क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लीजेंड लीग में हो गई है शुरुआत, अब इंटरनेशनल टी20 में भी अपनी जगह बनाए ये 'गेमचेंजर' नियम

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 17 सितंबर: भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना है कि T20 फॉर्मेट में 'सुपर सब' (Super Sub) का नियम गेमचेंजर साबित हो सकता है। इस नियम की शुरुआत लीजेंड लीग क्रिकेट में हो चुकी है जिसका पहला मुकाबला इंडियन महाराजा और वर्ल्ड जायंट्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया। इस मुकाबले में इंडियन महाराजा ने जीत दर्ज करने में कामयाबी हासिल की। इस नियम में एक सुपर सब्सटिट्यूट होता है जो दोनों टीमों के लिए उपलब्ध रहता है और इसको मैच की किसी भी पारी में 10 ओवर पूरे करने के बाद इस्तेमाल कर सकते हैं।

Recommended Video

IM vs WG: Yusuf Pathan और Tanmay Srivastava की पारी से Team India की जीत, | वनइंडिया हिंदी *Cricket
यह नियम गेमचेंजर साबित हो सकता है

यह नियम गेमचेंजर साबित हो सकता है

हालांकि टीमों को इन सुपर सब प्लेयर की घोषणा मैच शुरू होने से पहले करनी होती है। रवि शास्त्री लीजेंड क्रिकेट लीग के मैच कमिश्नर है और उनको लगता है कि यह नियम गेमचेंजर साबित हो सकता है। रवि शास्त्री का मानना है कि खेल हर साल के साथ तरक्की कर रहे हैं और यह नियम इंटरनेशनल क्रिकेट में भी इस्तेमाल हो सकता है। भारत के पूर्व ऑलराउंडर ने कोलकाता में शुक्रवार को बात करते हुए कहा, मैं क्रिकेट को हर समय विकसित हुए देख रहा हूं। कौन जानता है कि ऐसा नियम कल इंटरनेशनल लेवल पर भी लागू हो जाए।

आईपीएल या बिग बैश लीग में भी आप ऐसा कर सकते हो

आईपीएल या बिग बैश लीग में भी आप ऐसा कर सकते हो

इसमें कोई हैरानी की बात नहीं होनी चाहिए क्योंकि ये ऐसा फॉर्मेट है जो और विकसित हो सकता है। खासकर इस तरह के टूर्नामेंट में, जहां आपको किसी खास नियम से बंधने की जरूरत नहीं है। आप अपने खुद के नियम ऐसी प्रतियोगिताओं में बना सकते हो यहां तक कि आईपीएल या बिग बैश लीग में भी आप ऐसा कर सकते हो। अगर आप कुछ प्रयोग करना चाहते हो या कुछ नया ट्राई करना चाहते हो तो ऐसी लीग, ऐसे टूर्नामेंट्स इसके लिए उपयुक्त जगह है।

90 महान हस्तियां फिर से मैदान में

90 महान हस्तियां फिर से मैदान में

लीजेंड क्रिकेट लीग की लीग स्टेज 17 सितंबर से शुरू हो रही है और यह प्रतियोगिता अक्टूबर के पहले सप्ताह तक चलेगी। इसमें गुजरात जायंट्स, इंडियन कैपिटल्स, मणिपाल टाइगर और भीलवाड़ा किंग जैसी टीमें लीग स्टेज में मुकाबला करते हुए दिखाई देंगी। इस दौरान छह अलग-अलग जगहों पर 16 मुकाबले खेले जाएंगे जहां क्रिकेट की 90 महान हस्तियां फिर से मैदान में दिखाई देंगी। इससे टूर्नामेंट में अपने रोल के बारे में बात करते हुए रवि शास्त्री ने कहा कि यह गजब का अवसर है।

लीजेंड लीग क्रिकेट के फायदे-

लीजेंड लीग क्रिकेट के फायदे-

शास्त्री का कहना है कि, इस तरह की चीजों से आप खुद को फिट रखने के लिए मोटिवेट हो सकते हैं और कुछ अलग चीजें कर सकते हैं। मैं हमेशा खेल की बेहतरी के लिए काम करने का उत्सुक जाता हूं और मैं इसके लिए तैयार हूं कि खेल को दुनिया के अलग-अलग भागों में पहचान मिले और उसका प्रमोशन हो। रवि शास्त्री कहते हैं कि, इस लीग में मेरी जॉब यह है कि लीग का क्रिकेट भाग अच्छे से चलता रहे। आपको ऐसा करने में काफी गौरव की गौरव महसूस होता है। वर्क एथिक्स काफी मजबूत होना चाहिए।

खिलाड़ी यहां छुट्टियां मनाने नहीं आए हैं

खिलाड़ी यहां छुट्टियां मनाने नहीं आए हैं

ऐसे मुकाबलों में साफ-सुथरे खेल की बड़ी जरूरत होती है इसलिए आपके पास एंटी करप्शन यूनिट भी है। यह कोई प्रदर्शनी मैच नहीं है। यह प्रॉपर गाइडेंस में मुकाबले खेले जा रहे हैं। जैसे आप इंटरनेशनल मैच खेलते हैं। जब आप यह सब चीजें करते हैं तो खिलाड़ी भी इसको गंभीरता से लेना शुरू कर देते हैं। वे जानते हैं कि वे यहां छुट्टियां मनाने नहीं आए हैं। वे जानते हैं लोग उनको दुनिया भर से देख रहे हैं। ऐसे में उनके लिए जरूरी है कि वह लीग को एंजॉय करें और अपने आपको एक्सप्रेस भी करें।

एक होगा अंदर, एक जाएगा बाहर, BCCI के नए नियम से T20 क्रिकेट में आएगी नई बहारएक होगा अंदर, एक जाएगा बाहर, BCCI के नए नियम से T20 क्रिकेट में आएगी नई बहार

Comments
English summary
Legend League introduce Super Sub rule, Ravi Shastri says it could be gamechanger
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X