क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

KL Rahul ने जीता फैंस का दिल, दूसरे मैच में जीत के बाद भी नेट्स पर घंटों बहाया पसीना

जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) का बल्ले से फ्लॉप शो देखने को मिला।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 21 अगस्त: जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) का बल्ले से फ्लॉप शो देखने को मिला। वह 5 गेंदों में केवल 1 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। आईपीएल-15 के बाद केएल राहुल पहली बार मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे थे और फैंस को भी एशिया कप से पहले उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने सभी को निराश किया। हालांकि दूसरे वनडे में मिली जीत के बाद ऐसा कुछ देखने को मिला, जिससे राहुल ने एक बार फिर से सभी का दिल जीत लिया।

Recommended Video

IND vs ZIM: कप्तान KL Rahul ने किया निराश, 6 मिनट भी नहीं कर पाए बल्लेबाजी | वनइंडिया हिंदी*Cricket

IPL के शेर इंटरनेशनल में ढेर, 87 दिन बाद बैटिंग करने आए केएल राहुल 1 रन बनाकर हुए आउटIPL के शेर इंटरनेशनल में ढेर, 87 दिन बाद बैटिंग करने आए केएल राहुल 1 रन बनाकर हुए आउट

राहुल ने नहीं मानी हार

राहुल ने नहीं मानी हार

दरअसल, दूसरे मैच में 5 विकेट से मिली जीत के बाद केएल राहुल सीधे नेट्स पर पहुंचे ओर घंटों बल्लेबाजी का अभ्यास किया। मैच के बाद नेट्स पर पसीना बहाते हुए राहुल की कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। वाकई में भरतीय खिलाड़ी का जज्बा ये साफ दर्शाता है कि उन्होंने हार नहीं मानी है और एशिया कप की चुनौतियों के लिए भी वो तैयार हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मैच में राहुल जरूर आगामी टूर्नामेंट से पहले बड़ी पारी खेलना चाहेंगे।

ढाई महीने बाद हुई वापसी

ढाई महीने बाद हुई वापसी

27 वर्षीय केएल राहुल लगभग ढाई महीनों के बाद प्रोफेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। आईपीएल-15 के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज से पहले वह ग्रोइंग इंजरी का शिकार हो गए थे। इसके बाद जर्मनी में उनकी सफल सर्जरी हुई। सर्जरी के बाद राहुल बेंगलुरु में स्थिति नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में ट्रेनिंग कर रहे थे और वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भी उनको टीम का हिस्सा बनाया गया था, लेकिन कोरोना संक्रमित होने के बाद वह इस सीरीज से भी बाहर हो गए।

ओपन ना करने पर उठे थे सवाल

ओपन ना करने पर उठे थे सवाल

जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले वनडे मैच में केएल राहुल ओपन करने के लिए नहीं आए थे और उन्होंने बैटिंग ऑर्डर में खुद को नंबर 4 पर रखा था। इसके बाद क्रिकेट के कई जानकारों ने उनके ऊपर सवालियां निशान भी खड़े किए थे। सभी का ऐसा कहना था कि एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट को देखते हुए राहुल को ओपन करना चाहिए था, ताकि उनको बल्लेबाजी का कुछ समय मिल सके। हालांकि ऐसा देखने को नहीं मिला। पहले मुकाबले में नंबर 4 पर भी केएल की बल्लेबाजी नहीं आई क्योंकि भारत ने पूरे 10 विकेट से मुकाबला जीत लिया।

28 को पाक से होगा सामना

28 को पाक से होगा सामना

एशिया कप में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत रविवार 28 अगस्त को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से करेगी। ये हाईवोल्टेज मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। केएल राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ अभी तक सिर्फ एक T20I मैच खेला है, जिसमें भी वो केवल 3 रन बनाकर आउट हो गए थे। इस बार वह जरूर अपने बल्ले से रनों की बारिश करने के लिए बेकरार होंगे।

Comments
English summary
KL Rahul doing batting practice after second odi against Zimbabwe
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X