, पिच की जगह बना दी सड़क', यूजर बोले- पाकिस्तान के लिए चंदा इकठ्ठा करो

पाकिस्तान की टीम के लिए इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट मैच का पहला दिन भूलने लायक साबित हुआ जहां उनको DRS, Speed Gun में कुछ शुरुआती तकनीकी समस्या झेलनी पड़ी और दिन के अंत में पाटा विकेट सबसे बड़ी विलेन साबित हुई।

Google Oneindia News

पाकिस्तान और इंग्लैंड (Pakistan vs England) के बीच रावलपिंडी के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच चल रहा है जहां पर अंग्रेजों ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी है। इंग्लैंड ने साढ़े छह से ऊपर के रन रेट के साथ पहले दिन ही 500 का आंकड़ा पार कर लिया और उसके चार बल्लेबाज शतक लगाने में कामयाब रहे हैं जिसमें जैक क्रॉली ने 122 रन की पारी खेली। बैन डकेट ने 105 रन बनाए। ऑलिपॉप भी शतक लगा चुके और दिन के अंत तक हैरी ब्रूक भी 81 गेदों पर 101 रन बनाकर मौजूद थे। इस मैच से पहले इंग्लैंड के कुछ 14 खिलाड़ियों को एक वायरस से संक्रमित बताया जा रहा था तो माना जा रहा था कि यह मैच प्रभावित हो सकता है लेकिन मैच अपने हिसाब से शुरू हुआ और बेन स्टोक्स एंड कंपनी ने कमाल करके दिखा दिया। (Photo Courtesy- ICC Twitter)

इंग्लैंड के लिए जरूर ऐतिहासिक बन गया ये मैच

इंग्लैंड के लिए जरूर ऐतिहासिक बन गया ये मैच

ये 17 साल बाद इंग्लैंड का पाकिस्तान में पहला टेस्ट मुकाबला था तो उत्साह जोरों पर था और इसको ऐतिहासिक टेस्ट मैच बताने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई। हालांकि ना तो गेंदबाजी में और ना ही तकनीकी स्तर पर चीजें पीसीबी चीफ रमीज राजा के अनुसार हुई क्योंकि मुकाबले में तकनीकी खराबी के चलते डीआरएस सिस्टम और स्पीड गन काम नहीं कर रही थी जिसके चलते कुछ करीबी अपीलें पाकिस्तानी गेंदबाजों के पक्ष में नहीं गई। ये मैच मैच के शुरुआती ओवरों में हो रहा था। फिर अंग्रेजों के तूफानी तेवरों ने कोढ़ में खाज वाली स्थिति पैदा कर दी।

 रमीज राजा की बैंड बजाई गई

रमीज राजा की बैंड बजाई गई

जाहिर है इतना सब होने के बाद ट्विटर पर रमीज राजा की बैंड बजाई गई। एक यूजर कहते हैं कि इंग्लैंड का नेशनल एंथम खिलाड़ियों के इस जगह पर पहुंचने से पहले ही शुरू हो गया। इसी को पाकिस्तान कहते हैं। एक और युद्ध कहते हैं, क्या ऐतिहासिक श्रंखला है नाइ स्पीडोमीटर है ना डीआरएस है। हाईवे की जो रोड है वह रेत से भरी हुई है और उसी को पिच बता दिया है। इतना ही नहीं, मेहमान यहां पर 1 दिन पहले ही बीमार हो गए।

अन्य कमेंट को जिस तरह से रहे-

आखिर पाकिस्तान में इतनी खराब पिचे क्यों होती है? इतनी पाटा विकेट है कि अंग्रेज ओपनर वनडे की तरह से खेल रहे हैं। इससे तो बेहतर है कि आप टर्निंग विकेट बना देते क्योंकि 150 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार वाले गेंदबाज भी यहां स्पिनरों की तरह पिट रहे हैं।

'नासिर हुसैन ने कहा है कि यह पिच नहीं बल्कि एक सड़क है।'

'आपके पास इंग्लैंड का दौरा इतने सालों बाद आया है। कितनी हाइप थी और यह पिच एकदम सड़क की तरह से है। पाकिस्तान क्रिकेट आपको इस तरह के तेज गेंदबाजों के साथ ऐसी पिच नहीं बनानी चाहिए। यह बहुत ही खराब है।'

 क्या बकवास पिच है भाई? जीतना नहीं है पाकिस्तान को?

क्या बकवास पिच है भाई? जीतना नहीं है पाकिस्तान को?

'पाकिस्तान और इंग्लैंड का टेस्ट मैच खेला जा रहा है जहां पर ना डीआरएस है पिच पर भी कुछ नहीं हो रहा है।'

'हा हा हा, रावलपिंडी में यह हाईवे कितना पाटा है'

'यह क्या बकवास पिच है भाई? जीतना नहीं है पाकिस्तान को? जरूरी तो नहीं है कि जो टीम आई है उसको खुश करने के लिए बकवास पिच बनाओ। ना कोई डीआरएस का सिस्टम है। यह सब करना है तो कोई झूठ हाइप मत किया करो।'

'पाकिस्तान और इंग्लैंड के टेस्ट मैच में तकनीकी समस्या के चलते डीआरएस नहीं है।'

'यहां कोई डीआरएस नहीं है। कृपया कोई पाकिस्तान क्रिकेट के लिए चंदा इकट्ठा करो ताकि वह ऐतिहासिक श्रंखला में इस तकनीक का खर्चा उठा सके।'

'इस सीरीज से पहले इतनी खराब चीजें शुरू हो गई हैं। एक वायरस आ गया है। कोई डीआरएस नहीं है। इंग्लैंड के दल ने पाकिस्तान के खाने पर भरोसा भी नहीं जताया है और वह शेफ खुद लेकर आए हैं।'

बांग्लादेश को लगा झटका, भारत के खिलाफ पहले ODI से 21 साल का स्टार गेंदबाज हुआ बाहरबांग्लादेश को लगा झटका, भारत के खिलाफ पहले ODI से 21 साल का स्टार गेंदबाज हुआ बाहर

Comments
English summary
Pakistan vs England Test: PCB gets lots of criticism for poor pitch, no DRS and speed gun
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X