क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IPL 2023 Auction: रिकी पोंटिंग ने बताया कैमरुन ग्रीन के लिए कौन सी फ्रेंचाइजी खोलेगी अपनी तिजोरी

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 2023 में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरुन ग्रीन के लिए आईपीएल फ्रेंचाइजी अपनी तिजोरियों के ताले खोल सकती है। इस बार मिनी ऑक्शन होने जा रहा है।

Google Oneindia News

कैमरुन ग्रीन ऐसे खिलाड़ी हैं जिनको लेने के लिए आईपीएल की होने वाली नीलामी में एक बिडिंग वॉर देखने को मिल सकता है। ऑस्ट्रेलिया के इस ऑलराउंडर के पास टी20 क्रिकेट को देने के लिए कुछ जरूरी चीजें मौजूद हैं। फिलहाल वे गेंद और बल्ले से योगदान कर पा रहे हैं। ऑलराउंडरों में आजकल एक जैसा प्रदर्शन लंबे समय तक खींचने की आदत खत्म होती जा रही है इसलिए जिसका जब सिक्का चल रहा है तब-तब उसकी तूती बोल रही है। फिलहाल ग्रीन का समय भी ऐसा चल रहा है, खासकर बैटिंग में वे काफी निर्मम रहे हैं।

कौन-कौन टीम खरीदना चाहेंगी?

कौन-कौन टीम खरीदना चाहेंगी?

अब सवाल यह है कि आईपीएल में उनको कौन-कौन टीम खरीदना चाहेंगी? इसका इशारा खुद उनके हमवतन और दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने दिया है क्योंकि उन्होंने सार्वजनिक किया है कि ग्रीन को लेने के लिए फ्रेंचाइजी अपनी तिजोरी को खोलने में हिचकिचाएगी नहीं। पोंटिंग ने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच पर्थ टेस्ट के पहले दिन यह बात की। डीसी कोच ने ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड से बातचीत के दौरान ये जानने चाहा कि ग्रीन आईपीएल के लिए उपलब्ध रहेंगे या नहीं।

FIFA World Cup: पुरुषों के वर्ल्ड कप में पहली महिला रेफरी बनेंगी फ्रांस की स्टेफनी फ्रापार्टFIFA World Cup: पुरुषों के वर्ल्ड कप में पहली महिला रेफरी बनेंगी फ्रांस की स्टेफनी फ्रापार्ट

डीसी ने चार खिलाड़ियों को रिलीज करके पर्स में कुछ पैसा जमा कर लिया है

डीसी ने चार खिलाड़ियों को रिलीज करके पर्स में कुछ पैसा जमा कर लिया है

पोंटिंग ने मैकडॉनल्ड से कहा, "मैं वास्तव में कैम ग्रीन के बारे में आपके साथ बातचीत करने में दिलचस्पी रखता हूं क्योंकि मैंने इस साल दिल्ली कैपिटल्स का काफी पैसा फ्री किया है।" दरअसल डीसी ने चार खिलाड़ियों को रिलीज करके पर्स में कुछ पैसा जमा कर लिया है। फ्रेंचाइजी के पास खर्च करने केलिए 19.45 करोड़ रुपए की रकम मौजूद है।

ऑस्ट्रेलिया के भारत के टी20 दौरे पर शानदार थे ग्रीन

ऑस्ट्रेलिया के भारत के टी20 दौरे पर शानदार थे ग्रीन

बता दें ग्रीन सीजन 2023 की नीलामी में अपना नाम दर्ज कराया है और उन्हें उम्मीद है कि टूर्नामेंट के प्रदर्शन से उन्हें भविष्य में एक बेहतर टी20 खिलाड़ी बनने में मदद मिलेगी। ग्रीन ने इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के भारत के टी20 दौरे के दौरान तीन मैचों में दो अर्द्धशतक बनाए, जिसमें 19 गेंदों पर शानदार अर्धशतक शामिल था।

दिल्ली कैपिटल्स ऋषभ पंत के नेतृत्व में खेल रही है और टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स से अमन खान के बदले में शार्दुल ठाकुर को ट्रेड किया है।

Comments
English summary
IPL 2023 Auction: Delhi Capitals might go for big amount for Cameron Green, says Ricky Ponting
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X