क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मैदान पर लाैटेंगे मोहम्मद कैफ और स्टुअर्ट बिन्नी, इस टीम में हुए शामिल

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ और स्टुअर्ट बिन्नी इस महीने फिर से मैदान पर खेलते नजर आएंगे। कैफ और स्टुअर्ट बिन्नी लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) में टीम इंडिया महाराज में शामिल हो गए हैं। एलएलसी की शुरूआत 20 जनवरी, 2022 से ओमान के मस्कट में होने वाली है, जहां कई पूर्व क्रिकेटर खेलते हुए नजर आएंगे। लीग में तीन टीमें शामिल होंगी, जिनमें से एक इंडिया महाराज है।

यह भी पढ़ें- जानिए काैन है 'हिमाचली छोरी' रेणुका, महिला वर्ल्ड कप में मचाएगी धमाल

शास्त्री को दोनों से बड़ी उम्मीद

शास्त्री को दोनों से बड़ी उम्मीद

भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री लीग के कमिश्नर हैं । उन्होंने एक आधिकारिक बयान के माध्यम से कैफ और बिन्नी के बारे में जानकारी दी। उन्होंने जानकारी दी कि इन दोनों खिलाड़ियों ने भारतीय क्रिकेट में बहुत योगदान दिया और इस आगामी टूर्नामेंट में भी उनसे वैसा ही प्रदर्शन देखने की संभावना है। शास्त्री ने आगे बताया कि वह लीग में अन्य पूर्व क्रिकेटरों के साथ उन्हें देखने के लिए उत्सुक हैं। शास्त्री ने कहा, "मोहम्मद कैफ और स्टुअर्ट बिन्नी का भारतीय क्रिकेट में बहुत बड़ा योगदान है और इसी तरह मुझे लगता है कि लीग में अच्छी तरह से खेलने के लिए उनकी भी बहुत बड़ी भूमिका होगी। मैं उन्हें लीजेंड्स लीग क्रिकेट खेलते हुए देखने के लिए उत्सुक हूं।''

लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सीईओ रमन रहेजा ने भी कैफ और बिन्नी से उम्मीद लगाई है। रहेजा ने कहा, "हम टीम इंडिया महाराजा टीम में मोहम्मद कैफ और स्टुअर्ट बिन्नी को शामिल करने के लिए उत्साहित हैं। उनका अनुभव काम आएगा। मुझे यकीन है कि वे अच्छा माहाैल बना देंगे।"

यहां देख सकेंगे LIVE मैच

यहां देख सकेंगे LIVE मैच

द लीजेंड्स लीग क्रिकेट एक ऐसा टूर्नामेंट है जिसमें भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और अन्य क्रिकेटिंग देशों से रिटायर खिलाड़ी खेलते हैं। लीग में भारतीय टीम के अलावा एशिया लायंस और दुनिया के अन्य देशों के क्रिकेटरों की टीम होगी। लीजेंड्स लीग क्रिकेट ने हाल ही में सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (एसपीएन) को आधिकारिक प्रसारक के रूप में शामिल किया है। सभी मैचों का सीधा प्रसारण सोनी टेन 1 और टेन 3 पर उपलब्ध होगा। इस टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर होगी।

ऐसी है इंडिया महाराज की टीम

ऐसी है इंडिया महाराज की टीम

भारत के पूर्व दिग्गज वीरेंद्र सहवाग और हाल ही में सेवानिवृत्त क्रिकेटर हरभजन सिंह भी लीग में शामिल हुए हैं। इसके अलावा इस प्रतियोगिता में इरफान पठान और युसूफ पठान भी हिस्सा लेंगे। टूर्नामेंट में एस बद्रीनाथ, हेमंग बदानी, नमन ओझा, प्रज्ञान ओझा, वेणुगोपाल राव, संजय बांगर, नयन मोंगिया और अमित भंडारी भी भाग लेंगे। ये सभी खिलाड़ी इंडिया महाराज के लिए खेलेंगे।

टूर्नामेंट में दूसरी टीम एशिया लायंस है, जिसमें पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाड़ी नजर आएंगे। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी इसमें शामिल हैं।। श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या भी टीम में होंगे। साथ ही पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी, कामरान अकमल, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, अजहर महमूद, मिस्बाह-उल-हक, मोहम्मद यूसुफ और उमर गुल टीम में होंगे। श्रीलंका से टीम में मुथैया मुरलीधरन, रोमेश कालुवितरण, तिलकरत्ने दिलशान, चामिंडा वास और उपुल थरंगा शामिल होंगे। अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर स्टानिकजई भी एशिया टीम में होंगे। लीग में शामिल होने वाली तीसरी टीम की घोषणा अभी नहीं की गई है। तीसरी टीम में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों के शामिल होने की उम्मीद है।

Comments
English summary
Mohammad Kaif and Stuart Binny have joined the team India Maharajas in the Legends League Cricket
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X