
IND vs NZ: क्या पूरी तरह से फिट नहीं हैं ऋषभ पंत, ड्रेसिंग रूम में मेडिकल ट्रीटमेंट लेते हुए आए नजर
New Zealand vs India, 3rd ODI Rishabh Pant: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे वनडे मैच में ऋषभ पंत के बल्ले से बड़े रनों की उम्मीद थी। पंत मैदान पर ऐसे समय पर आए थे, जब भारत ने अपने दो अहम विकेट खो दिए थे। शुभमन गिल और शिखर धवन के आउट होने के बाद ऋषभ पंत के कंधों पर काफी कुछ निर्भर था। लेकिन एक बार फिर वह खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे।

पंत ने बनाए महज 10 रन
इस मुकाबले में ऋषभ पंत ने सिर्फ 10 रन बनाए। डैरिल मिचेल की बेहद ही साधारण गेंद पर जोरदार शॉट लगाने की कोशिश में वह कैच आउट हो गए। पंत के खेलने का अंदाज ऐसा ही है। लेकिन अब उनकी ऐसी बल्लेबाजी टीम के लिए मुश्किलें बढ़ाने का काम कर रही है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि पंत ने अहम मौके पर इस तरह अपना विकेट गंवाया है। इससे पहले भी कई बार वह इस तरह की गलती करते रहे हैं।

ड्रेसिंग रूम में मेडिकल ट्रीटमेंट लेते हुए आए नजर
आउट होकर ड्रेसिंग रूम में जाने के बाद पंत की एक तस्वीर सामने आई है। पहली पारी के दौरान ऋषभ पंत को ड्रेसिंग रूम में मेडिकल ट्रीटमेंट लेते हुए देखा गया। हालांकि, वह दूसरी पारी में मैदान पर कीपिंग करने उतरे। लिहाजा ऐसा माना जा सकता है कि वह किसी गंभीर चोट के शिकार नहीं हैं। ऋषभ पंत का बल्ला काफी समय से खामोश रहा है। अबव उनके टीम में होने पर कई दिग्गज भी सवाल उठा रहे हैं।

पंत ने खुद के बचाव में कह डाली बड़ी बात
तीसरे वनडे मुकाबले से पहले ऋषभ पंत ने हर्षा भोगले के साथ बातचीत की। उन्होंने अपने खराब फॉर्म पर कहा कि वो अभी सिर्फ 24 साल के हैं और वो किसी से तुलना में विश्वास नहीं करते हैं। पंत के मुताबिक अगर तुलना ही करनी है तो जब उनकी उम्र 32 साल की हो जाये तो कर सकते हैं। पंत ने बताया कि वह टी-20 और वनडे में ओपनिंग करना चाहते हैं। जबकि टेस्ट में नंबर 4 और 5 पर बल्लेबाजी करते रहना चाहेंगे।