क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अजहरुद्दीन ने बताया अपने जमाने के उस खिलाड़ी का नाम जिसको वो आज IPL में खेलते देखना चाहते

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 23 जनवरी: आईपीएल जब शुरू हुआ तब महान खिलाड़ियों की एक पीढ़ी बीत चुकी थी जिन्होंने क्रिकेट के मैदान पर गेंद और बल्ले से राज किया। आज भी यह खेल उस तरह की प्रतिभाओं को मैदान पर फिर से वापस देखने के लिए तरस रहा है। क्रिकेट को सबसे ज्यादा नुकसान तेज गेंदबाज और ऑलराउंडरों की कमी का हुआ है। ऐसा लगता है क्रिकेट ने अपने सबसे महान तेज गेंदबाज और ऑलराउंडर बहुत पहले देख लिए हैं और अब इतना ज्यादा क्रिकेट हो रहा है कि कोई बहुत महान खिलाड़ी आ भी जाए तो वो वर्कलोड मैनेजमेंट में उलझकर रह जाता है। आईपीएल से पहले एक अच्छे खिलाड़ी भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन भी थे।

अजहर आज आईपीएल में किसको खेलते देखना चाहते?

अजहर आज आईपीएल में किसको खेलते देखना चाहते?

अजहर को कलाई का जादूगर कहा जाता था और उन्होंने भारतीय क्रिकेट के कुछ महानतम खिलाड़ियों में एक के साथ काफी मैच खेले हैं। ऐसे में वह खिलाड़ी कौन होगा जिसको अजहर आज आईपीएल में खेलते देखना चाहते? पूर्व कप्तान ने इस सवाल का जवाब कपिल देव के रूप में दिया है। कपिल देव दुनिया के दिग्गज और भारत के महानतम ऑलराउंडर थे। ऐसा खिलाड़ी भारत में दोबारा नहीं हुआ है। मोहम्मद अजहरुद्दीन कपिल देव को आईपीएल में खेलते देखना चाहते।

गौतम गंभीर ने टीम इंडिया को लगाई लताड़, बोले- क्रिकेट प्रतिष्ठा के दम पर नहीं खेला जातागौतम गंभीर ने टीम इंडिया को लगाई लताड़, बोले- क्रिकेट प्रतिष्ठा के दम पर नहीं खेला जाता

अजहरुद्दीन ने लिया कपिल देव का नाम-

कपिल और अजहर ने 1990 के दशक में काफी अहम भूमिका निभाई थी। अजहर तो इस पूरे दशक में छाए रहे और पिछले 80 के दशक की शुरुआत में वर्ल्ड कप जीता ही चुके थे।

कपिल देव के नाम 9 हजार इंटरनेशनल रन और 687 विकेट हैं। भारत के लिए कपिल का करियर सुपर रहा। 1983 विश्व कप में खेली गई उनकी 175 रनों की पारी की बातें आज भी की जाती हैं और वह भारतीय क्रिकेट इतिहास में खेली गई सबसे महान पारियों में एक के तौर पर याद की जाती है। कपिल निश्चित तौर पर बाकी खिलाड़ियों से अलग ही लीग में थे और आज की पीढ़ी के लिए वह एक ऑलराउंडर के तौर पर उदाहरण हैं।

एक बेमिसाल ऑलराउंडर कपिल देव-

एक बेमिसाल ऑलराउंडर कपिल देव-

दरअसल कपिल देव की बात तब चली जब अजहर ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस से पेशकश की कि वे सवाल का एक सिलसिला शुरू करें जिसका जवाब देने की कोशिश की जाएगी। तब एक यूजर ने अजहर से सवाल किया था कि पुराने जमाने के किस एक खिलाड़ी को अजहर आईपीएल में खेलते देखना चाहेंगे। तो अजहर का जवाब था- कपिल देव. क्योंकि उनमें ऑलराउंड क्षमताएं हैं।

यह भी कोई छुपी बात नहीं है कि आईपीएल फ्रेंचाइंजी सबसे ज्यादा ऑलराउंडरों को ही ढूंढती है क्योंकि टी20 फॉर्मेट है ही ऐसा जहां पर हरफनमौला खिलाड़ी खेल को अलग ही संतुलन देता है।

मौजूदा समय में बेन स्टोक्स को बेस्ट ऑलराउंडर माना जाता है

मौजूदा समय में बेन स्टोक्स को बेस्ट ऑलराउंडर माना जाता है

मौजूदा समय में बेन स्टोक्स को बेस्ट ऑलराउंडर माना जाता है लेकिन वह भी कपिल देव के आसपास नहीं ठहरते। स्टोक्स के नखरे और चोटें इतनी हैं कि वे आईपीएल जैसी लीग में कभी भी हॉट प्रॉपर्टी नहीं रहे। अब भी बहुत कम आसार हैं कि स्टोक्स आईपीएल 2022 में खेलेंगे इसलिए लखनऊ की टीम ने स्टोईनिस पर दांव लगाया है।

अगर हम मोहम्मद अजहरूद्दीन की बात करें तो उन्होंने अपने करियर में बैटिंग ही की जिनमें 99 टेस्ट मैच और 334 वनडे मुकाबले खेले जहां पर उन्होंने 29 सेंचुरी और 79 अर्धशतक लगाए हैं।

Comments
English summary
Mohammad Azharuddin picks Kapil Dev from past whom he would have loved to watch in IPL
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X