क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोहली के विवादित आउट की गूंज बहुत दूर तक पहुंची, आइसलैंड क्रिकेट ने BCCI को किया ट्रोल

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 10 अप्रैल: आरसीबी और मुंबई इंडियंस के मैच में एक फैसला मैच के परिमाण से भी ज्यादा सुर्खिया बटोर रहा है। मामला विराट कोहली और उनके रिएक्शन से जुड़ा है इसलिए हाईप्रोफाइल बन गया है। यह अंपायरिंग की गंभीर खामियों को भी उजागर करता है। विराट कोहली तब 48 रन बनाकर खेल रहे थे। डेवाल्ड ब्रेविस की गेंद लेग स्पिन होने की जगह पर सीधी निकल गई। मैदानी अंपायर ने आउट करार दिया तो बात तीसरे अंपायर के पास गई।

क्रिकेट के नियमों को फिर खंगालना पड़ा-

क्रिकेट के नियमों को फिर खंगालना पड़ा-

टीवी में देखने के बाद पता चला कि गेंद ने पैड और बल्ले दोनों को एक साथ छुआ था। कोहली निश्चिंत थे कि उनको नॉट आउट दिया जाएगा पर फैसला बल्लेबाज के खिलाफ गया।

इसके बाद विराट कोहली हैरानी में पवेलियन वापस लौटे। उनको फैसले पर विश्वास नहीं हो रहा था। कोहली की हैरानी ने क्रिकेट के नियमों को जानने के लिए फिर से दिलचस्पी दे दी। खेल के नियमों की किताबों में खंगाला गया तो पता चला कि जब गेंद पैड और बल्ले पर एक साथ टकराएगी तो माना जाएगा कि गेंद ने बल्ले को ही पहले छुआ है और बल्लेबाज को नॉट आउट करार दिया।

पृथ्वी शॉ की आतिशी, वार्नर की वापसी, ठाकुर का कैमियो, दिल्ली ने बनाया सीजन का सर्वोच्च स्कोरपृथ्वी शॉ की आतिशी, वार्नर की वापसी, ठाकुर का कैमियो, दिल्ली ने बनाया सीजन का सर्वोच्च स्कोर

आइसलैंड क्रिकेट ने ली चुटकी-

आइसलैंड क्रिकेट ने ली चुटकी-

आरसीबी ने अभी सोशल मीडिया पोस्ट पर भी नियम को लेकर स्पष्टता जाहिर कर दी है। अब दूर-दराज से आइसलैंड क्रिकेट ने भी बीसीसीआई पर चुटकी ली है।

आइसलैंड क्रिकेट ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर की। यहां पर लिखा गया था- मैदानी अंपायरों के लिए यह जज करना आसान नहीं है कि गेंद ने पहले पैड को हुआ या फिर बल्ले को। लेकिन हर टीवी अंपायर को सही फैसला लेने की स्थिति में होना चाहिए क्योंकि उनके पास अल्ट्राएज जैसी तकनीक है और उनको रिप्ले के स्लो मोशन का फायदा मिलता है।

'हमारे पास प्रशिक्षित किए हुए अंपायर है'

'हमारे पास प्रशिक्षित किए हुए अंपायर है'

इसके बाद आइसलैंड क्रिकेट ने बीसीसीआई को टैग किया और कहा कि हमारे पास प्रशिक्षित किए हुए अंपायर है जो उड़ान भरकर वहां आने के लिए रेडी हैं।

मुकाबले की बात करें तो आरसीबी ने यह मैच जीत लिया था। अनुज रावत ने केवल 47 गेंदों पर 66 रनों की पारी खेली थी। बेंगलुरु 7 विकेट से जीत के साथ सीजन की तीसरी जीत दर्ज करने में कामयाब रहा। इससे पहले मुंबई की टीम ने सूर्यकुमार यादव के 37 गेंदों पर बनाए 68 रनों की बदौलत 151 रनों का स्कोर खड़ा किया था।

Comments
English summary
IPL 2022: Virat Kohli's controversial out reached far away as Iceland Cricket trolled BCCI
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X