क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

WPL के लिए गुजरात जॉयंट्स की मेंटॉर बनी मिताली राज, अडानी ग्रुप ने ट्वीट कर दी जानकारी

मिताली राज को अडानी ग्रुप की गुजरात जॉयंट्स टीम का मेंटॉर घोषित किया गया है। मिताली राज महिला आईपीएल में अब नई भूमिका में नजर आएंगी।

Google Oneindia News
Mithali Raj

महिला आईपीएल के पहले सीजन के लिए पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज संन्यास का फैसला वापस नहीं लेंगी। जी हां, अभी तक कयास लगाए जा रहे थे कि मिताली राज महिला आईपीएल के पहले सीजन के लिए संन्यास वापस ले सकती हैं, लेकिन शनिवार को उन्हें अडानी ग्रुप की टीम गुजरात जॉयंट्स फ्रेंचाइजी का मेंटॉर और सलाहकार नियुक्त कर दिया गया। खुद मिताली राज ने इस जिम्मेदारी के मिलने पर खुशी जाहिर की है। मिताली ने ट्वीट कर इस फैसले पर सहमति जताई है।

अडानी ग्रुप ने ट्वीट कर दी जानकारी

आपको बता दें कि मिताली राज को मिली इस भूमिका की जानकारी अडानी ग्रुप ने ट्विटर पर दी है। अडानी ग्रुप के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा गया है कि प्रणव अडानी ने मिताली राज की फ्रेंचाइजी के साथ एक नई भूमिका के बारे में घोषणा की है। ट्वीट में कहा गया है कि पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज को महिला प्रीमियर लीग के लिए मेंटॉर और सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है, हम इस साझेदारी की कुछ बेहतरीन पारियां देखने की उम्मीद कर रहे हैं।

मिताली ने किया अडानी का धन्यवाद

अडानी ग्रुप के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए मिताली राज ने कहा है कि महिला प्रीमियर लीग वीमेंस क्रिकेट के लिए एक बहुत बड़ा गेम चेंजर साबित होगी और अडानी ग्रुप की ओर से इस अवसर को प्रदान करने के लिए धन्यवाद। मिताली राज ने कहा कि मैं गुजरात जायंट्स के साथ अपनी नई पारी को शुरू करने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।

मिताली के नाम हैं सबसे ज्यादा वनडे और टी20 रन

आपको बता दें कि मिताली राज हाल के दिनों में महिला प्रीमियर लीग की सबसे बड़ी पैरोकार रही हैं। महिला प्रीमियर लीग के ऐलान के बाद से ही यह अटकलें लगाई जा रही थी कि मिताली राज संन्यास का फैसला वापस लेंगी और मैदान पर वापसी करेंगी। मिताली ने पिछले साल जून में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। 23 साल के क्रिकेट करियर में मिताली ने कई रिकॉर्ड और उपलब्धियां अपने नाम की हैं। महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा वनडे और टी20 रन मिताली के ही नाम हैं। मिताली ने भारत के लिए 232 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 50.68 की औसत से 7805 रन बनाए हैं। इसके अलावा मिताली ने 89 टी20 मैचों में 2364 रन बनाए हैं।

महिला IPL के पहले एडिशन में खेलती हुईं नजर आ सकती हैं मिताली राज, संन्यास का फैसला लेंगी वापसमहिला IPL के पहले एडिशन में खेलती हुईं नजर आ सकती हैं मिताली राज, संन्यास का फैसला लेंगी वापस

Comments
English summary
Mithali Raj appoint Gujarat Giants mentor and advisor for WPL 2023
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X